Current Affairs in Hindi – 11 December 2018 GK Questions and Answers

11 December 2018 Current Affairs GK Questions and Answers Preparation in Hindi with Complete Information

यहाँ हमने 11 दिसम्बर 2018 भारत और विदेश से सम्बंधित कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब हिंदी भाषा व् संछिप्त में प्रकाशित किए है | यहाँ अंकित किए गए सभी करंट अफेयर्स प्रश्न ‘11 December 2018‘ के मुख्य समाचारों से लिए गए है जिन्हें हमने प्रश्न व् उत्तर के साथ अंकित किए है| सभी प्रश्न व् उत्तर आने वाली सरकारी व निजी नोकरी व परीक्षाओं (SSC, BANK, Railway, Clerk, PO, UPSC Exam) के लिए आपके लिए महत्वपूर्ण व् सहायक होंगे.


11 दिसम्बर 2018 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में


प्रश्‍न 1. भारत के किस राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने हाल ही में कन्नूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया है?
क. पंजाब
ख. केरल
ग. झारखण्ड
घ. गुजरात

Show Answer
उत्तर: ख. केरल - केरल राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने हाल ही में कन्नूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया है, इस हवाई अड्डे के बनने के साथ केरल देश का एकमात्र ऐसा राज्य बन गया है जहां चार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं.

प्रश्‍न 2. हाल ही में राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के प्रमुख ________ ने मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है?
क. उपेंद्र कुशवाहा
ख. विवेक कुशवाहा
ग. सुदीप यादव
घ. विवेक शर्मा

Show Answer
उत्तर: क. उपेंद्र कुशवाहा - राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी (रालोसपा) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने हाल ही में मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है, उपेंद्र कुशवाहा केंद्र में मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री थे.

प्रश्‍न 3. आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने हाल ही में अपने कार्यकाल के पूरा होने से कितने महीने पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
क. 5 महीने
ख. 7 महीने
ग. 9 महीने
घ. 11 महीने

Show Answer
उत्तर: ग. 9 महीने - हाल ही में आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने अपने कार्यकाल के पूरा होने से 9 महीने पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, हालाँकि रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने इस्तीफे के वजह वजह निजी बताई है.

प्रश्‍न 4. क्रिश्चियन मिशेल के बाद भारत सरकार को किसने विजय माल्या को भारत प्रत्यर्पित करने की मंजूरी दे दी है?
क. अमेरिका कोर्ट
ख. जापान कोर्ट
ग. भारत कोर्ट
घ. लन्दन कोर्ट

Show Answer
उत्तर: घ. लन्दन कोर्ट - क्रिश्चियन मिशेल के बाद भारत सरकार को हाल ही में लन्दन कोर्ट ने विजय माल्या को भारत प्रत्यर्पित करने की मंजूरी दे दी है, किंगफिशर एयरलाइंस के प्रमुख रहे विजय माल्या पर बैंकों के साथ करीब 9,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज है.

प्रश्‍न 5. ई-कॉमर्स कंपनी मिंत्रा के सीईओ _____ ने हाल ही में पद से इस्तीफ़ा दे दिया है?
क. अमर सिंह
ख. विवेक शर्मा
ग. अनंत नारायणन
घ. पंकज वासुदेव

Show Answer
उत्तर: ग. अनंत नारायणन - ई-कॉमर्स कंपनी मिंत्रा के सीईओ अनंत नारायणन ने हाल ही में पद से इस्तीफ़ा दे दिया है, उनके इस्तीफ़ा देने के बाद फ्लिपकार्ट के अधिकारी अमर नगाराम मिंत्रा के प्रमुख होंगे.

प्रश्‍न 6. केंद्र सरकार ने किस स्कीम में अपना योगदान 10% से बढ़ाकर 14% करने का फैसला किया है?
क. प्रधानमंत्री फसल योजना
ख. प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना
ग. नेशनल पेंशन स्कीम
घ. जिज्ञासा स्कीम

Show Answer
उत्तर: ग. नेशनल पेंशन स्कीम - केंद्र सरकार ने हाल ही में नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) में अपना योगदान 10% से बढ़ाकर 14% करने का फैसला किया है जो की अगले वित्त वर्ष (2019-20) से लागू होगा, हालाँकि कर्मचारियों के लिए न्यूनतम योगदान 10% ही रहेगा.

प्रश्‍न 7. हाल ही में किस ई-कॉमर्स कंपनी के चीफ रिवेन्यू ऑफिसर मिथुन सुंदर और एचआर के हेड मनप्रीत रतिया ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है?
क. अमेज़न
ख. फ्लिप्कार्ट
ग. स्नेपडील
घ. मिंत्रा

Show Answer
उत्तर: घ. मिंत्रा - ई-कॉमर्स कंपनी मिंत्रा के सीईओ अनंत नारायणन के साथ-साथ चीफ रिवेन्यू ऑफिसर मिथुन सुंदर और एचआर के हेड मनप्रीत रतिया ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.

प्रश्‍न 8. कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम को किसने तीन वर्ष के लिए आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया है?
क. सुप्रीमकोर्ट
ख. हाईकोर्ट
ग. केंद्र सरकार
घ. आरबीआई

Show Answer
उत्तर: ग. केंद्र सरकार - कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम को केंद्र सरकार ने हाल ही में तीन वर्ष के लिए आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया है, वे अरविन्द सुब्रमनियन के जगह स्थान लेंगे, कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम भारत के 17वें मुख्य आर्थिक सलाहकार हैं.

प्रश्‍न 9. प्रसिद्ध इतिहासकार और जामिया के पूर्व कुलपति मुशीरुल हसन का हाल ही में कितने वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
क. 50 वर्ष
ख. 60 वर्ष
ग. 70 वर्ष
घ. 80 वर्ष

Show Answer
उत्तर: ग. 70 वर्ष - प्रसिद्ध इतिहासकार और जामिया के पूर्व कुलपति मुशीरुल हसन का हाल ही में 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया है, वे पिछले कई वर्षों से बीमार चल रहे थे. प्रोफेसर मुशीरुल हसन का जन्म 15 अगस्त 1947 को हुआ था.

प्रश्‍न 10. मिस वर्ल्ड 2018 का ख़िताब किस देश की वेनेसा पोन्स ने जीता है?
क. चीन
ख. फ्रांस
ग. रूस
घ. मेक्सिको

Show Answer
उत्तर: घ. मेक्सिको - वर्ष 2018 का मिस वर्ल्ड का ख़िताब मेक्सिको की वेनेसा पोन्स ने जीता है, उन्हें पिछले वर्ष की मिस वर्ल्ड भारत की मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड 2018 का ताज पहनाया है, वेनेसा पोन्स डि लियोन का जन्म 7 मार्च 1992 को हुआ था.

हमे उम्मीद है की आपको “11 दिसम्बर 2018 सामयिकी (11 Dec 2018 Current Affairs) के सबाल व् जवाब (Question and Answer) की संछिप्त व् सटीक सामान्य ज्ञान जानकारी अच्छी तरह से प्राप्त हुई होगी, यदि फिर भी कुछ ऐसा जो यहाँ प्रकाशित नहीं किया या कुछ इसमें सुधार करना हो तो कृपया हमे आप ईमेल के जरिये बताये. (These all Latest Questions And Answers Is Based On ’11 December 2018′ Current Affairs in Hindi. In This Section We Assort All These Current Gk Quiz From ’11 December 2018 News Papers And Blogs’. We Hope These ’11 December 2018 Questions Answers’ Is Helpful For Your Next SSC CGL, CHSL, UPSE, IAS, Police And Railway Examinations.)

Read Also...  Current Affairs in Hindi – 30 April 2020 Questions and Answers
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *