Current Affairs in Hindi – 25 August 2019 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित “25 अगस्त 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘25 August 2019 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.


25 अगस्त 2019 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में


प्रश्‍न 1. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर कौन से सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया है?
क. ऑर्डर ऑफ जायद
ख. एमिरेट्स एंटी-नारकोटिक्स अवार्ड
ग. युवा बिजनेस लीडर अवार्ड
घ. विश्व शांति के लिए अवार्ड

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. ऑर्डर ऑफ जायद - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर अबु धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यं ने सर्वोच्च सम्मान "ऑर्डर ऑफ जायद" से सम्मानित किया है. साथ ही मोदी जी ने यात्रा के दौरान रूपे कार्ड भी जारी किया है.

प्रश्‍न 2. पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का हाल ही में कितने वर्ष के आयु में निधन हो गया है?
क. 60 वर्ष
ख. 66 वर्ष
ग. 70 वर्ष
घ. 75 वर्ष

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. 66 वर्ष - पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का हाल ही में 66 वर्ष के आयु में निधन हो गया है. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. अरुण जेटली पेशे से एक वकील हैं और वे भाजपा के पहले कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल का अहम हिस्सा रहे थे.

प्रश्‍न 3. वर्ल्ड ऐंटी डोपिंग एजेंसी ने भारत की राष्ट्रीय डोप टेस्ट लैबरेटरी को कितने महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है?
क. 3 महीने
ख. 6 महीने
ग. 9 महीने
घ. 1 साल

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. 6 महीने - वर्ल्ड ऐंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) ने हाल ही में भारत की राष्ट्रीय डोप टेस्ट लैबरेटरी (एनडीटीएल) को छह महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है. भारत की एनडीटीएल को वर्ष 2008 में ही वाडा से मान्यता मिली थी यह निलम्बन 20 अगस्त से प्रभावी हो गया है.

प्रश्‍न 4. निम्न में से किसने पर्वतारोहण और ट्रेकिंग के लिये 137 पर्वतीय चोटियों को खोलने की घोषणा की है?
क. निति आयोग
ख. योजना आयोग
ग. गृह मंत्रालय
घ. सुप्रीमकोर्ट

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. गृह मंत्रालय - गृह मंत्रालय ने हाल ही में पर्वतारोहण और ट्रेकिंग के लिये 137 पर्वतीय चोटियों को खोलने की घोषणा की है. ये सभी 137 पर्वतीय चोटिया भारत के हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड तथा सिक्किम में स्थित है. गृह मंत्रालय के इस फैसले से देश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.

प्रश्‍न 5. इनमे से किसने तम्बाकू उत्पादों पर चेतावनी के लिए नई अधिसूचना जारी की है?
क. सुप्रीमकोर्ट
ख. दिल्ली हाईकोर्ट
ग. केंद्र सरकार
घ. निति आयोग

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. केंद्र सरकार - केंद्र सरकार ने हाल ही में तम्बाकू उत्पादों पर चेतावनी के लिए नई अधिसूचना जारी की है जो की सितंबर 2019 से लागू हो जाएगी. इस नयी अधिसूचना के लिए सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पादन नियम, 2008 में बदलाव किये गए. अब नयी पैकिंग में तम्बाकू छोड़ने वालो के लिए टॉल फ्री नम्बर (1800-11-2356) भी छापा गया है.

प्रश्‍न 6. संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली में कार्यरत ________ आईएएस अधिकारी ने भारतीय प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा दे दिया है?
क. संजय वर्मा
ख. विजय शर्मा
ग. गोपीनाथ कन्नन
घ. ग्रेग शर्मा

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. गोपीनाथ कन्नन - संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली में कार्यरत गोपीनाथ कन्नन आईएएस अधिकारी ने भारतीय प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही वे कश्मीर कैडर के चर्चित आईएएस अधिकारी शाह फैसल के बाद सबसे छोटी उम्र में अपनी सर्विस से इस्तीफा देने वाले दूसरे आईएएस अधिकारी बन गए हैं.

प्रश्‍न 7. एक प्रेस कांफ्रेस के दौरान किसने विदेशी और घरेलू निवेशकों पर सरचार्ज हटाने का फैसला किया गया है?
क. रामनाथ कोविंद
ख. निर्मला सीतारमण
ग. राजीव कुमार
घ. नरेन्द्र मोदी

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. निर्मला सीतारमण - भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में एक प्रेस कांफ्रेस के दौरान विदेशी और घरेलू निवेशकों पर सरचार्ज हटाने का फैसला किया गया है और साथ ही स्टार्टअप्स और उसके निवेशकों के लिए एंजेल टैक्स के प्रावधान को समाप्त करने की घोषणा की है.

प्रश्‍न 8. डीआरडीओ भवन में आयोजित एक समारोह में किसने भारतीय सेना को मोबाइल मेटालिक रैंप वहन क्षमता 70 मीट्रिक टन का डिजाइन दिया है?
क. इसरो
ख. नासा
ग. स्पेसएक्स
घ. डीआरडीओ

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. डीआरडीओ - रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने हाल ही में डीआरडीओ भवन में आयोजित एक समारोह में भारतीय सेना को मोबाइल मेटालिक रैंप वहन क्षमता 70 मीट्रिक टन का डिजाइन दिया है. इस समारोह में प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अनबू और जी सतीश रेड्डी भी उपस्थित थे.

प्रश्‍न 9. वेंकटेश प्रसाद और मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड तोड़कर कौन टेस्ट से सबसे तेज 50 विकेट लेने वाला भारतीय गेंदबाज बन गया है?
क. भुवनेश्वर कुमार
ख. जसप्रीत बुमराह
ग. कुलदीप यादव
घ. रविचंद्रन अश्विन

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. जसप्रीत बुमराह - वेंकटेश प्रसाद और मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड तोड़कर भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए है. उन्होंने 11 टेस्ट में 50 विकेट अपने नाम कर लिए है जबकि वेंकटेश प्रसाद और मोहम्मद शमी ने 13-13 टेस्ट मैच में 50 विकेट लिए थे.

प्रश्‍न 10. संजय बांगड़ की जगह किसे हाल ही में भारतीय टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है?
क. राहुल द्रविड़
ख. वीवीएस लक्ष्मण
ग. विक्रम राठौड़
घ. माइक हस्सी

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. विक्रम राठौड़ - संजय बांगड़ किस जगह हाल ही में पूर्व भारतीय ओपनर और चयनकर्ता विक्रम राठौड़ को भारतीय टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है. मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के नेतृत्व में कोचिंग स्टाफ का चयन किया गया है.

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *