Current Affairs in Hindi – 24 May 2019 Questions and Answers
- Gk Section
- Posted on
24 May 2019 Current Affairs GK Quiz in Hindi with Complete Information
भारत और विदेश से सम्बंधित “24 मई 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘24 May 2019 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
24 मई 2019 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में
प्रश्न 1. रिलायंस कैपिटल ने अपनी असेट मैनेजमेंट बिजनेस में 42% हिस्सेदारी किस कम्पनी को बेचने के लिए एग्रीमेंट किया है?
क. अमेज़न
ख. फ्लिप्कार्ट
ग. निप्पन लाइफ इंश्योरेंस
घ. सेबी
प्रश्न 2. फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ भारतीय वायुसेना की_______ ऑपरेशनल फ़ाइटर पायलट बन गई हैं?
क. पहली
ख. दूसरी
ग. तीसरी
घ. चौथी
प्रश्न 3. लोकसभा चुनाव 2019 में 542 सीटों के लिए हुई मतगणना में किस पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है?
क. इंडियन नेशनल कांग्रेस
ख. भारतीय जनता पार्टी
ग. जनता पार्टी
घ. समाजवादी पार्टी
प्रश्न 4. भारतीय वायुसेना ने एमकेआई लड़ाकू विमान से किस मिसाइल के वायु से सतह पर मार करने वाले संस्करण का सफल परीक्षण किया गया है ?
क. पृथ्वी मिसाइल
ख. अग्नि मिसाइल
ग. ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल
घ. आकाश मिसाइल
प्रश्न 5. ओयो किस देश के बाजार में प्रवेश करने के 18 महीने बाद ही देश का सबसे बड़ा होटल समूह बन गया है?
क. जापान
ख. ऑस्ट्रेलिया
ग. चीन
घ. ब्रिटेन
प्रश्न 6. जापान की कौन सी टेक्नोलॉजी कंपनी भारत और बहुत से देशो में अपना स्मार्टफोन बेचना बंद करेगी?
क. हुवाई
ख. सोनी
ग. पेनासोनिक
घ. ओप्पो
प्रश्न 7. भारत और कई देश में 24 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
क. शिक्षा दिवस
ख. विज्ञानं दिवस
ग. राष्ट्रमंडल दिवस
घ. टीबी दिवस
प्रश्न 8. आईसीसी वनडे अंतरराष्ट्रीय ऑलराउंडर की रैंकिंग में अफगानिस्तान के राशिद खान को पीछे छोड़कर कौन पहले स्थान पर पहुच गया है?
क. मोहम्मद नबी
ख. जसप्रीत बुमराह
ग. शाकिब अल हसन
घ. भुवनेश्वर कुमार
प्रश्न 9. स्टीफन फ्लेमिंग की जगह किस पूर्व खिलाडी को ऑस्ट्रेलिया की मेलबर्न स्टार्स क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है?
क. माइकल क्लार्क
ख. डेविड हसी
ग. माइकल हसी
घ. इनमे से कोई नहीं
प्रश्न 10. निम्न मे से किस देश में हाउस ऑफ कॉमन्स की नेता एंड्रिया लेडसम ने मंत्रिमंडल से इस्तीफ़ा दे दिया है?
क. जापान
ख. ऑस्ट्रेलिया
ग. चीन
घ. ब्रिटेन