Uttar Pradesh (UP) Current Affairs (Questions and Answers) in Hindi
- Gk Section
- 0
- Posted on
Here you will preparation for daily Uttar Pradesh (UP)’s current affairs questions and answers in hindi for competitive examination. All current affairs quiz are based on Uttar Pradesh (UP) city on which have complete mcq of daily current affairs in hindi.Daily Current Affairs in Hindi and Questions with Answer for SSC, Bank, Railway, UPSC Exams
Uttar Pradesh (UP) Current Affairs Questions and Answers in Hindi
प्रश्न 1. राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण ने किस राज्य सरकार पर प्रदुषण निकाय पर गलत रिपोर्ट सौपने पर जुर्माना लगाया है?
क. गुजरात सरकार
ख. केरल सरकार
ग. पंजाब सरकार
घ. उत्तर प्रदेश सरकार
प्रश्न 2. निम्न में से किसके द्वारा जारी की गयी समग्र जल प्रबंधन सूचकांक की रिपोर्ट में सबसे ख़राब राज्यों की सूची में उत्तर प्रदेश शामिल है?
क. केंद्र सरकार
ख. सुप्रीमकोर्ट
ग. निति आयोग
घ. हाईकोर्ट
प्रश्न 3. उत्तर प्रदेश के किस शहर में होम एक्सपो इंडिया 2019 का 8वा संस्करण आयोजित किया गया है?
क. लखनऊ
ख. कानपुर
ग नॉएडा
घ. गुडगाँव
प्रश्न 4. उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में कितने जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल किया गया है?
क. 8 जातियों
ख. 12 जातियों
ग. 15 जातियों
घ. 17 जातियों
प्रश्न 5. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किस शहर में 2,900 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया?
क. लखनऊ
ख. कानपुर
ग. वाराणसी
घ. गाजीपुर
प्रश्न 6. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काम में लापरवाही बरतने वाले बिजली विभाग के कितने अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है?
क. 2 अधिकारी
ख. 3 अधिकारी
ग. 5 अधिकारी
घ. 8 अधिकारी
प्रश्न 7. योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में यूपी कैबिनेट ने यूपी विधानमंडल सत्र के लिए कितने प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है?
क. 2 प्रस्तावों
ख. 4 प्रस्तावों
ग. 6 प्रस्तावों
घ. 10 प्रस्तावों
प्रश्न 8. निम्न में से किस राज्य सरकार ने कानपुर, उन्नाव के आसपास के इलाकों में स्थित चमड़े की फैक्ट्रियों को दोबारा खोलने का आदेश दिया है?
क. उत्तर प्रदेश सरकार
ख. गुजरात सरकार
ग. दिल्ली सरकार
घ. पंजाब सरकार
प्रश्न 9. मॉब लिचिंग की घटनाओं पर रोकथाम के लिए किसने गोसेवा आयोग के साथ मिलकर एक रोडमैप तैयार किया है?
क. हाईकोर्ट
ख. सुप्रीमकोर्ट
ग. योगी आदित्यनाथ
घ. स्मृति ईरानी
प्रश्न 10. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में किसके 550वें प्रकाशोत्सव पर मुख्यमंत्री आवास पर कीर्तन और लंगर का आयोजन किया गया?
क. श्रीगुरुनानक देव
ख. स्वामी विवेकानंद
ग. सरदार वल्लभभाई पटेल
घ. इनमे से कोई नहीं