300 Hindi Gk Questions on Physics for Competitive Exams

300 भौतिक विज्ञान (फिजिक्स) जीके प्रश्न व उत्तर हिंदी में (एक रेखा में)

300 Physics Gk Quiz in Hindi: Here you can read top 300 Hindi gk questions with answers on Physics for SSC, UPSC, Railway, Banking and other Competitive Exams.

प्रश्नोत्तर 1. 1 नॉटिकल मील बराबर होता है – 1.85 Km
प्रश्नोत्तर 2. 1 फैदम बराबर होता है – 1.80 Km
प्रश्नोत्तर 3. 1 मील बराबर होता है – 1.61 Km
प्रश्नोत्तर 4. 1 बैरल में कितने लिटर होते है – 159
प्रश्नोत्तर 5. 1 बार बराबर होता है – 105 Pa
प्रश्नोत्तर 6. तारों के मध्‍य दूरी मापने की इकाई है – प्रकाश वर्ष
प्रश्नोत्तर 7. एक 100 वाट का बिजली का बल्‍ब 10 घण्‍टे जलता है, तो 5 रूपये प्रति यूनिट की दर से विघुत खर्च होगा – 5 रूपये
प्रश्नोत्तर 8. किलोवाट-घण्‍टा किसकी इकाई है – विभवान्‍तर
प्रश्नोत्तर 9. बिजली के खपत का बिल किसके मापन पर आधारित होता है – वाटेज
प्रश्नोत्तर 10. फैराडे का नियम सम्‍बन्धित है – विद्युत अपघटन से
प्रश्नोत्तर 11. एक फ्यूज तार का उपयोग किसके लिए होता है – अत्‍यधिक धारा प्रवाह के समय विद्युत परिपथ को तोड़ने के लिए
प्रश्नोत्तर 12. घरेलू विद्युत् उपकरणों में प्रयुक्‍त सुरक्षा फ्यूज तार उस धातु से बनी होती है, जिसका – गलनांक कम हो
प्रश्नोत्तर 13. विद्युत फयूज में इस्‍तेमाल किया जाने वाला पदार्थ टिन और सीसा का एक मिश्र धातु है। इस धातु में – उच्‍च विशिष्‍ट प्रतिरोध एवं निम्‍न गलनांक होना चाहिए
प्रश्नोत्तर 14. बिजली सप्‍लाई के मेंस में फ्यूज एक सुरक्षा उपकरण के रूप में लगा हुआ होता है। बिजली के फ्यूज के सम्‍बन्‍ध में कौन-सा कथन सही है – इसका गलनांक निम्‍न होता है
प्रश्नोत्तर 15. धातुएँ विद्युत की सुचालक होती है, क्‍योंकि – उनमें मुक्‍त इलेक्‍ट्रॉन होते हैं
प्रश्नोत्तर 16. अतिचालक का लक्षण है – उच्‍च पारगम्‍यता
प्रश्नोत्तर 17. दूर की वस्‍तुओं जैसे सूर्य आदि का ताप किस तापमापी के द्वारा मापा जाता है – पूर्ण विकिरण उत्‍तापमापी द्वारा
प्रश्नोत्तर 18. ठंडे देशों में पारा के स्‍थान पर ऐल्‍कोहॉल को तापमापी द्रव के रूप में वरीयता दी जाती है, क्‍योंकि – ऐल्‍कोहॉल का द्रवांक निम्‍नतर होता है।
प्रश्नोत्तर 19. थर्मोकपल (तापयुग्‍मक) ऐल्‍कोहॉल द्वारा क्‍यों बनाया जाता है – ऐल्‍कोहॉल पारा से अधिक सस्‍ता होता है।
प्रश्नोत्तर 20. सूर्य का ताप मापा जाता है – पाइरोमीटर तापमापी द्वारा

प्रश्नोत्तर 21. ऊष्‍मा (Heat) एक प्रकार की ऊर्जा है जिसे कार्य में बदला जा सकता है। इसका प्रत्‍यक्ष प्रमाण सबसे पहले किसने दिया – रमफोर्ड
प्रश्नोत्तर 22. मानव शरीर का तापमान 60F होता है। सेल्सियस स्‍केल पर यह कितना होगा – 370C
प्रश्नोत्तर 23. ऊष्‍मा का सबसे अच्‍छा चालक है – चाँदी
प्रश्नोत्तर 24. किसी वस्‍तु का ताप किसका सूचक है – उसके अणुओं की औसत गतिज ऊर्जा का
प्रश्नोत्तर 25. सूर्य की ऊष्‍मा पृथ्‍वी पर किस प्रकार के संचार माध्‍यम से आती है – विकिरण
प्रश्नोत्तर 26. केल्विन मान से मानव शरीर का सामान्‍य ताप है – 310
प्रश्नोत्तर 27. कितना तापमान होने पर पाठ्यांक सेल्सियस और फारेनहाइट तापमापियों में एक ही होंगे – (-400)
प्रश्नोत्तर 28. न्‍यूनतम सम्‍भव ताप है – (-2730C )
प्रश्नोत्तर 29. द्रव्‍यमान-ऊर्जा सम्‍बन्‍ध किसका निष्‍कर्ष है – सापेक्षता का सामान्‍य सिद्धान्‍त

प्रश्नोत्तर 30. एक प्रकाश विद्युत सेल परिवर्तित करता है – प्रकाश ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
प्रश्नोत्तर 31. बेरियम एक उपयुक्‍त रूप में रोगियों को पेट के एक्‍स किरण परीक्षण से पूर्व खिलाया जाता है, क्‍योंकि – बेरियम एक्‍स किरणों का एक अच्‍छा अवशोषक है और इससे चित्र में पेट की (अन्‍य क्षेत्रों की तुलना में) स्‍पष्‍टता से देखने में सहायता मिलती है।
प्रश्नोत्तर 32. कूलिज नलिका का प्रयोग क्‍या उत्‍पन्‍न करने के लिए किया जाता है – एक्‍स किरणें
प्रश्नोत्तर 33. X-किरणें किसको पार नहीं कर सकती है – अस्थि
प्रश्नोत्तर 34. अतिचालकता किस तापमान पर अत्‍यधिक आर्थिक महत्‍व की हो सकती है, जिससे लाखों रूपये की बचत हो – सामान्‍य तापमान पर
प्रश्नोत्तर 35. एक्‍स-किरणों की बेधन क्षमता किसके द्वारा बढ़ाई जा सकती है – कैथोड और एनोड के बीच विभवान्‍तर बढ़ाकर
प्रश्नोत्तर 36. पहले तापायनिक बल्‍ब का आविष्‍कार किसने किया था – जे. ए. फ्लेमिंग ने
प्रश्नोत्तर 37. इलेक्‍ट्रॉन का द्रव्‍यमान MeV में होता है – 51 MeV
प्रश्नोत्तर 38. निकट दृष्टि दोष से पीड़ित व्‍यक्ति को – दूर की वस्‍तुएँ दिखायी नहीं देती हैं
प्रश्नोत्तर 39. निकट दृष्टि दोष से पीड़ित व्‍यक्ति के चश्‍मे में प्रयोग किया जाता है – अवतल लैंस
प्रश्नोत्तर 40. दूर दृष्टि दोष से पीडि़त व्‍यक्ति को – निकट की वस्‍तुएँ दिखायी नहीं देती हैं
प्रश्नोत्तर 41. प्राथमिक रंग है – वे रंग जो अन्‍य रंगों के मिश्रण से उत्‍पन्‍न नहीं किये जा सकते हैं।
प्रश्नोत्तर 42. प्राथमिक रंग कौन-कौन्‍ से हैं – लाल, हरा व नीला
प्रश्नोत्तर 43. पेट अथवा शरीर के अन्‍य आन्‍तरिक अंगों के अन्‍वेषण के लिए प्रयुक्‍त तकनीक एण्‍डोस्‍कोपी (Endoscopy) आधारित है – पूर्ण आन्‍तरिक परावर्तन परिघटना पर
प्रश्नोत्तर 44. पानी की टंकी को ऊपर से देखने पर कम गहरी दिखायी देने का कारण है – अपवर्तन
प्रश्नोत्तर 45. चटका हुआ काँच चटकीला प्रतीत होता है – पूर्ण आन्‍तरिक परावर्तन के कारण
प्रश्नोत्तर 46. मरीचिका एक उदाहरण है – प्रकाश के अपवर्तन और पूर्ण आन्‍तरिक परावर्तन का
प्रश्नोत्तर 47. न्‍यूटन मीटर मात्रक है – ऊर्जा का
प्रश्नोत्तर 48. एक भूस्थिर उपग्रह अपनी कक्षा में निरन्‍तर गति करता है। यह अपकेन्‍द्र बल के प्रभाव से होता है, जो प्राप्‍त होता है – पृ‍थ्‍वी द्वारा उपग्रह पर लगाने वाले गुरूत्‍वाकर्षण से
प्रश्नोत्तर 49. स्‍वचालित कलाई घड़ि‍यों में ऊर्जा मिलती है – बैटरी से
प्रश्नोत्तर 50. जब कुएं से पानी की बाल्‍टी को ऊपर खींचते हैं तो हमें महसूस होता है कि बाल्‍टी – पानी की सतह से ऊपर भारी हो गई है।
प्रश्नोत्तर 51. भारहीनता होती है – गुरूत्‍वाकर्षण की शून्‍य स्थिति
प्रश्नोत्तर 52. एक नदी में चलता हुआ जहाज समुद्र में आता है तब जहाज का स्‍तर – थोड़ा ऊपर आएगा।
प्रश्नोत्तर 53. लोहे की कील पारे में क्‍यों तैरती है, जबकि यह पानी में डूब जाती है – लोहे का घनत्‍व पानी से अधिक है तथा पारे से कम।
प्रश्नोत्तर 54. जब एक ठोस पिण्‍ड को पानी में डुबोया जाता है, तो उसके भार में ह्रास होता है। यह ह्रास कितना होता है – विस्‍थापित पानी के भार के बराबर
प्रश्नोत्तर 55. बर्फ पानी में तैरती है, परन्‍तु ऐल्‍कोहॉल में डूब जाती है, क्‍योंकि – बर्फ पानी से हल्‍की होती है तथा ऐल्‍कोहॉल से भारी होती है।
प्रश्नोत्तर 56. चलती हुई बस जब अचानक ब्रेक लगाती है, तो उसमें बैठे हुए यात्री आगे की दिशा में गिरते हैं। इसको किसके द्वारा समझाया जा सकता है – न्‍यूटन का पहला नियम
प्रश्नोत्तर 57. रॉकेट की कार्य-प्रणाली किस सिद्धान्‍त पर आधारित होती है – संवेग संरक्षण
प्रश्नोत्तर 58. अदिश राशि है – ऊर्जा

प्रश्नोत्तर 59. बल गुणनफल है – द्रव्‍यमान और त्‍वरण का
प्रश्नोत्तर 60. जब कोई व्‍यक्ति चन्‍द्रमा पर उतरता है तो उसके शरीर में उपस्थित – भार घट जाता है तथा मात्रा अपरिवर्तित रहती है
प्रश्नोत्तर 61. किसी पिण्‍ड के उस गुणधर्म को क्‍या कहते हैं जिससे वह सीधी रेखा में विराम या एकसमान गति की स्थिति में किसी भी परिवर्तन का विरोध करता है – जड़त्‍व
प्रश्नोत्तर 62. न्‍यूटन के पहले नियम को कहते हैं – जड़त्‍व का नियम
प्रश्नोत्तर 63. पारसेक (Parsec) इकाई है – दूरी की
प्रश्नोत्तर 64. वायुमण्‍डल के बादलों के तैरने का कारण है – घनत्‍व
प्रश्नोत्तर 65. समुद्र में प्‍लवन करते आइसबर्ग का कितना भाग समुद्र की सतह से ऊपर रहता है – 1/10
प्रश्नोत्तर 66. जब कोई नाव नदी से समुद्र में प्रवेश करती है तो – थोड़ी ऊपर की ओर उठ जाती है
प्रश्नोत्तर 67. पानी का घनत्‍व अधिकतम होता है – 4‍ डिग्री सेल्सियस पर
प्रश्नोत्तर 68. वस्‍तु की मात्रा बदलने पर अपरिवर्तित रहेगा – घनत्‍व
प्रश्नोत्तर 69. तैराक को नदी के मुकाबले समुद्री पानी में तैरना आसान क्‍यों लगता है – समुद्री पानी का घनत्‍व साधारण पानी से ज्‍यादा होता है
प्रश्नोत्तर 70. यदि पृथ्‍वी का द्रव्‍यमान वही रहे और त्रिज्‍या 1% कम हो जाए, तब पृथ्‍वी के तल पर ‘g’ का मान – 2% बढ़ जाएगा
प्रश्नोत्तर 71. 1 खगोलीय इकाई औसतन बराबर होती है – पृथ्‍वी और सूर्य की दूरी के
प्रश्नोत्तर 72. एक माइक्रोन किसके बराबर होता है – 001mm
प्रश्नोत्तर 73. एक किलोग्राम राशि का वजन है – 8 न्‍यूटन
प्रश्नोत्तर 74. एक प्रकाश वर्ष किसके सर्वाधिक समीप है – 1015 m
प्रश्नोत्तर 75. निर्वात में प्रकाश की चाल होती है – 3 x 108 मीटर/ सेकण्‍ड
प्रश्नोत्तर 76. प्‍लांक नियतांक का मान कितना होता है – 6.6 x 10-34 जूल सेकण्‍ड
प्रश्नोत्तर 77. टैकियॉन से तात्‍पर्य है – प्रकाश की गति से तीव्र गति वाले कण
प्रश्नोत्तर 78. भौतिकी में चतुर्थ आयाम का परिचय दिया – आइन्‍स्‍टीन ने
प्रश्नोत्तर 79. सूर्य की किरणों की तीव्रता मापने वाले उपकरण को क्‍या कहते हैं – एक्टिओमीटर
प्रश्नोत्तर 80. उड़ते हुए चक्‍के की प्रति सेकण्‍ड घूर्णन किससे मापी जाती है – स्‍ट्रोबोस्‍कोप
प्रश्नोत्तर 81. रडार उपयोग में आता है – रेडियो तंरगों द्वारा वस्‍तुओं की स्थिति ज्ञात करने में
प्रश्नोत्तर 82. कौन-सा उप‍करण चिकित्‍सकों द्वारा इस्‍तेमाल किया जाता है – स्‍टेथोस्‍कोप
प्रश्नोत्तर 83. चन्‍द्रा एक्‍स रे दूरबीन का नाम किस वैज्ञानिक के सम्‍मान में रखा गया – एस. चन्‍द्रशेखर
प्रश्नोत्तर 84. साइक्‍लोट्रान किसको त्‍वरित करने के लिए प्रयुक्‍त किया जाता है – परमाणु
प्रश्नोत्तर 85. पाइरोमीटर किसे मापने में प्रयोग में लाया जाता है – उच्‍च तापमान
प्रश्नोत्तर 86. कूलिज-नलिका का प्रयोग क्‍या उत्‍पन्‍न करने के लिए किया जाता है – एक्‍स किरणों
प्रश्नोत्तर 87. वायुयान का आविष्‍कार किसने किया था – ओ. राइट एवं डब्‍ल्‍यू. राइट
प्रश्नोत्तर 88. डेसीबल किसे नापने के लिए प्रयोग में लाया जाता है – वातावरण में ध्‍वनि
प्रश्नोत्तर 89. ऐम्पियर क्‍या नापने की इकाई है – करेन्‍ट
प्रश्नोत्तर 90. यंग प्रत्‍यास्‍थता गुणांक का SI मात्रक है – न्‍यूटन/वर्ग मीटर
प्रश्नोत्तर 91. कार्य का मात्रक है – जूल

प्रश्नोत्तर 92. प्रकाश वर्ष इकाई है – दूरी की
प्रश्नोत्तर 93. जड़त्‍व का माप क्‍या है – द्रव्‍यमान
प्रश्नोत्तर 94. एंगस्‍ट्राम क्‍या मापता है – तरंगदैर्ध्‍य
प्रश्नोत्तर 95. किसने न्‍यूटन से पूर्व ही बता दिया था कि सभी वस्‍तुएँ पृथ्‍वी की ओर गुरूत्‍वाकर्षण होती है – ब्रह्मगुप्‍त
प्रश्नोत्तर 96. यदि एक पेंडुलम से दोलन करने वाली घड़ी को पृथ्‍वी से चन्‍द्रमा पर ले जाएँ, तो घड़ी होगी – सुस्‍त
प्रश्नोत्तर 97. प्रकाश वोल्‍टीय सेल के प्रयोग से सौर ऊर्जा का रूपान्‍तरण करने से किसका उत्‍पादन होता है – प्रकाशीय ऊर्जा
प्रश्नोत्तर 98. जब हम रबड़ के गद्दे वाली सीट पर बैठते हैं या गद्दे पर लेटते हैं तो उसका आकार परिवर्तित जाता है। ऐसे पदार्थ में पायी जाती है – स्थितिज ऊर्जा
प्रश्नोत्तर 99. उत्‍पलावकता से सम्‍बन्धित वैज्ञानिक है – आर्किमिडीज
प्रश्नोत्तर 100. द्रव में आंशिक या पूर्णत: डूबे हुए किसी ठोस द्वारा प्राप्‍त उछाल की मात्रा निर्भर करती है – ठोस द्वारा हटाये गए द्रव की मात्रा पर

प्रश्नोत्तर 101. सूर्य की ऊर्जा उत्‍पन्‍न होती है – नाभिकीय संलयन द्वारा
प्रश्नोत्तर 2. जब TV का स्विच ऑन किया जाता है, तो – दृश्‍य तुरन्‍त प्रारम्‍भ हो जाताहै, लेकिन श्रव्‍य बाद में सुनाई देता है, क्‍योंकि ध्‍वनि प्रकाश की अपेक्षा कम वेग से चलती है।
प्रश्नोत्तर 3. न्‍यूनतम तापमान पैदा करने के लिए किस सिद्धान्‍त का प्रयोग किया जाता है – अतिचालकता
प्रश्नोत्तर 4. सितारों में अक्षय ऊर्जा के स्रोत का कारण है – हाइड्रोजन का हीलियम में परिवर्तन
प्रश्नोत्तर 5. कौन-सी धातु अर्द्धचालक की तरह ट्रांजिस्‍टर में प्रयोग होती है – जर्मेनियम
प्रश्नोत्तर 6. एक टीवी सेट को चलाने के लिए किसको टीवी रिमोट नियंत्रण इकाई द्वारा प्रयोग किया जाता है – सूक्ष्‍म तरंगें
प्रश्नोत्तर 7. दूरदर्शन के संकेत एक निश्चित दूरी के बाद नहीं मिल सकते क्‍योंकि – पृथ्‍वी की सतह वक्राकार है।
प्रश्नोत्तर 8. टेलीविजन सिग्‍नल एक विशिष्‍ट दूरी के बाद सामान्‍यतया टीवी सेट द्वारा ग्रहण नहीं किये जाते हैं, इसका कारण है – पृथ्‍वी की वक्रता
प्रश्नोत्तर 9. रडार का उपयोग किसलिए किया जाता है – जहाजों, वायुयानों आदि को ढूँढना एवं मार्ग निर्देश करने के लिए
प्रश्नोत्तर 10. त्रिविमीय चित्र किसके द्वारा लिया जाता है – होलोग्राफी
प्रश्नोत्तर 11. लेसर बीम का उपयोग होता है – गुर्दे की चिकित्‍सा में
प्रश्नोत्तर 12. लेसर अथवा किसी संसक्‍त प्रकाश स्रोत से निकली दो प्रकाश किरणों के व्‍यतिकरण से त्रिविमीय प्रतिबिम्‍ब बनाने से सम्‍बन्‍ध संवृति कहलाती है – होलोग्राफी
प्रश्नोत्तर 13. लेसर किरण होती है – केवल एक रंग की
प्रश्नोत्तर 14. परमाणु जिनमें प्रोटॉनों की संख्‍या समान परन्‍तु न्‍यूट्रॉनों की संख्‍या भिन्‍न-भिन्‍न रहती है, क्‍या कहलाते हैं – समस्‍थानिक

प्रश्नोत्तर 15. एक भारी नाभिक के दो हल्‍के नाभिकों में टूटने की प्रक्रिया को कहते है – नाभिकीय विखण्‍डन
प्रश्नोत्तर 16. हाइड्रोजन बम आधारित है – नाभिकीय विखण्‍डन पर
प्रश्नोत्तर 17. एक जेट वायुयान 2 मैक के वेग से हवा में उड़ रहा है। जब ध्‍वनि का वेग 332 मी/से है तो वायुयान की चाल कितनी है – 664 मी/से
प्रश्नोत्तर 18. लगभग 200C के तापक्रम पर किस माध्‍यम में ध्‍वनि की गति अधिकतम होगी – लोहा
प्रश्नोत्तर 19. एक जैव पद्धति जिसमें पराश्रव्‍य ध्‍वनि का उपयोग किया जाता है – सोनोग्राफी
प्रश्नोत्तर 20. कौन-सी तरंगे शून्‍य में संचरण नहीं कर सकती – ध्‍वनि
प्रश्नोत्तर 21. यदि va, vw, तथा vs क्रमश: वायु, जल एवं इस्‍पात में ध्‍वनि का वेग हो तो – va < vw < vs
प्रश्नोत्तर 22. ध्‍वनि नहीं गुजर सकती – निर्वात से
प्रश्नोत्तर 23. वह उपकरण जो ध्‍वनि तरंगों की पहचान तथा ऋजुरेखन के लिए प्रयुक्‍त होता है क्‍या कहलाता है – सोनार
प्रश्नोत्तर 24. पराध्‍वनिक विमान कौन-सी प्रघाती तरंग पैदा करते हैं – पराश्रव्‍य तरंग
प्रश्नोत्तर 25. इको साउण्डिंग प्रयोग होता है – समुद्र की गहराई मापने के लिए
प्रश्नोत्तर 26. चन्‍द्रमा के धरातल पर दो व्‍यक्ति एक-दूसरे की बात नहीं सुन सकते, क्‍योंकि – चन्‍द्रमा पर वायुमण्‍डल नहीं है।
प्रश्नोत्तर 27. चिल्‍लाते समय व्‍यक्ति हमेशा हथेली को मुँह के समीप रखते हैं, क्‍योंकि – उस स्थिति में ध्‍वनि ऊर्जा सिर्फ एक दिशा में इंगित होगी।
प्रश्नोत्तर 28. डेसीबल इकाई का प्रयोग किया जाता है – ध्‍वनि की तीव्रता के लिए
प्रश्नोत्तर 29. सूर्य वि‍किरण का कौन-सा भाग सोलर कुकर को गर्म कर देता है – अवरक्‍त किरण
प्रश्नोत्तर 30. शीतकाल मे कपड़े हमें गर्म रखते हैं, क्‍योंकि – शरीर की ऊष्‍मा को बाहर जाने से रोकते हैं।
प्रश्नोत्तर 31. पानी कब उबलता है – जल का स्थि‍तीय वाष्‍प दाब वातावरणीय दाब के बराबर होता है।
प्रश्नोत्तर 32. द्रवों तथा गैसों में ऊष्‍मा का स्‍थानान्‍तरण किस विधि द्वारा होता है – संवहन
प्रश्नोत्तर 33. पानी से भरे गिलास में बर्फ का एक टुकड़ा तैर रहा है। टुकड़े के पूरा पिघल जाने पर गिलास में पानी का तल – अपरिवर्तित रहता है।
प्रश्नोत्तर 34. आण्विक संघटन के द्वारा ऊष्‍मा का सम्‍प्रेषण क्‍या कहलाता है – संवहन
प्रश्नोत्तर 35. दाब बढ़ने से किसी द्रव का क्‍वथनांक – बढ़ेगा
प्रश्नोत्तर 36. भाप से हाथ अधिक जलता है, अपेक्षाकृत उबलने वाले जल से क्‍योंकि – भाप में गुप्‍त ऊष्‍मा होती है
प्रश्नोत्तर 37. बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में दबाने पर टुकड़े आपस में चिपक जाते हैं, क्‍योंकि – दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक घट जाता है
प्रश्नोत्तर 38. काले वस्‍त्रों के मुकाबले श्‍वेत वस्‍त्र शीतल क्‍यों होते हैं – उनके पास जो भी प्रकाश पहुँचता है उसे वे परावर्तित करते हैं
प्रश्नोत्तर 39. डायनेमो एक मशीन है, जिसका काम है – उच्‍च वोल्‍टेज को निम्‍न में परिवर्तित करना
प्रश्नोत्तर 40. स्थिर वैद्युत अवक्षेपित का प्रयोग किसे नियंत्रित करने के लिए किया जाता है – वायु-प्रदूषक
प्रश्नोत्तर 41. ट्रान्‍सफॉर्मर किससे काम करता है – केवल प्रत्‍यावर्ती धारा से
प्रश्नोत्तर 42. एक किलोवाट घण्‍टा (KWh) का मान होता है – 3.6 x 108 जूल
प्रश्नोत्तर 43. प्रत्‍यावर्ती धारा को दिष्‍ट धारा में बदला जाता है – दिष्‍टकारी द्वारा
प्रश्नोत्तर 44. शुष्‍क सेल में जो ऊर्जा संग्रहित रहती है, वह है – रासायनिक ऊर्जा
प्रश्नोत्तर 45. यदि किसी प्रारूपी पदार्थ का वैद्युत प्रतिरोध गिरकर शून्‍य हो जाता है, तो उस पदार्थ को क्‍या कहते हैं – अतिचालक
प्रश्नोत्तर 46. यदि किसी प्रतिरोधक तार को लम्‍बा किया जाए तो उसका प्रतिरोध – बढ़ता है
प्रश्नोत्तर 47. विद्युत मरकरी लैम्‍प में रहता है – कम दाब पर पारा
प्रश्नोत्तर 48. बिजली के पंखे की गति बदलने के लिए प्रयुक्‍त साधन है – रेगुलेटर
प्रश्नोत्तर 49. इन्‍द्रधनुष में किस रंग का विक्षेपण अधिक होता है – बैंगनी
प्रश्नोत्तर 50. तारे आकाश में वास्‍तव में जितनी ऊँचाई पर होते हैं, वे उससे अधिक ऊँचाई पर प्रतीत होते है। इसकी व्‍याख्‍या किसके द्वारा की जा सकती हैं – वायुमण्‍डलीय अपवर्तन
प्रश्नोत्तर 51. किस गाड़ी के अग्रदीप से प्रकाश का शक्तिशाली समान्‍तर पुंज पाने के लिए क्‍या उपयोग में लाना चाहिए – अवतल दर्पण
प्रश्नोत्तर 52. दाढ़ी बनाने के लिए काम में लेते हैं – अवतल लैंस
प्रश्नोत्तर 53. दूर दृष्टि दोष निवारण के लिए काम में लेते है – उत्‍तल लैंस
प्रश्नोत्तर 54. कार चलाते समय अपने पीछे के यातायात को देखने के लिए आप किस प्रकार के दर्पण का उपयोग करना चाहेंगे – उत्‍तल दर्पण

प्रश्नोत्तर 55. मानव आँख की रेटिना पर कैसा प्रतिबिम्‍ब बनता है – वास्‍तविक तथा उल्‍टा
प्रश्नोत्तर 56. किसी व्‍यक्ति का पूरा प्रतिबिम्‍ब देखने के लिए एक समतल दर्पण की न्‍यूनतम ऊँचाई होती है – व्‍यक्ति की ऊँचाई की आधी
प्रश्नोत्तर 57. जब कोई वस्‍तु दो समान्‍तर समतल दर्पणों के बीच रखी जाती है, तो बने हुए प्रतिबिम्‍ब की संख्‍या होगी – अनन्‍त
प्रश्नोत्तर 58. मृगतृष्‍णा (Mirage) उदाहरण है – पूर्ण आन्‍तरिक परावर्तन का
प्रश्नोत्तर 59. प्रकाश में ध्रुवण की घटना से य‍ह सिद्ध होता है कि प्रकाश तरंगें हैं – अनुप्रस्‍थ
प्रश्नोत्तर 60. प्रकाश विकिरण की प्रकृति होती है – तरंग एवं कण दोनों के समान
प्रश्नोत्तर 61. तरण ताल वास्‍तविक गहराई से कम गहरा दिखायी देता है। इसका कारण है – अपवर्तन
प्रश्नोत्तर 62. एक तालाब के किनारे एक मछुआरा मछली को भाले से मारने की कोशिश कर रहा है, तदनुसार उसे निशाना कैसे लगाना चाहिए – जहाँ मछली दिखायी दे उसके ऊपर
प्रश्नोत्तर 63. कपड़ों को धोते समय हम नील का प्रयोग करते हैं, उसकी – सही वर्ण संयोजन के कारण
प्रश्नोत्तर 64. पीले रंग का पूरक रंग है – नीला
प्रश्नोत्तर 65. अन्‍तर्दर्शी (Endoscop) क्‍या है – यह आहारनाल के भीतर देखने के लिए प्रयुक्‍त एक प्रकाशिक यंत्र है
प्रश्नोत्तर 66. मायोपिया से क्‍या तात्‍पर्य है – निकट दृष्टि दोष
प्रश्नोत्तर 67. हाइपरमेट्रोपिया (Hypermetropia) का अर्थ है – दूर दृष्टि दोष
प्रश्नोत्तर 68. एक आदमी 10 मीटर से अधिक दूरी की वस्‍तु स्‍पष्‍ट नहीं देख पाता है। वह किस दृष्टिदोष से पीडि़त है – मायोपिया
प्रश्नोत्तर 69. एक मनुष्‍य 1 मीटर से कम दूरी की वस्‍तु को स्‍पष्‍ट नहीं देख सकता है। वह व्‍यक्ति किस दोष से पीडि़त है – दूर दृष्टि
प्रश्नोत्तर 70. ल्‍यूमेन एकक है – ज्‍योति फ्लक्‍स का
प्रश्नोत्तर 71. एक वस्‍तु का द्रव्‍यमान 100 किग्रा है (गुरूत्‍वजनित ge = 10ms-1) अगर चन्‍द्रमा पर गुरूत्‍वजनित त्‍वरण ge/6 है तो चन्‍द्रमा में वस्‍तु का द्रव्‍यमान होगा – 100 किग्रा
प्रश्नोत्तर 72. पावर (शक्ति) का SI मात्रक ‘वाट’ (watt) किसके समतुल्‍य है – किग्रा मी -2 से -3
प्रश्नोत्तर 73. भारहीनता की अवस्‍था में एक मोमबत्‍ती की ज्‍वाला का आकार – वही रहेगा
प्रश्नोत्तर 74. एक केशनली में जल की अपेक्षा एक तरल अधिक ऊँचाई तक चढ़ता है, इसका कारण है – तरल का पृष्‍ठ तनाव जल की अपेक्षा अधिक है
प्रश्नोत्तर 75. गुरूत्‍वाकर्षण के सार्वभौमिक नियम का प्रतिपादन किसने किया – न्‍यूटन
प्रश्नोत्तर 76. ऊर्जा संरक्षण का आशय है कि – ऊर्जा का न तो सृजन हो सकता है और न ही विनाश
प्रश्नोत्तर 77. पास्‍कल इकाई है – तापमान की
प्रश्नोत्तर 78. 1 किग्रा/सेमी2 दाब समतुल्‍य है – 0.1 बार के
प्रश्नोत्तर 79. क्‍यूसेक से क्‍या मापा जाता है – जल का बहाव
प्रश्नोत्तर 80. किसी पिण्‍ड का भार – ध्रुवों पर सर्वाधिक होता है
प्रश्नोत्तर 81. एक लिफ्ट में किसी व्‍यक्ति का प्रत्‍यक्ष भार वास्‍तविक भार से कम होता है, जब लिफ्ट जा रही हो – त्‍वरण के साथ नीचे
प्रश्नोत्तर 82. फोटोग्राफिक कैमरे का कौन-सा भाग आँख की रेटिना की तरह कार्य करता है – फिल्‍म
प्रश्नोत्तर 83. कैमरे में किस प्रकार का लैंस उपयोग में लाया जाता है – उत्‍तल
प्रश्नोत्तर 84. मानव की आँख वस्‍तु का प्रतिबिम्‍ब किस भाग पर बनाती है – कॉर्निया
प्रश्नोत्तर 85. आइरिस का क्‍या काम होता है – आँख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करना
प्रश्नोत्तर 86. दृष्टि पटल (Retina) पर बना प्रतिबिम्‍ब होता है – वस्‍तु से छोटा लेकिन उल्‍टा
प्रश्नोत्तर 87. तन्‍तु प्रकाशिक संचार में संकेत किस रूप में प्रवाहित होता है – प्रकाश तरंग
प्रश्नोत्तर 88. तारे टिमटिमाते हैं – अपवर्तन के कारण
प्रश्नोत्तर 89. दूरबीन का आविष्‍कार किया था – गैलीलियो ने
प्रश्नोत्तर 90. अवतल लैंस प्रयुक्‍त होता है, सुधार हेतु – निकट दृष्टि दोष
प्रश्नोत्तर 91. जब पानी में नमक मिलाया जाता है, कौन-सा परिवर्तन होता है – क्‍वथनांक बढ़ता है और जमाव बिन्‍दु घटता है

प्रश्नोत्तर 92. गर्म मौसम में पंखा चलाने से आराम महसूस होता है, क्‍योंकि – हमारा पसीना तेजी से वाष्‍पीकृत होता है
प्रश्नोत्तर 93. कमरे को ठण्‍डा किया जा सकता है – सम्‍पीडित गैस को छोड़ने से
प्रश्नोत्तर 94. कोई पिण्‍ड ऊष्‍मा का सबसे अधिक अवशोषण करता है, जब वह हो – काला और खुरदरा
प्रश्नोत्तर 95. किस बिन्‍दु पर फारेनहाइट तापक्रम सेन्‍टीग्रेड तापक्रम का दोगुना होता है – 1600F
प्रश्नोत्तर 96. थर्मामीटरों में आमतौर पर पारद का प्रयोग किया जाता है, क्‍योंकि इसमें – उच्‍च चालकता होती है
प्रश्नोत्तर 97. अशुद्धियों के कारण द्रव का क्‍वथनांक (B.P) – बढ़ जाता है
प्रश्नोत्तर 98. एक स्‍वस्‍थ मनुष्‍य के शरीर का ताप होता है – 37 डिग्री सेल्सियस
प्रश्नोत्तर 99. प्रेशर कुकर में खाना कम समय में पकड़ता है, क्‍योंकि – अधिक दाब के कारण उबलते पानी का ताप बढ़ जाता है
प्रश्नोत्तर 200. गर्म करने से विस्‍तारण – पदार्थ का घनत्‍व घटा देता है.

प्रश्नोत्तर 201. जल पृष्‍ठ पर लोहे के टुकड़े के न तैरने का कारण है – लोहे द्वारा विस्‍थापित जल का भार लोहे के भार से कम होता है।
प्रश्नोत्तर 2. वेग, संवेग और कोणीय वेग कैसी राशि है – सदिश राशि
प्रश्नोत्तर 3. ऊँचाई की जगहों पर पानी 100 डिग्री सेल्सियस के नीचे के तापमान पर क्‍यों उबलता है – क्‍योंकि वायुमण्‍डलीय दाब कम हो जाता है, अत: उबलने का बिन्‍दु नीचे आ जाता है।
प्रश्नोत्तर 4. कोणीय संवेग एवं रेखीय संवेग के अनुपात की विमा क्‍या होगी – M0L1T0
प्रश्नोत्तर 5. बर्नोली प्रमेय आधारित है – ऊर्जा संरक्षण पर
प्रश्नोत्तर 6. लोहे की सुई पानी की सतह पर तैरती है। इस परिघटना का कारण है – पृष्‍ठ तनाव
प्रश्नोत्तर 7. ब्‍लाटिंग पेपर द्वारा स्‍याही के सोखने में शामिल है – केशिकीय अभिक्रिया परिघटना
प्रश्नोत्तर 8. यदि हम भूमध्‍य रेखा से ध्रुवों की ओर जाते हैं, तो g का मान – बढ़ता है
प्रश्नोत्तर 9. शरीर का वजन – ध्रुवों पर अधिकतम होता है
प्रश्नोत्तर 10. एक अं‍तरिक्ष यात्री पृथ्‍वी तल की तुलना में चन्‍द्र तल पर अधिक ऊँची छलांग लगा सकता है, क्‍योंकि – चन्‍द्र तल पर गुरूत्‍वाकर्षण बल पृथ्‍वी तल की तुलना में अत्‍यल्‍प है
प्रश्नोत्तर 11. जब एक पत्‍थर को चाँद की सतह से पृथ्‍वी पर लाया जाता है, तो – इसका भार बदल जाएगा, परन्‍तु द्रव्‍यमान नहीं
प्रश्नोत्तर 12. किसी लिफ्ट में बैठे हुए व्‍यक्ति को अपना भार कब अधिक मालूम पड़ता है – जब लिफ्ट त्‍वरित गति से ऊपर जा रही हो
प्रश्नोत्तर 13. एक व्‍यक्ति पूर्णत: चि‍कने बर्फ के क्षैतिज समतल के मध्‍य में विराम स्थिति में है। न्‍यूटन के किस/किन नियम/नियमों का उपयोग करके वह अपने आपको तट तक ला सकता है – तीसरा गति नियम
प्रश्नोत्तर 14. 20 किलोग्राम के वजन को जमीन के ऊपर 1 मीटर की ऊँचाई पर पकड़े रखने के लिए किया गया कार्य है – शून्‍य जूल
प्रश्नोत्तर 15. एक व्‍यक्ति एक दीवार को धक्‍का देता है, पर उसे विस्‍थापित करने में असफल रहता है, तो वह करता है – कोई भी कार्य नहीं
प्रश्नोत्तर 16. पहाड़ी पर चढ़ता एक व्‍यक्ति आगे की ओर झुक जाता है, क्‍योंकि – शक्ति संरक्षण हेतु
प्रश्नोत्तर 17. पीसा की ऐतिहासिक मीनार तिरछी होते हुए भी नहीं गिर‍ती है, क्‍योंकि – इसके गुरूत्‍वकेन्‍द्र से जाने वाली ऊर्ध्‍वाधर रेखा आधार से होकर जाती है
प्रश्नोत्तर 18. एक ऊँची इमारत से एक गेंद 9.8 मी/सेकण्‍ड2 के एकसमान त्‍वरण के साथ गिरायी जाती है। 3 सेकण्‍ड के बाद उसका वेग क्‍या होगा – 29.4 मी/से
प्रश्नोत्तर 19. कौन-सी ऊॅंचाई भूस्थिर उपग्रहों की है – 36,000 Km
प्रश्नोत्तर 20. महान् वैज्ञानिक आर्किमिडीज किस देश से सम्‍बन्धित थे – ग्रीस
प्रश्नोत्तर 21. पानी की बूँदों का तैलीय पृष्‍ठों पर न चिपकने का कारण है – आसंजक बल का अभाव
प्रश्नोत्तर 22. तुल्‍यकारी उपग्रह घूमता है, पृथ्‍वी के गिर्द – पश्चिम से पूर्व
प्रश्नोत्तर 23. पहिये में बाल-बियरिंग का कार्य है – स्‍थैतिक घर्षण को गतिज घर्षण में बदलना
प्रश्नोत्तर 24. जल के आयतन में क्‍या परिवर्तन होगा यदि तापमान 90 Cसे गिराकर 30C कर दिया जाता है – आयतन पहले घटेगा और बाद में बढ़ेगा
प्रश्नोत्तर 25. एक झील में तैरने वाली इम्‍पात की नाव के लिए नाव द्वारा विस्‍थापित पानी का भार कितना है – नाव के उस भाग के बराबर जो झील के पानी की सतह के नीचे है
प्रश्नोत्तर 26. किसी कालीन की सफाई के लिए यदि उसे छड़ी से पीटा जाए, तो उसमें कौन-सा नियम लागू हो‍ता है – गति का पहला नियम
प्रश्नोत्तर 27. सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन है, क्‍योंकि – बर्फ में सड़क की अपेक्षा घर्षण कम होता है
प्रश्नोत्तर 28. लोलक की आवर्त काल (Time Period) – लम्‍बाई के ऊपर निर्भर करता है
प्रश्नोत्तर 29. लोलक घडि़याँ गर्मियों में क्‍यों सुस्‍त हो जाती है – लोलक की लम्‍बाई बढ़ जाती है जिससे इकाई दोलन में लगा हुआ समय बढ़ जाता है
प्रश्नोत्तर 30. किसी सरल लोलक की लम्‍बाई 4% बढ़ा दी जाए तो उसका आवर्तकाल – 2% बढ़ जाएगा
प्रश्नोत्तर 31. यदि लोलक की लम्‍बाई चार गुनी कर दी जाए तो लोलक के झूलने का समय – दोगुना होता है
प्रश्नोत्तर 32. पेंडुलम को चन्‍द्रमा पर ले जाने पर उसकी समयावधि – बढ़ेगी
प्रश्नोत्तर 33. एक कण का द्रव्‍यमान m तथा संवेग p है। इसकी गतिज ऊर्जा होगी – P2/2 m
प्रश्नोत्तर 34. एक भू-उपग्रह अपने कक्ष में निरन्‍तर गति करता है ? यह अपकेन्‍द्र बल के प्रभाव से होता है, जो प्राप्‍त होता है – पृथ्‍वी द्वारा उपग्रह पर लगने वाले गुरूत्‍वाकर्षण से
प्रश्नोत्तर 35. घड़ी के स्प्रिंग में भंडारित ऊर्जा – स्थितिज ऊर्जा
प्रश्नोत्तर 36. कक्षा में अंतरिक्षयान में भारहीनता की अनुभूति का कारण है – कक्षा में त्‍वरण बाहरी गुरूत्‍वाकर्षण के कारण त्‍वरण के बराबर होता है।
प्रश्नोत्तर 37. न्‍यूटन के गति के तीसरे नियम के अनुसार क्रिया तथा प्रतिक्रिया से सम्‍बद्ध बल – हमेशा भिन्‍न-भिन्‍न वस्‍तुओं पर ही लगे होने चाहिए
प्रश्नोत्तर 38. ”प्रत्‍येक क्रिया के बराबर व विपरीत दिशा में एक प्रतिक्रिया होती है।” यह है – न्‍यूटन का गति विषयक तृतीय नियम
प्रश्नोत्तर 39. जल में तैरना न्‍यूटन की गति के किस नियम के कारण सम्‍भव है – तृतीय नियम
प्रश्नोत्तर 40. दलदल में फँसे व्‍यक्ति को लेट जाने की सलाह दी जाती है, क्‍योंकि – क्षेत्रफल अधिक होने से दाब कम हो जाता है
प्रश्नोत्तर 41. बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में दबाने पर टुकड़े आपस में चिपक जाते है, क्‍योंकि – दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक घट जाता है

प्रश्नोत्तर 42. पृथ्‍वी के गुरूत्‍वाकर्षण का कितना भाग चन्‍द्रमा के गुरूत्‍वाकर्षण के सबसे नजदीक है – 1/6
प्रश्नोत्तर 43. किसी पिण्‍ड के द्रव्‍यमान तथा भार में अन्‍तर होता है, क्‍योंकि – द्रव्‍यमान स्थिर रहता है, जबकि भार परिवर्तनीय होता है
प्रश्नोत्तर 44. ”किसी भी स्थिर या गतिशील वस्‍तु की स्थिति और दिशा में तब तक कोई परिवर्तन नहीं होता जब तक उस पर कोई बाह्य बल सक्रिय न हो।” यह है – न्‍यूटन का गति विषयक प्रथम नियम
प्रश्नोत्तर 45. कौन-सा नियम इस कथन को वैध ठहराता है कि द्रव्‍य का न तो सृजन किया जा सकता है और न ही विनाश – ऊर्जा संरक्षण का नियम
प्रश्नोत्तर 46. ऑटोमोबाइलों में प्रयुक्‍त द्रवचालित ब्रेक एक प्रत्‍यक्ष अनुप्रयोग है – पास्‍कल के सिद्धान्‍त
प्रश्नोत्तर 47. पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्‍त की जाती है – द्रव्‍यमान
प्रश्नोत्तर 48. पानी के एक गिलास में एक बर्फ का टुकड़ा तैर रहा है। जब बर्फ पिघलती है तो पानी के स्‍तर पर क्‍या प्रभाव होगा – उतना ही रहेगा
प्रश्नोत्तर 49. पानी से भरी डाट लगी बोतल जमने पर टूट जाएगी क्‍योंकि – जमने पर जल का आयतन बढ़ जाता है
प्रश्नोत्तर 50. लैम्‍प की बत्‍ती में तेल चढ़ता है – कैपिलरी क्रिया के कारण
प्रश्नोत्तर 51. साबुन के बुलबुले के अन्‍दर का दाब – वायुमण्‍डलीय दाब से अधिक होता है
प्रश्नोत्तर 52. जब शुद्ध जल में डिटर्जेंट डाला जाता है, तो पृष्‍ठ तनाव – घट जाता है
प्रश्नोत्तर 53. आर्किमिडीज का नियम किससे समबन्धित है – प्‍लवन का नियम
प्रश्नोत्तर 54. तेल जल के तल पर फैल जाता है, क्‍योंकि – तेल का पृष्‍ठ तनाव जल से कम है
प्रश्नोत्तर 55. द्रव की बूँद की आकृति गोलाकार होने का कारण है – पृष्‍ठ तनाव
प्रश्नोत्तर 56. वर्षा की बूँद गोलाकार होती है – सतही तनाव के कारण
प्रश्नोत्तर 57. एक द्रव बूँद की प्रकृति गोल आकार लेने की होती है, जिसका कारण है – पृष्‍ठ तनाव
प्रश्नोत्तर 58. स्थिर पानी में मिट्टी का तेल डालने पर मच्‍छर कम होते हैं, क्‍योंकि यह – लार्वा के सांस में बाधा डालता है
प्रश्नोत्तर 59. पानी से निकालने पर सेविंग ब्रश के बाल आपस में चिपक जाते है। इसका कारण है – पृष्‍ठ तनाव
प्रश्नोत्तर 60. चन्‍द्रमा पर वायुमण्‍डल नहीं है, क्‍योंकि – यह सूर्य से प्रकाश पाता है
प्रश्नोत्तर 61. एक हॉर्स पावर (H.P.) कितने वाट के बराबर होता है – 746 वाट
प्रश्नोत्तर 62. एक कार की गति 36 किमी प्रति घण्‍टा है। इसे मीटर प्रति सेकण्‍ड में व्‍यक्‍त करेंगे – 10 m/s
प्रश्नोत्तर 63. तूफान की भविष्‍यवाणी की जाती है, जब वायुमण्‍डल का दाब – सहसा कम हो जाए
प्रश्नोत्तर 64. अण्‍डा मृदु जल में डूब जाता है, किन्‍तु नमक के सान्‍द्र घोल में तैरता है, क्‍योंकि – नमक के घोल का घनत्‍व अण्‍डे के घनत्‍व से अधिक हो जाता है।
प्रश्नोत्तर 65. किसी व्‍यक्ति को मुक्‍त रूप से घूर्णन कर रहे घूर्णी मंच पर अपनी (को‍णीय) चाल कम करने के लिए क्‍या करना चाहिए – अपने हाथ बाहर की तरफ फैला दें।
प्रश्नोत्तर 66. 54 किमी/घण्‍टा के वेग का मान है – 15 मीटर/सेकेण्‍ड (54 X 1000 मीटर / 3600 सेकेण्‍ड = 15)
प्रश्नोत्तर 67. अश्‍व यदि एकाएक चलना प्रारम्‍भ कर दे तो अश्‍वारोही के गिरने की आशंका का कारण है – विश्राम जड़त्‍व
प्रश्नोत्तर 68. क्रिकेट का खिलाड़ी तेजी से आती हुई बॉल को क्‍यों अपने हाथ को पीछे खींचकर पकड़ता है – बॉल विश्राम की स्थिति में आ सकती है।
प्रश्नोत्तर 69. प्रेशर कुकर में खाना जल्‍दी पकता है, क्‍योंकि – इससे पानी का क्‍वथनांक बढ़ जाता है।
प्रश्नोत्तर 70. वायुदाबमापी की रीडिंग में अचानक गिरावट इस बात का संकेत है कि मौसम – तूफानी होगा।
प्रश्नोत्तर 71. हाइड्रोजन से भरा हुआ पॉलिथीन का एक गुब्‍बारा पृथ्‍वी के तल से छोड़ा जाता है। वायुमण्‍डल के ऊँचाई पर जाने से – गुब्‍बारे के आमाप में वृद्धि होगी।
प्रश्नोत्तर 72. एक धावक लम्‍बी छलांग लगाने से पहले कुछ दूरी तक दौड़ता है, क्‍योंकि – छलांग लगाते समय उसके शरीर की गति जड़ता उसको ज्‍यादा दूरी तय करने में मदद करती है।
प्रश्नोत्तर 73. भिन्‍न भिन्‍न द्रव्‍यमान के दो पत्‍थरों को एक भवन के शिखर से एक साथ गिराया जाता है – दोनों पत्‍थर जमीन पर एक साथ पहुँचते हैं।
प्रश्नोत्तर 74. श्‍यानता की इकाई है – प्‍वाइज
प्रश्नोत्तर 75. प्रकाश का रंग निर्धारित होता है, इसकी – तरंगदैर्ध्‍य से
प्रश्नोत्तर 76. पानी में हवा का बुलबुला वैसे ही काम करेगा, जैसे करता है – अवतल लैंस
प्रश्नोत्तर 77. पूर्ण आन्‍तरिक परावर्तन होता है, जब प्रकाश जाता है – हीरे से काँच में

प्रश्नोत्तर 78. इन्‍द्रधनुष बनने का कारण है – वायुमण्‍उल में सूर्य की किरणों का जल बूँदों के द्वारा परावर्तन
प्रश्नोत्तर 79. दूरबीन (Telescope) क्‍या है – दूर की वस्‍तु देखने का यंत्र
प्रश्नोत्तर 80. सूर्य के प्रकाश को धरती की सतह पर पहुँचने में लगने वाला समय है, लगभग – 8.5 मिनट
प्रश्नोत्तर 81. प्रकाश की गति है – 3 x 108 m/S
प्रश्नोत्तर 82. सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखायी देता है – किरीट (कोरोना)
प्रश्नोत्तर 83. पूर्ण सूर्य ग्रहण का अधिकतम समय होता है – 250 सेकण्‍ड
प्रश्नोत्तर 84. सूर्य ग्रहण तब होता है, जब – सूर्य और पृथ्‍वी के बीच चन्‍द्रमा हो
प्रश्नोत्तर 85. प्रकाशिक तन्‍तु के आकार के बावजूद प्रकाश उनमें प्रगामी होता है, क्‍योंकि वह ऐसा यंत्र है जिससे संकेतों को एक जगह से दूसरी जगह स्‍थानांतरित किया जा सकता है। यह किस परिघटना पर आधारित है – प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन
प्रश्नोत्तर 86. प्रकाश वायु की अपेक्षा काँच में मन्‍द गति से चलता है, क्‍योंकि – वायु का अपवर्तनांक काँच के अपवर्तनांक से कम होता है
प्रश्नोत्तर 87. जब प्रकाश की तरंगें वायु से काँच में होकर गुजरती है, तब कौन से परिवर्त्‍य प्रभावित होंगे – केवल तंरगदैर्ध्‍य तथा वेग
प्रश्नोत्तर 88. जब एक व्‍यक्ति तीव्र प्रकाश क्षेत्र से अंधेरे कमरे में प्रवेश करता है, तो उसे कुछ समय के लिए स्‍पष्‍ट दिखायी नहीं देता है, बाद में धीरे-धीरे उसे चीजें दिखायी देने लगती है। इसका कारण है – आँखों का अन्‍धेरे के प्रति कुछ समय में अनुकूलित होना
प्रश्नोत्तर 89. निकट दृष्टि दोष दूर करने के लिए कौन-सा लैंस उपयोग में लाया जाता है – नतोदर / अवतल (Concave)
प्रश्नोत्तर 90. अवतल लैंस हमेशा किस प्रकार का प्रतिबिम्‍ब बनाते हैं – आभासी प्रतिबिम्‍ब
प्रश्नोत्तर 91. साबुन के पतले झाग में चमकदार रंगों का बना किस परिघटना का परिणाम है – बहुलित परावर्तन और व्‍यतिकरण
प्रश्नोत्तर 92. कार में दृश्‍यावलोकन के लिए किस प्रकार के शीशे का प्रयोग होता है – उत्‍तल दर्पण
प्रश्नोत्तर 93. यदि एक निकट-दृष्टिग्रस्‍त नेत्र का सुदूर बिन्‍दु 200 सेमी है तो लैंस की क्षमता क्‍या है – 0.5D
प्रश्नोत्तर 94. ENT डॉक्‍टरों द्वारा प्रयोग किया जाने वाला हैड मिरर का प्रकार होता है – अवतल
प्रश्नोत्तर 95. नेत्रदान में दाता की आँख के किस हिस्‍से को प्रतिरोपित किया जाता है – कॉर्निया
प्रश्नोत्तर 96. मनुष्‍य की आँख में प्रकाश तरंगें किस स्‍थान पर स्‍नायु उद्वेगों में परिवर्तित होती हैं – रेटिना से
प्रश्नोत्तर 97. स्‍वस्‍थ नेत्र के लिए स्‍पष्‍ट दृष्टि की न्‍यूनतम दूरी कितनी होती है – 25 सेमी
प्रश्नोत्तर 98. यदि कोई व्‍यक्ति दूर की वस्‍तुओं को स्‍पष्‍ट नहीं देख सकता है तो उसकी दृष्टि में कौन सा दोष होगा – निकट दृष्टि
प्रश्नोत्तर 99. इन्‍द्रधनुष कितने रंग दिखाता है – 7
प्रश्नोत्तर 300. हीरा चमकदार दिखायी देता है – सामूहिक आन्‍तरिक परावर्तन के

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *