Current Affairs in Hindi – 18 March 2019 Questions and Answers

18 March 2019 Current Affairs GK Quiz in Hindi with Complete Information

भारत और विदेश से सम्बंधित “18 मार्च 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे. प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी ‘18 March 2019‘ के मुख्य समाचारों से लिए गए है.


18 मार्च 2019 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में


प्रश्‍न 1. एम आर कुमार को कितने वर्ष के लिए एलआईसी का निदेशक नियुक्त किया गया है?
क. 2 वर्ष
ख. 3 वर्ष
ग. 4 वर्ष
घ. 5 वर्ष

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. 5 वर्ष - एम आर कुमार को हाल ही में 5 वर्ष के लिए एलआईसी का निदेशक नियुक्त किया गया है. वे एलआईसी में वी.के. शर्मा के सेवानिवृत्त होने के बाद एम आर कुमार को निदेशक नियुक्त किया गया है. एम आर कुमार इससे पहले पेंशन एंड ग्रुप स्कीम के ईडी रह चुके हैं.

प्रश्‍न 2. किस राज्य में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नवाचार पुरस्कार प्रदान किये है?
क. नई दिल्ली
ख. पंजाब
ग. गुजरात
घ. केरल

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. गुजरात - गुजरात में आयोजित नेशनल ग्रासरूट्स इनोवेशन अवार्डस में राष्ट्रपति भवन के बाहर पहली बार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नवाचार पुरस्कार प्रदान किये है. और साथ ही 10वें द्विवार्षिक नेशनल ग्रासरूट इनोवेशन पुरस्‍कार प्रदान किये है.

प्रश्‍न 3. सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज _________ को हाल ही में देश का पहला लोकपाल घोषणा किया जा सकता है?
क. जस्टिस दीपक मिश्रा
ख. जस्टिस संदीप त्रिपाठी
ग. जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष
घ. जस्टिस सुमित्रा महाजन

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष - सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष को हाल ही में देश का पहला लोकपाल घोषणा किया जा सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने पिनाकी चंद्र घोष को देश का पहला लोकपाल तय करने के लिए सिफारिश की है.

प्रश्‍न 4. दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंज्यूमर गुड्स कंपनी _________ ने नितिन परांजपे को सीओओ नियुक्त किया है?
क. गोदरेज
ख. यूनिलीवर
ग. नेस्ले
घ. परले

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. यूनिलीवर - दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंज्यूमर गुड्स कंपनी यूनिलीवर ने नितिन परांजपे को सीओओ और संजीव मेहता को यूनिलीवर के साउथ एशिया ब्रांच का प्रेजिडेंट नियुक्त किया गया है?

प्रश्‍न 5. नरेंद्र मोदी सरकार ने हाल ही में आम उपयोग होने वाली कितनी वस्तुओं पर जीएसटी घटा दिया है?
क. 25 वस्तुओं
ख. 27 वस्तुओं
ग. 33 वस्तुओं
घ. 35 वस्तुओं

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. 33 वस्तुओं - नरेंद्र मोदी सरकार ने हाल ही में आम उपयोग होने वाली 33 वस्तुओं पर जीएसटी घटा दिया है जिसमे टीवी, टायर, सिनेमा के टिकट सहित वस्तुए शामिल है.

प्रश्‍न 6. युएनईपी ने वैश्विक पर्यावरण आउटलुक रिपोर्ट का कौन सा संस्करण जारी किया है?
क. तीसरा
ख. चौथा
ग. पांचवा
घ. छठा

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. छठा - संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) ने वैश्विक पर्यावरण आउटलुक रिपोर्ट का छठा संस्करण जारी किया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, मानव जनित प्रदूषण और पर्यावरणीय क्षति विश्व भर में होने वाले 1/4 आकस्मिक निधन और बीमारियों का कारण है.

प्रश्‍न 7. हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार लीलाधर जगूड़ी को किस काव्य संग्रह के लिए व्यास सम्मान दिया जाएगा?
क. जितने लोग उतने प्रेम
ख. प्रेम के साथ रहना
ग. प्रेम ही जीवन है
ख. जितना प्रेम उतना जीवन

सही उत्तर देखे
उत्तर: जितने लोग उतने प्रेम - हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार लीलाधर जगूड़ी को "जितने लोग उतने प्रेम" काव्य संग्रह के लिए व्यास सम्मान दिया जाएगा. यह सम्मान हर वर्ष भारतीय भाषाओं के लेखक और कवि को दिया जाता है.

प्रश्‍न 8. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन ________ के नेतृत्व में पूरी चयन समिति ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
क. ज़हीर खान
ख. अजीत अगरकर
ग. सुनील नारायण
घ. आशीष नेहरा

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. अजीत अगरकर - मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन अजीत अगरकर के नेतृत्व में पूरी चयन समिति ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. घरेलू सीजन 2018-19 के समाप्त होने के बाद निलेश कुलकर्णी, सुनील मोरे और रवि थक्कर सहित पूरी चयन समिति ने अपने पद से इस्तीफा दिया है.

प्रश्‍न 9. भारत और किस देश के बीच सीबीसी रिपोर्ट के आदान-प्रदान के लिए द्विपक्षीय समझौता हुआ है?
क. चीन
ख. ऑस्ट्रेलिया
ग. अमेरिका
घ. श्री लंका

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. अमेरिका - भारत और अमेरिका के बीच सीबीसी रिपोर्ट के आदान-प्रदान के लिए द्विपक्षीय समझौता हुआ है इस समझोते से अमेरिका को भारत में अपने अर्न्‍तराष्‍ट्रीय समूहों की सीबीसी रिपोर्ट स्‍थानीय रूप से दाखिल करने की जरूरत नहीं होगी.

प्रश्‍न 10. भारत और किस देश के बीच हाल ही में विभिन्न बिन्दुओं और अनेक पहलुओं पर पहली बैठक हुई है?
क. ऑस्ट्रेलिया
ख. जापान
ग. चीन
घ. पाकिस्तान

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. पाकिस्तान - भारत और पाकिस्तान के बीच पहली बार हाल ही में विभिन्न बिन्दुओं और अनेक पहलुओं पर पहली बैठक हुई है. इस बैठक में दोनों देशों के अधिकारियों के बीच रचनात्मक वार्ता हुई तथा दोनों देशों ने करतारपुर कॉरिडोर शुरु करने पर वार्ता हुई.
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *