Appointments and Resign in India and Worlds of January 2019 – जनवरी 2019 की मुख्य नियुक्तियां और इस्तीफा – Appointments/Resign Current Affairs GK
- Gk Section
- 0
- Posted on
Here you will find January 2019 Appointments and Resign of Indian and Worlds in Hindi
भारत व् विदेश में प्रत्येक दिन , माह एवं वर्ष में बहुत सी नियुक्तियां सरकारी विभाग द्वारा मंत्रियों, कार्यकारी अधिकारी, ऑफिसर, सलहाकार, अध्यक्ष, सीईओ आदि अनेक श्रेणी में होती हैं, इनमें कुछ ऐसी विशेष नियुक्तियां होती है जिन्हें अक्सर सरकारी प्रतियोगी परीक्षा में पुछा जाता है. यह करेंट अफेयर्स का एक विशेष विषय है जिनकी सामान्य ज्ञान नॉलेज आपको होनी ही चाहिए. यहाँ हमने जनवरी 2019 में भारत और विदेश में हुई मुख्य नियुक्तियों की संक्षित में जनरल नॉलेज जानकारी हिंदी में प्रकाशित की हैं जोकि आपके एसएससी, यूपीएसएससी, रेलवे व् अन्य सभी परीक्षा के लिए सहायक एवं महत्वपूर्ण सिद्ध होंगी.
- विनोद कुमार यादव को रेलवे बोर्ड का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
- एक्सिस बैंक की एमडी और सीईओ शिखा शर्मा के सेवानिवृत्त होने के बाद उनकी जगह अमिताभ चौधरी को नियुक्त किया गया.
- टीबी राधाकृष्णन को तेलंगाना उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया.
- न्यायमूर्ति आसिफ सईद खोसा को पाकिस्तान का नया मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया.
- विवेक भाटिया को थाइसेनक्रुप इंडस्ट्रीज इंडिया के एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया.
- एआईसीसी दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अजय माकन ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया.
- सुधीर भार्गव को नया मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त (सीआईसी) किया गया.
- शेख हसीना ने लगातार तीसरी बार बांग्लादेश पीएम के रूप में शपथ ली.
- विश्व बैंक समूह के अध्यक्ष जिम योंग किम ने 1 फरवरी को पद छोड़ने का ऐलान किया.
- भारतीय मूल की गीता गोपीनाथ आईएमएफ में पहली महिला मुख्य अर्थशास्त्री के रूप में नियुक्त की गयी.
- रुद्रतेज सिंह ने रॉयल एनफील्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दिया.
- विक्रम मिश्री ने भारत के नए दूत के रूप में चीन की कमान संभाली.
- निकोलस मादुरो ने आर्थिक संकट के बीच वेनेजुएला प्रीज़ के रूप नियुक्त किया गया.