कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में भारतीय खिलाडियो के नाम व जीते हुए मेडल की सूची | India at the 2018 Commonwealth Games

Here you will find complete medal tally of Indian Winners at the 2018 Commonwealth Games in Hindi


हाल ही ऑस्ट्रेलिया में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में भारतीय खिलाडियो का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है. भारतीय खिलाडियो ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में हुए सभी खेलो में भाग लिया और कई मेडल भी जीते है. भारत के कई दिग्गज खिलाडियो ने मेडल जीता है साथ ही कुछ नहीं खिलाडी उभरकर आये है जिन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और मेडल भी जीते है और भारत का नाम रोशन किया है. हमने यहाँ पर मेडल जीते हुए सभी भारतीय खिलाडियो के नाम व जीते हुए मेडल के सूची प्रकाशित की है.

एथलेटिक्स
खिलाडीइवेंटमेडल/ पदक
नीरज चोपड़ापुरुषों की डिस्कस थ्रोगोल्ड
सीमा पुनियामहिलाओं की डिस्कस थ्रोसिल्वर
नवजीत ढिल्लोंमहिलाओं की डिस्कस थ्रोब्रॉन्ज
बैडमिंटन
खिलाडीइवेंटमेडल/ पदक
सायना, सिंधु, श्रीकांत, प्रणय, रूथवीका, अश्विनी, सिक्की, सात्विक, प्रणव, चिरागमिश्रित टीमगोल्ड
साइना नेहवालमहिला एकलगोल्ड
पी.वी. सिंधुमहिला एकलसिल्वर
किदंबी श्रीकांतपुरुष एकलसिल्वर
सत्यविकास क्रमबद्धता / चिराग शेट्टीपुरुषों की डबल्ससिल्वर
बॉक्सिंग
खिलाडीइवेंटमेडल/ पदक
मैरी कॉममहिलाओं के 46-48 किग्रा वर्ग मेंगोल्ड
विकास कृष्णनपुरुषों के 75 किग्रा वर्ग मेंगोल्ड
गौरव सोलंकीपुरुषों के 52 किग्रा वर्ग मेंगोल्ड
सतीश कुमारपुरुषों के 91 किग्रा वर्ग मेंसिल्वर
अमित फंगलपुरुषों के 46-49 किग्रा वर्ग मेंसिल्वर
मनीष कौशिकपुरुषों के 60 किग्रा वर्ग मेंसिल्वर
नमन तंवरपुरुषों के 81 किग्रा वर्ग मेंब्रॉन्ज
मनोज कुमारपुरुषों के 69 किग्रा वर्ग मेंब्रॉन्ज
हुसामुद्दीन मुहम्मदपुरुषों के 91 किग्रा वर्ग मेंब्रॉन्ज
पैरा पावर लिफ्टिंग
खिलाडीइवेंटमेडल/ पदक
सचिन चौधरीपुरुषों के हैवीवेटब्रॉन्ज
शूटिंग/ निशानेबाजी
खिलाडीइवेंटमेडल/ पदक
अनीश भंवलापुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टलगोल्ड
मनु भकरमहिला 10 मीटर एयर पिस्टलगोल्ड
श्रेयासी सिंहमहिला डबल ट्रैपगोल्ड
जितू रायपुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टलगोल्ड
संजीव राजपूतपुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 स्थानगोल्ड
तेजस्विनी सावंतमहिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 स्थानगोल्ड
हीना सिद्धूमहिलाओं की 25 मीटर पिस्टलगोल्ड
मेहुली घोषमहिला 10 मीटर एयर राइफलसिल्वर
हीना सिद्धूमहिला 10 मीटर एयर पिस्टलसिल्वर
अंजुम मुदगिलमहिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 स्थानसिल्वर
तेजस्विनी सावंतमहिलाओं की 50 मीटर राइफल प्रोनसिल्वर
ओम मीदरवलपुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल / पुरुषों की 50 मीटर एयर पिस्टलब्रॉन्ज/ब्रॉन्ज
रवि कुमारपुरुषों की 50 मीटर पिस्टलब्रॉन्ज
अंकुर मित्तलपुरुषों की ट्रैप शूटिंगब्रॉन्ज
अपूर्वी चंदेलमहिला 10 मीटर एयर राइफलब्रॉन्ज
स्क्वाश
खिलाडीइवेंटमेडल/ पदक
दीपिका पल्लीकल / सौरव घोषालमिश्रित युगलसिल्वर
दीपिका पल्लीकल / जोशना चिनप्पामहिलाओं की डबल्ससिल्वर
टेबल टेनिस
खिलाडीइवेंटमेडल/ पदक
मनिका, मौमा , मधुरिका, पूजा, सुतिरतामहिला की टीमगोल्ड
साथियन, शरत, हरमीत, सनिल , अमलराजपुरुषों की टीमगोल्ड
मणिका बत्रामहिला एकलगोल्ड
अचंता शरथ कमल /पुरुषों की डबल्ससिल्वर
सतीन जीमहिलाओं की डबल्ससिल्वर
मणिका बत्रा / मौमा दासपुरुषों की डबल्सब्रॉन्ज
हरमीत देसाई / सानिल शेट्टीपुरुष एकलब्रॉन्ज
अचंता शरथ कमलमिश्रित युगलब्रॉन्ज
मणिका बत्रा / सथियान जी मिश्रित डबल ब्रॉन्ज
वेटलिफ्टिंग
खिलाडीइवेंटमेडल/ पदक
मीराबाई चानूमहिलाओं के 48 किग्रा वर्ग मेंगोल्ड
संजीता चानूमहिलाओं के 53 किग्रा वर्ग मेंगोल्ड
सतीश कुमार सिवलिंगमपुरुषों के 77 किग्रा वर्ग मेंगोल्ड
वेंकट रगुल रागलापुरुषों के 85 किग्रा वर्ग मेंगोल्ड
पूनम यादवमहिलाओं के 69 किग्रा वर्ग मेंगोल्ड
प्रदीप सिंहपुरुषों के 105 किग्रा वर्ग मेंसिल्वर
गुरुराजापुरुषों के 56 किग्रा वर्ग मेंसिल्वर
दीपक लाठरपुरुषों के 69 किग्रा वर्ग मेंब्रॉन्ज
विकास ठाकुरपुरुषों के 94 किग्रा वर्ग मेंब्रॉन्ज
कुश्ती
खिलाडीइवेंटमेडल/ पदक
सुशील कुमारपुरुषों के 74 किग्रा वर्ग मेंगोल्ड
राहुल अवेयरपुरुषों के 57 किग्रा वर्ग मेंगोल्ड
बजरंग पुनिअपुरुषों के 65 किग्रा वर्ग मेंगोल्ड
सुमितपुरुषों के 125 किग्रा वर्ग मेंगोल्ड
विनेश फोगाटमहिलाओं के 50 किग्रा वर्ग मेंगोल्ड
मौसम खत्रीपुरुषों के 97 किग्रा वर्ग मेंसिल्वर
बबीता फोगाटमहिलाओं के 53 किग्रा वर्ग मेंसिल्वर
पूजा ढांडामहिलाओं के 57 किग्रा वर्ग मेंसिल्वर
सोमवीरपुरुषों के 86 किग्रा वर्ग मेंब्रॉन्ज
साक्षी मलिकमहिलाओं के 62 किग्रा वर्ग मेंब्रॉन्ज
दिव्या काकरानमहिलाओं के 68 किग्रा वर्ग मेंब्रॉन्ज
किरणमहिलाओं के 76 किग्रा वर्ग मेंब्रॉन्ज
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *