Current Affairs in Hindi – 8 October 2019 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित “8 अक्टूबर 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘8 October 2019 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.


8 अक्टूबर 2019 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में


प्रश्‍न 1. स्वीडन के स्टॉकहोम में वर्ष 2019 का कौन सा नोबेल पुरस्कार विलियम जी. केलिन जूनियर, ग्रेग एल सेमेन्जा और सर पीटर जे. रैटक्लिफ को देने की घोषणा की गयी है?
क. रसायन शास्त्र का नोबेल पुरस्कार
ख. चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार
ग. साहित्य का नोबेल पुरस्कार
घ. शांति का नोबेल पुरस्कार

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार - स्वीडन के स्टॉकहोम में वर्ष 2019 चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार अमेरिका के विलियम जी. केलिन जूनियर और ग्रेग एल सेमेन्जा और ब्रिटन के सर पीटर जे. रैटक्लिफ को देने की घोषणा की गयी है.

प्रश्‍न 2. निम्न मे से कौन सा एप्प गूगल प्ले स्टोर पर 500 करोड़ इंस्टॉल का आंकड़ा पार करने वाला पहला नॉन गूगल एप्प बन गया है?
क. ट्विटर
ख. व्हात्सप्प
ग. फेसबुक
घ. हाइक

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. फेसबुक - गूगल प्ले स्टोर पर सोशल मीडिया एप्प फेसबुक 500 करोड़ इंस्टॉल का आंकड़ा पार करने वाला पहला नॉन गूगल एप्प बन गया है. अब तक सिर्फ प्री-इंस्टॉल गूगल ऐप जैसे गूगल प्ले, गूगल ड्राइव ही 5 बिलियन इंस्टॉल की लिस्ट में शामिल थीं.

प्रश्‍न 3. केंद्र सरकार ने गंगा नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित कितने राज्यों में 15 सूत्रीय दिशा-निर्देश जारी किये हैं?
क. 5 राज्यों
ख. 9 राज्यों
ग. 11 राज्यों
घ. 15 राज्यों

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. 11 राज्यों - सरकार ने गंगा नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित 11 राज्यों में 15 सूत्रीय दिशा-निर्देश जारी किये हैं और अब तक गंगा नदी और उसकी सहायक नदी में प्रतिमाओं का विसर्जन नहीं किया जा सकेगा. उल्लंघन करने पर पर्यावरण हर्जाने के तौर पर पचास हजार रुपये देने होंगे.

प्रश्‍न 4. भारत के किस राज्य में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वर्ष 2021 तक बड़ी रेल लाइन बिछाने की घोषणा की है?
क. केरल
ख. गुजरात
ग. मिजोरम
घ. पंजाब

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. मिजोरम - भारत के मिजोरम राज्य में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वर्ष 2021 तक बड़ी रेल लाइन बिछाने की घोषणा की है. साथ ही अमित शाह ने पूर्वोत्‍तर हथकरघा और हस्‍तकला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया है.

प्रश्‍न 5. भारतीय सेना ने हाल ही में किस राज्य में अपना सबसे बड़ा पहाड़ी युद्धाभ्यास ‘हिम विजय’ आयोजित किया है?
क. केरल
ख. गुजरात
ग. पंजाब
घ. अरुणाचल प्रदेश

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. अरुणाचल प्रदेश - भारतीय सेना ने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में अपना सबसे बड़ा पहाड़ी युद्धाभ्यास 'हिम विजय' आयोजित किया है. इस युद्धाभ्यास को कठिन इलाके में सैनिकों की गतिशीलता और संचार का परीक्षण करने के लिए किया गया है. हालाँकि इस युद्धाभ्यास का चीन विरोध किया है.

प्रश्‍न 6. बांग्लादेश में एक तटीय निगरानी रडार प्रणाली स्थापित करने के लिए बांग्लादेश और किस देश के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं?
क. जापान
ख. श्री लंका
ग. भारत
घ. ऑस्ट्रेलिया

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. भारत - बांग्लादेश में एक तटीय निगरानी रडार प्रणाली स्थापित करने के लिए बांग्लादेश और भारत के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं. इस समझोते के साथ अब दोनों देश मिलकर आतंकवाद, उग्रवाद तथा संगठित अपराध का मुकाबला करेंगे.

प्रश्‍न 7. हाल ही में जारी एटीपी रैंकिंग में भारत के किस टेनिस खिलाडी ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ 129वां स्थान हासिल किया है?
क. संजय वर्मा
ख. सुमित शर्मा
ग. सुमित नागल
घ. विजय हंगल

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. सुमित नागल - भारत की टेनिस खिलाडी सुमित नागल ने हाल ही में जारी एटीपी रैंकिंग में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ 129वां स्थान हासिल किया है. उन्होंने 6 स्थान का फायदा हुआ है. साथी टॉप-100 रैंकिंग में भारत के एकमात्र खिलाडी प्रजनेश गुणेश्वरन को 2 स्थान की बढ़ोतरी के साथ 82वा स्थान मिला है.

प्रश्‍न 8. वर्ल्ड के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने किस खिलाडी को हराकर जापान ओपन चैम्पियन जीत ली है?
क. रोजर फेडरर
ख. जॉन मिलमैन
ग. राफेल नडाल
घ. जेम्स केल्विन

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. जॉन मिलमैन - वर्ल्ड के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलिया के क्वालिफायर जॉन मिलमैन को 6-3, 6-2 से हराकर जापान ओपन चैम्पियन जीत ली है. उन्होंने 10वीं बार किसी टूर्नामेंट में डेब्यू करते हुए टाइटल जीता है उन उनके कैरिएर का 76वां और सीजन का चौथा खिताब है.

प्रश्‍न 9. निम्न में से किस कार निर्माता कंपनी की सेल्टोस एसयुवी ने बिक्री में मामले में ह्यूंदै क्रेटा को पीछे छोड़ दिया है?
क. हुंडई मोटर्स
ख. महिंद्रा मोटर्स
ग. हौंडा मोटर्स
घ. किआ मोटर्स

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. किआ मोटर्स - किआ मोटर्स की सेल्टोस एसयुवी ने अगस्त में भारतीय बाजार में 30 हजार से ज्यादा बुकिंग के साथ बिक्री में मामले में ह्यूंदै क्रेटा को पीछे छोड़ दिया है. सितम्बर महीने में किआ मोटर्स ने 7,754 यूनिट सेल्टॉस बेची हैं. जबकि हयूंदै ने सितंबर में 6,641 क्रेटा बेची हैं.

प्रश्‍न 10. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शोएब मलिक टी-20 क्रिकेट में कितने हजार रन बनाने वाले एशिया के एक मात्र बल्लेबाज बन गए हैं?
क. 5 हजार
ख. 7 हजार
ग. 9 हजार
घ. 12 हजार

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. 9 हजार - पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शोएब मलिक टी-20 क्रिकेट में 9 हजार रन बनाने वाले एशिया के एक मात्र बल्लेबाज बन गए हैं. और वे दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. जबकि विराट कोहली के नाम 271 टी20 मुकाबलों में 8556 रन हैं.

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *