Current Affairs – 22 March 2018 – Questions and Answers in Hindi
- Gk Section
- 0
- Posted on
22nd March 2018 – Current Affairs GK Questions and Answers Preparation in Hindi with Complete Information
22nd मार्च 2018 सामयिकी प्रश्न उत्तर – यहाँ हमने 22nd मार्च 2018 भारत और विदेश से सम्बंधित कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब हिंदी भाषा व् संछिप्त में प्रकाशित किए है | यहाँ अंकित किए गए सभी करंट अफेयर्स प्रश्न 22nd मार्च 2018 के मुख्य समाचारों से लिए गए है जिन्हें हमने प्रश्न व् उत्तर के साथ अंकित किए है| सभी प्रश्न व् उत्तर आने वाली सरकारी व निजी नोकरी व परीक्षाओं (SSC, BANK, Railway, Clerk, PO, UPSC Exam) के लिए आपके लिए महत्वपूर्ण व् सहायक होंगे.
प्रश्न 1. भारत ने किस सुपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है?
क. ब्रह्मोस
ख. अग्नि
ख. पृथिवी
घ. अग्नि-2
संछिप्त में जरूर पढ़े: ताकतवर सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रहमोस का आज राजस्थान के पोखरण टेस्ट रेंज में 8:42 बजे सुबह सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया गया. भारत में निर्मित दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक मिसाइल 'ब्रह्मोस' का गुरुवार को राजस्थान के पोखरण में एक बार फिर सफल परीक्षण किया गया। यह परीक्षण राजस्थान के पोखरण फायरिंग रेज में हुआ.
प्रश्न 2. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन कंपनी ने डीजल की होम डिलिवरी सर्विस की शुरुआत किस शहर से की है?
क. दिल्ली
ख. गोवा
ग. पुणे
घ. केरल
संछिप्त में जरूर पढ़े: देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी आईओसी (इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन) ने अब घर-घर जाकर फ्री में डीजल की डिलिवरी करेगी. IOC चेयरमैन संजीव सिंह ने बताया कि कंपनी ने डीजल की होम डिलिवरी सर्विस की शुरुआत पुणे से की है. कंपनी का लक्ष्य जल्द इसे पूरे देश में लागू करना है.
प्रश्न 3. इनमे से किसने राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन को मंजूरी दी है?
क. राज्य सरकार
ख. रामनाथ कोविंद
ग. केन्द्रीय मंत्रिमंडल
ग. वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन
संछिप्त में जरूर पढ़े: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित आयुष्मान भारत-राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन (एबी-एनएचपीएम) लॉन्च करने की स्वीकृति प्रदान की. आयुष्मान मिशन के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को प्रति वर्ष पांच लाख रुपये का बीमा कवर दिया जायेगा. प्रस्तावित योजना के लक्षित लाभार्थी 10 करोड़ से अधिक परिवार होंगे.
प्रश्न 4. इनमे से किस सरकार ने चौथा बजट पेश किया है?
क. पंजाब सरकार
ख. दिल्ली सरकार
ग. राजस्थान सरकार
घ. केरल सरकार
संछिप्त में जरूर पढ़े: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने अपना चौथा बजट पेश कर दिया है। इस बार के बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन और पर्यावरण पर खास ध्यान दिया गया है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा में साल 2018-19 का बजट पेश किया
प्रश्न 5. ओवर चार्जिंग पर रोक के लिए ट्रेनों में कौन सी मशीनें लगाने का फैसला किया है?
क. ईवीऍम
ख. गीवीएस
ग. पीओएस
घ. टीकेएल
संछिप्त में जरूर पढ़े: रेलवे ने अब ट्रेनों में खाने के सामान पर ओवर चार्जिंग रोकने के लिए पॉइंट ऑफ सेल (POS) बिलिंग मशीनें लगाने का फैसला किया है। ट्रेनों में खाना सप्लाई करने वाले वेंडर के लिए यह जरूरी हो जाएगा कि वह POS से ही बिल दे. फिलहाल रेलवे की ओर से आईआरसीटीसी ने कर्नाटक एक्सप्रेस में यह मशीन लगा दी है और जल्द ही 26 और ट्रेनों में ऐसी 100 मशीनें दी जाएंगी.
प्रश्न 6. टीबी के मामले में रिपोर्ट नहीं करने पर डॉक्टरों को कितने साल तक की सज़ा हो सकती है
क. 2 साल
ख. 5 साल
ग. 3 साल
घ. 1 साल
संछिप्त में जरूर पढ़े: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर बताया है कि सरकार को तपेदिक (टीबी) के मामलों की जानकारी नहीं देने पर चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मचारियों और फार्मासिस्टों को सजा हो सकती है. वर्ष 2012 में ही टीबी को सूचनात्मक रोग घोषित किया गया था. इसके तहत टीबी के मरीज की सूचना नोडल अधिकारी और स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता के साथ साझा करना जरूरी है.
प्रश्न 7. इनमे से किस देश में दुनिया के आखिरी मेल सफ़ेद गेंडा (White rhinoceros) की मृत्यु हो गयी है?
क. अमेरिका
ख. जापान
ग. केन्या
घ. भारत
प्रश्न 8. इनमे से किस देश के राष्ट्रपति ने हाल ही में इस्तीफा दिया है?
क. अमेरिका
ख. रूस
ग. इंडोनेशिया
घ. पेरू
संछिप्त में जरूर पढ़े: मतों की खरीद-फरोख्त के आरोपों से जूझ रहे पेरू के राष्ट्रपति पेद्रो पाब्लो कुजेन्स्की ने हाल ही में कांग्रेस को अपना इस्तीफा सौंप दिया. पेरू के 79 वर्षीय वॉल स्ट्रीट बैंकर कुजेन्स्की का अगले महीने एक क्षेत्रीय सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने का कार्यक्रम था.
प्रश्न 9. राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (RUSA) योजना को किस वर्ष तक जारी रखने की मंजूरी दी गयी है?
क. 2030
ख. 2025
ग. 2022
घ. 2020
संछिप्त में जरूर पढ़े: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) को मार्च 2020 तक जारी रखने को मंजूरी प्रदान की. मंत्रिमंडल ने रूसा को एक अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2020 तक के लिए मंजूरी दी है.
प्रश्न 10. यूजीसी ने कितने उच्च शिक्षण संस्थानों को स्वायत्तता दी है?
क. 50
ख. 70
ग. 90
घ. 60
संछिप्त में जरूर पढ़े: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने देशभर के 60 शैक्षणिक संस्थानों को स्वायत्तता प्रदान करने का फैसला लिया है. यूजीसी के तय मापदंडों को पूरी तरह से मानने और नैक की रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त करने के बाद यह फैसला लिया गया है.