आज का इतिहास – 1 जून 1962 को एडॉल्फ इचमान को इज़राइल में फांसी दी गई थी.
- Gk Section
- 0
- Posted on
आज का इतिहास यानी 1 जून की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ
आज का इतिहास – 1 जून को भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनायो के बारे में पढ़ा होगा जो 1 जून के इतिहास से संबधित हो, आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी १ जून को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं.
1 June Ka Itihas (1 June की ऐतिहासिक घटनाये)
- 1913 – ग्रीक-सर्बियाई संधि गठबंधन पर हस्ताक्षर किए गए थे.
- 1916 – लुई ब्रांडेस संयुक्त राज्य सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त पहला यहूदी बन गए थे.
- 1922 – रॉयल अल्स्टर कॉन्स्टबुलरी की स्थापना की गई थी.
- 1929 – अभिनेत्री नरगिस दत्त का जन्म हुआ था.
- 1929 – लैटिन अमेरिका के कम्युनिस्ट पार्टियों का पहला सम्मेलन ब्यूनस आयर्स में आयोजित किया गया था.
- 1939 – जर्मन फॉक-वुल्फ एफडब्ल्यू 190 लड़ाकू-बॉम्बर हवाई जहाज की पहली उड़ान थी.
- 1946 – द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान रोमानिया के आयन एंटोनसेकू, कंड्यूलेटर (नेता) को निष्पादित किया गया था.
- 1958 – चार्ल्स डी गॉल छह महीने तक फ्रांस का नेतृत्व करने के लिए सेवानिवृत्ति से बाहर आये थे.
- 1961 – कनाडाई बैंक ऑफ कॉमर्स और इंपीरियल बैंक ऑफ कनाडा ने विलय किया जो कनाडाई इतिहास में सबसे बड़ा बैंक विलय था.
- 1962 – एडॉल्फ इचमान को इज़राइल में फांसी दी गई थी.
- 1978 – पेटेंट सहयोग संधि के तहत पहले अंतरराष्ट्रीय अनुप्रयोग दायर किए गए थे.
- 1980 – केबल न्यूज नेटवर्क (सीएनएन) ने प्रसारण शुरू किया था.
- 1988 – इंटरमीडिएट-रेंज परमाणु बल संधि प्रभाव में आई थी.
- 1999 – अमेरिकन एयरलाइंस फ्लाइट 1420 लिटिल रॉक नेशनल एयरपोर्ट पर उतरते समय स्लाइड और क्रैश, डलास से लिटिल रॉक की उड़ान पर 11 लोगों की मौत हो गई थी.
- 2009 – एयर फ्रांस की उड़ान 447 ब्राजील के तट पर अटलांटिक महासागर में रियो डी जेनेरियो से पेरिस तक उड़ान भरती है सभी 228 यात्रियों और चालक दल की मौत हो गई थी.
- 2010 – नेहरू स्मारक संग्रहालय और पुस्तकालय के संस्थापक निदेशक एवं महात्मा गाँधी पर कई किताबें लिखने वाले इतिहासकार बाल राम नंदा का निधन हो गया था.
- 2010 – भारतीय सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद से सेवानिवृत हुए बालाकृष्णन को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.
- 2015 – चीन के हुबेई प्रांत में यांग्त्ज़ी नदी पर 458 लोगों को ले जाने वाला एक जहाज डूबने से 400 लोगों की मौत हो गई थी.
1 June Famous People Birth (1 June को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)
- 1938 – कवि एवं लेखक बलदेव वंशी का जन्म हुआ था.
- 1958 – भारत के प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ियों में से एक अशोक कुमार का जन्म हुआ था.
- 1975 – भारत की प्रसिद्ध भारोत्तोलक कर्णम मल्लेश्वरी का जन्म हुआ था.
- 1991 – भारतीय महिला क्रिकेटर राजेश्वरी गायकवाड़ का जन्म हुआ था.
Famous Persons Death on 1 June (1 June को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)
- 1969 – पंजाब, उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल विलियम मैल्कम हेली का निधन हुआ था.
- 1996 – भारत के छठे राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी का निधन हुआ था.
- 2010 – नेहरू स्मारक संग्रहालय और पुस्तकालय के संस्थापक निदेशक एवं महात्मा गाँधी पर कई किताबें लिख चुके इतिहासकार बाल राम नंदा का निधन हुआ था.
Important Festival and Days on 1 June (1 June को हुए महत्त्वपूर्ण उत्सव और दिवस)
- अंतर्राष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस
- विश्व दुग्ध दिवस
इन्हें भी पढ़ें: