23 अगस्त 2018 सामयिकी सवाल और जवाब – 23 August 2018 Current Affairs Questions and Answers in Hindi

Here you will find 23 August 2018 Current Affairs GK Questions and Answers Preparation in Hindi with Complete Information

यहाँ हमने 23 अगस्त 2018 भारत और विदेश से सम्बंधित कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब हिंदी भाषा व् संछिप्त में प्रकाशित किए है | यहाँ अंकित किए गए सभी करंट अफेयर्स प्रश्न 23 August 2018 के मुख्य समाचारों से लिए गए है जिन्हें हमने प्रश्न व् उत्तर के साथ अंकित किए है| सभी प्रश्न व् उत्तर आने वाली सरकारी व निजी नोकरी व परीक्षाओं (SSC, BANK, Railway, Clerk, PO, UPSC Exam) के लिए आपके लिए महत्वपूर्ण व् सहायक होंगे.


23 अगस्त 2018 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में


प्रश्‍न 1. 23 अगस्त 2018 को 18वे एशियन गेम्स में अंकिता रैना ने किस खेल में भारत के लिए पहला ब्रोंज मैडल जीता है?
क. स्विमिंग
ख. शूटिंग
ग. टेनिस
घ. आर्चरी

Show Answer
उत्तर: ग. टेनिस - 23 अगस्त 2018 को भारत की नंबर 1 महिला टेनिस खिलाडी अंकिता रैना ने 18वे एशियन गेम्स में टेनिस में भारत के लिए पहला ब्रोंज मैडल जीता है. अंकिता ने हॉन्ग कॉन्ग की इउडिस वॉन्ग चॉन्ग को हराकर ब्रोंज मैडल जीता है. सेमीफाइनल मैच में अंकिता चोटिल होने के बाद बाहर हो गयी और उन्हें ब्रोंज मैडल से ही संतोष करना पड़ा.

प्रश्‍न 2. 23 अगस्त 2018 को एशियाई गेम्स के शूटिंग के पुरुष डबल ट्रैप इवेंट में 15 साल के शार्दुल विहान ने कौन सा मेडल जीता है?
क. गोल्ड मेडल
ख. सिल्वर मेडल
ग. ब्रोंज़ मेडल
घ. इनमे से कोई नहीं

Show Answer
उत्तर: ख. सिल्वर मेडल - 23 अगस्त 2018 को शूटिंग के पुरुष डबल ट्रैप इवेंट में 15 साल के शार्दुल विहान ने भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता है. शार्दुल विहान ने फाइनल राउंड में 73 अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया था. अभिनव बिंद्रा और खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शार्दुल को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है.

प्रश्‍न 3. 18 वें एशियाई खेलों में भारत के चारों वुशु खिलाड़ियों ने वुशु खेल में कौन सा मेडल जीता है?
क. गोल्ड मेडल
ख. सिल्वर मेडल
ग. ब्रोंज मेडल
घ. इनमे से कोई नहीं

Show Answer
उत्तर: ग. ब्रोंज मेडल - 18 वें एशियाई खेलों में भारत के चारों वुशु खिलाड़ियों (नाओरेम रोशिबिना देवी, संतोष कुमार, सूर्य भानु प्रताप सिंह और नरेंदर ग्रेवाल) ने भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता है. नाओरेम रोशिबिना देवी ने 60 किग्रा, संतोष कुमार ने 56 किग्रा, सूर्य भानु प्रताप सिंह ने 60 किग्रा और नरेंदर ग्रेवाल ने 65 किग्रा वर्ग में ब्रोंज मैडल जीता है.

प्रश्‍न 4. 23 अगस्त 2018 को एशियन गेम्‍स में पुरुष वर्ग ने कबड्डी खेल में कौन सा मेडल जीता है?
क. गोल्ड मेडल
ख. स्लिवर मेडल
ग. ब्रोंज मेडल
घ. इनमे से कोई नहीं

Show Answer
उत्तर: ग. ब्रोंज मेडल - 23 अगस्त 2018 को एशियन गेम्‍स में पुरुष वर्ग ने कबड्डी खेल में भारत के लिए ब्रोंज मेडल जीता है. भारतीय टीम को सेमीफाइनल में हार के कारण कांस्‍य पदक से ही संतोष करना पड़ा है.

प्रश्‍न 5. भारत की किस ई-कॉमर्स कंपनी ने पुराने सामान को नया बनाकर बेचने के लिए नई साइट “2GUD”लॉन्च की है?
क. अमेज़न
ख. फ्लिप्कार्ट
ग. स्नेपडील
घ. रिलायंस रिटेल

Show Answer
उत्तर: ख. फ्लिप्कार्ट - भारत की ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिप्कार्ट ने पुराने सामान को नया बनाकर (रिफर्बिश्ड गुड्स) बेचने के लिए नई साईट 2GUD लांच की है. हालाँकि अभी तो साइट पर केवल स्मार्टफोन, लैपटॉप्स, टैबलेट्स और इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज मौजूद हैं.

प्रश्‍न 6. दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई वाले टॉप 10 ऐक्टर्स की लिस्ट किस मैगजीन ने अक्षय कुमार और सलमान खान को जगह दी है?
क. फोर्ब्स
ख. यूनेस्को
ग. मुडिज़
घ. फार्च्यून

Show Answer
उत्तर: क. फोर्ब्स - फोर्ब्स मैगजीन के द्वारा हाल ही में जारी की गयी दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई वाले टॉप 10 ऐक्टर्स की सूची में बॉलीवुड ऐक्टर्स अक्षय कुमार और सलमान खान को जगह मिली है. फोर्ब्स ने इस सूची में अक्षय कुमार को सातवाँ स्थान और सलमान खान नोवाँ स्थान दिया हैं.

प्रश्‍न 7. छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने किस शहर का नाम बदलकर अटल नगर’ रखने का फैसला किया है?
क. रायपुर
ख. बिलासपुर
ग. दुर्ग
घ. भिलाई

Show Answer
उत्तर: क. रायपुर - छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर का नाम बदलकर हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार ने "अटल नगर’ रखने का फैसला किया है. छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने कहा है की राज्य निर्माण में अटल बिहारी वाजपेयी के ऐतिहासिक योगदान को देखते हुए रायपुर का नामकरण ‘अटल नगर’ किया गया है.

प्रश्‍न 8. सीबीएसई बोर्ड ने किस वर्ष से 10वीं और 12वीं कक्षा के एग्ज़ाम पैटर्न में बदलाव करने की घोषणा की है?
क. 2019
ख. 2020
ग. 2021
घ. 2025

Show Answer
उत्तर: ख. 2020 - केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने हाल ही में वर्ष 2020 से 10वीं और 12वीं कक्षा के एग्ज़ाम पैटर्न में बदलाव करने की घोषणा की है. सीबीएसई ने वोकेशनल सब्जेक्ट के टेस्ट पैटर्न और रिजल्ट घोषित करने की प्रकिया में भी बदलाव किया है.

प्रश्‍न 9. 23 अगस्त 2018 को सत्यपाल मलिक ने किस राज्य के 13वें राज्यपाल के रुप में शपथ ग्रहण की है?
क. दिल्ली
ख. केरल
ग. गुजरात
घ. जम्मू कश्मीर

Show Answer
उत्तर: घ. जम्मू कश्मीर - 23 अगस्त 2018 को मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल ने राजभवन में सत्यपाल मलिक को जम्मू कश्मीर राज्य के 13वें राज्यपाल के रुप में शपथ दिलाई है. सत्यपाल मलिक जम्मू कश्मीर के राज्यपाल बनने से पहले बिहार के राज्यपाल थे. उन्होंने एनएन वोहरा के जगह राज्यपाल का पद ग्रहण किया है.

प्रश्‍न 10. किस मैगजीन ने दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट की सूची जारी की है जिसमे शटलर पीवी सिंधु को स्थान मिला है?
क. यूनेस्को
ख. फार्च्यून
ग. फ़ास्ट कम्पनी
घ. फोर्ब्स

Show Answer
उत्तर: घ. फोर्ब्स - फोर्ब्स मैगजीन ने हाल ही में दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट की सूची जारी की है जिसमे शटलर पीवी सिंधु को सातवाँ स्थान मिला है. पीवी सिंधु की सालाना कमाई 59 करोड़ रुपए (85 लाख डॉलर) है. इस सूची में अमेरिका की सेरेना विलियम्स को पहला स्थान मिला है. उनकी सालाना कमाई 1.81 करोड़ डॉलर (करीब 1.26 अरब रुपए) है.

प्रश्‍न 11. पीएम मोदी ने किस राज्य के दौरे पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के एक लाख से अधिक लाभार्थियों को प्रमाण पत्र बांटा और कई योजना का उद्घाटन किया है?
क. पंजाब
ख. उतर प्रदेश
ग. गुजरात
घ. असम

Show Answer
उत्तर: ग. गुजरात - 23 अगस्त 2018 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात की यात्रा पर गए है उन्होंने गुजरात के वलसाड के जुजवा गांव में एक लाख से अधिक लाभार्थियों को प्रमाण पत्र बाटे है और वलसाड जिले में 586 करोड़ रुपये की ‘एस्टल जल आपूर्ति योजना’ का शिलान्यास किया है. गुजरात के जूनागढ़ जिले में सरकारी अस्पताल का उद्घाटन भी किया है.

प्रश्‍न 12. कुलदीप नैयर जिनका हाल ही में 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है वे किस पेशे से सम्बंधित थे?
क. वकील
ख. लोकसभा के प्रतिनिधि
ग. वरिष्ठ पत्रकार
घ. जनरल गवर्नर

Show Answer
उत्तर: ग. वरिष्ठ पत्रकार - भारतीय पत्रकारिता जगत के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर का हाल ही में 95 साल की उम्र में निधन हो गया है वे 25 वर्षों तक ‘द टाइम्स' लन्दन के संवाददाता भी रहे हैं. कुलदीप नैयर के निधन पर पीएम मोदी ने खेद व्यक्त किया है.

प्रश्‍न 13. किस भारतीय महिला क्रिकेटर ने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है?
क. झूलन गोस्वामी
ख. मिताली राज
ग. स्मृति मंधाना
घ. प्रीति वर्मा

Show Answer
उत्तर: क. झूलन गोस्वामी - भारतीय महिला क्रिकेटर और प्रमुख गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. 35 साल की झूलन गोस्वामी ने 68 टी-20 मैचों में 56 विकेट हासिल किए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और टीम साथियों को झूलन गोस्वामी ने टी-20 में अपनी सफलता के लिए धन्यवाद दिया है.

प्रश्‍न 14. सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने रूस और किस देश से जुड़े 652 फर्जी अकाउंट डिलीट किए है जो अमेरिका समेत 4 देशों की राजनीति प्रभावित कर रहे थे?
क. इराक
ख. ईरान
ग. ऑस्ट्रेलिया
घ. चीन

Show Answer
उत्तर: ख. ईरान - सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने हाल ही में रूस और ईरान से जुड़े 652 फर्जी अकाउंट डिलीट किए है. फेसबुक को शक था कि इन अकाउंट्स के जरिए अमेरिका, यूके, मिडिल ईस्ट और लैटिन अमेरिका में राजनीति प्रभावित की जा रही थी.

प्रश्‍न 15. किस देश ने पहले स्वदेश निर्मित लड़ाकू विमान ‘कौसर’ का अनावरण किया है?
क. चीन
ख. भारत
ग. जापान
घ. ईरान

Show Answer
उत्तर: घ. ईरान - ईरान देश ने हाल ही में पहले स्वदेश निर्मित लड़ाकू विमान 'कौसर' का अनावरण किया है. ईरान ने कहा है की कौसर का निर्माण देश की रक्षा करने और शांति बनाए रखने के लिए किया गया है. ईरान का कौसर लड़ाकू विमान इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के साथ ही बहुउद्देशीय रडार से भी लैस है.
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *