Current Affairs in Hindi – 13 July 2019 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित “13 जुलाई 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘13 July 2019 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.


13 जुलाई 2019 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में


प्रश्‍न 1. संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2006 से 2016 के बीच किस देश में 27.10 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं?
क. चीन
ख. जापान
ग. फ्रांस
घ. भारत

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. भारत - संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2006 से 2016 के बीच भारत में रिकॉर्ड 27.10 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं. साथ ही साफ-सफाई और पोषण जैसे क्षेत्रों में मजबूत सुधार के साथ और बहुआयामी गरीबी सूचकांक वैल्यू में सबसे बड़ी गिरावट आई है.

प्रश्‍न 2. निम्न में से किसने दिल्ली मेट्रो को चौथे चरण का काम शुरू करने का आदेश दिया है?
क. दिल्ली हाईकोर्ट
ख. सुप्रीमकोर्ट
ग. केंद्र सरकार
घ. निति आयोग

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. दिल्ली हाईकोर्ट - दिल्ली हाईकोर्ट ने हाल ही में दिल्ली मेट्रो को चौथे चरण का काम शुरू करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने प्राधिकारियों को इस परियोजना का निर्माण शुरू करने के निर्देश दिया है.

प्रश्‍न 3. राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव को किसने चारा घोटाले के अवैध निकासी मामले में जमानत दे दी है?
क. दिल्ली हाईकोर्ट
ख. सुप्रीमकोर्ट
ग. केंद्र सरकार
घ. झारखंड हाईकोर्ट

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. झारखंड हाईकोर्ट - राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव को झारखंड हाईकोर्ट ने चारा घोटाले के अवैध निकासी मामले में जमानत दे दी है. झारखंड हाईकोर्ट ने लालू यादव की पूरी सजा में से आधी सजा काटने की शर्त पर उन्‍हें जमानत दी है.

प्रश्‍न 4. दैनिक इंकलाब के संपादक शकील हसन शम्सी को किस भाषा में उत्कृष्ट पत्रकारिता से सम्मानित करने का फैसला किया गया है?
क. हिंदी
ख. अंग्रेजी
ग. उर्दू
घ. फारसी

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. उर्दू - दैनिक इंकलाब के संपादक शकील हसन शम्सी को हाल ही में उर्दू भाषा में उत्कृष्ट पत्रकारिता से सम्मानित करने का फैसला किया गया है. और उन्हें एक लाख एक हजार रुपये की नकद राशि के साथ स्मृति चिन्ह प्रदान किया जायेगा.

प्रश्‍न 5. हाल ही में किसने इजरायली टैंक रोधी स्पाइक मिसाइलों को खरीदने के लिए एक सौदा किया है?
क. रक्षा मंत्रालय
ख. हाईकोर्ट
ग. भारतीय सेना
घ. निति आयोग

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. भारतीय सेना - भारतीय सेना ने हाल ही में इजरायली टैंक रोधी स्पाइक मिसाइलों को खरीदने के लिए एक सौदा किया है. यह मिसाइल सटीक निशाना लगाने और बंकरों को भेदने में सक्षम है. यह मिसाइल 04 किलोमीटर की रेंज में निशाने को भेद सकती हैं.

प्रश्‍न 6. मौजूदा 7 प्रतिशत की सीमा को हटाने के उद्देश्य से कौन सी संसद ने ग्रीन कार्ड से संबंधित एक विधेयक पारित किया है?
क. जापानी संसद
ख. अमेरिकी संसद
ग. ऑस्ट्रेलियाई संसद
घ. चीनी संसद

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. अमेरिकी संसद - अमेरिकी संसद ने हाल ही में मौजूदा 7 प्रतिशत की सीमा को हटाने के उद्देश्य से ग्रीन कार्ड से संबंधित एक विधेयक पारित किया है. इस विधेयक को पारित होने से भारत के हजारों उच्च कुशल आईटी पेशेवरों को लाभ मिलेगा.

प्रश्‍न 7. चीन की स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने कब भारत में लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी 3i लॉन्च करने की घोषणा की है?
क. 13 जुलाई
ख. 14 जुलाई
ग. 15 जुलाई
घ. 16 जुलाई

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. 15 जुलाई - चीन की स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने 15 जुलाई को भारत में लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी 3i लॉन्च करने की घोषणा की है. इस स्मार्टफोन में 6.22 इंच का वॉटरड्रॉप डिस्प्ले, 4230 एमएएच की बैटरी और मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर होगा.

प्रश्‍न 8. संजीव अरोड़ा की जगह किसे विदेश मंत्रालय में सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है?
क. विकास स्वरूप
ख. संजय वर्मा
ग. सुदीप त्रिपाठी
घ. अमन शर्मा

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. विकास स्वरूप - हाल ही में विकास स्वरूप को संजीव अरोड़ा की जगह विदेश मंत्रालय में सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है. इससे पहले इस पद पर नियुक्त संजीव अरोड़ा ने 25 फरवरी 2019 को पदभार ग्रहण किया था और वे पहले लेबनान में भारत के राजदूत थे.

प्रश्‍न 9. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किस खिलाडी को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है?
क. मोहम्मद नबी
ख. राशिद खान
ग. गुलबदिन नाइब
घ. सुजैन शर्मा

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. राशिद खान - अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में गुलबदिन नाइब की कप्तानी में टीम के ख़राब प्रदर्शन की वजह से राशिद खान को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है और उप-कप्तान असगर अफगान को बनाया गया है.

प्रश्‍न 10. निम्न में से किस देश ने सभी विदेशी उड़ानों पर टैक्स लगाने की घोषणा की है?
क. फ्रांस
ख. अमेरिका
ग. रूस
घ. चीन

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. फ्रांस - फ्रांस ने हाल ही में सभी विदेशी उड़ानों पर 18 यूरो (करीब 1385 रुपये) का टैक्स लगाने की घोषणा की है. फ्रांस के परिवहन मंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने कहा है की इस फैसले से और आने वाली रकम से कम प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों की मदद की जाएगी.

Gk Section

Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।

पढ़ना जारी रखें:-

Download PDF of 12 July 2019 Current Affairs by GkSection.com

Download PDF of 13 July 2019 Current Affairs by GkSection.com

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *