Current Affairs in Hindi – 1 November 2019 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित “1 नवम्बर 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘1 November 2019 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.


1 नवम्बर 2019 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में

प्रश्‍न 1. हाल ही में किसने लद्दाख के पहले उपराज्यपाल के तौर पर लेह में शपथ ली है?
क. गिरीश चंद्र मुर्मु
ख. गीता मित्तल
ग. राधाकृष्ण माथुर
घ. बी.वी.आर. सुब्रमण्यम

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. राधाकृष्ण माथुर - हाल ही में राधाकृष्ण माथुर ने लद्दाख के पहले उपराज्यपाल के तौर पर लेह में शपथ ली है. साथ ही गिरीश चंद्र मुर्मु ने जम्मू-कश्मीर के पहले उपराज्यपाल के रूप में शपथ ली है. राष्ट्रपति के नाम से जारी आदेश में दोनों उपराज्यपालों की नियुक्ति की घोषणा की गई.

प्रश्‍न 2. निम्न में से किस ऑनलाइन फ़ूड आर्डरिंग कंपनी ने हाल ही में अपना फूड डिलीवरी इलेक्ट्रिक ड्रोन लांच किया है?
क. ज़ोमेटो
ख. स्वीगी
ग. डोमिनोस
घ. उबर ईट्स

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. उबर ईट्स - ऑनलाइन फ़ूड आर्डरिंग कंपनी उबर ईट्स ने हाल ही में अपना फूड डिलीवरी इलेक्ट्रिक ड्रोन लांच किया है. जिसमे 6 रोटर लगे हैं जो की वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग करने में ड्रोन की सहायता करते है. यह ड्रोन एक बार फुल चार्जिंग में 20 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है.

प्रश्‍न 3. भारत और फ्रांस के बीच किस राज्य में संयुक्त सैन्य अभ्यास “शक्ति-2019” की शुरुआत हुई है?
क. केरल
ख. गुजरात
ग. राजस्थान
घ. दिल्ली

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. राजस्थान - भारत और फ्रांस के बीच हाल ही में राजस्थान में संयुक्त सैन्य अभ्यास "शक्ति-2019" की शुरुआत हुई है. इस संयुक्त सैन्य अभ्यास में दोनों देशों की सेना अपने अनुभव एवं तकनीकी ज्ञान को इस युद्धाभ्यास द्वारा साझा करेगी.

प्रश्‍न 4. जम्मू, श्रीनगर और लेह के रेडियो स्टेशनों के नाम बदलकर किस नाम से प्रसारण शुरू किया गया है?
क. ऑल इंडिया रेडियो और आकाशवाणी
ख. लेन रेडियो और गंगावाणी
ग. ऑनलाइन रेडियो और आकाशवाणी
घ. नेटवर्क रेडियो और गंगावाणी

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. ऑल इंडिया रेडियो और आकाशवाणी - जम्मू, श्रीनगर और लेह के रेडियो स्टेशनों के नाम बदलकर ऑल इंडिया रेडियो और आकाशवाणी के नाम से प्रसारण शुरू किया गया है अब से इन्हें "ऑल इंडिया रेडियो जम्मू", "ऑल इंडिया रेडियो श्रीनगर" और "ऑल इंडिया रेडियो लद्दाख" कहा जायेगा.

प्रश्‍न 5. वर्ष 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी महिला और पुरुष टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की ट्रॉफी का अनावरण कौन सी अभिनेत्री करेगी?
क. ट्विंकल खन्ना
ख. कटरीना कैफ
ग. करीना कपूर
घ. श्रध्दा कपूर

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. करीना कपूर - वर्ष 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी महिला और पुरुष टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की ट्रॉफी का अनावरण दिवंगत भारतीय क्रिकेटर और पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी की बहू करीना कपूर करेगी.

प्रश्‍न 6. विक्टोरिया के एंड्रयू मैकडोनाल्ड को किस क्रिकेट टीम का सहायक कोच नियुक्त किया गया है?
क. इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट टीम
ख. पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम
ग. अफगानिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम
घ. ऑस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेट टीम

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. ऑस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेट टीम - विक्टोरिया के एंड्रयू मैकडोनाल्ड को ऑस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेट टीम का सहायक कोच नियुक्त किया गया है. वे जस्टिन लैंगर के नेतृत्व में काम करेंगे. हाल ही में आईपीएल के राजस्थान रॉयल्स ने पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू बारी मैकडॉनल्ड को 3 वर्ष के लिए अपनी टीम का प्रमुख कोच नियुक्त किया है.

प्रश्‍न 7. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने किस टीम को हराकर एमर्जिंग एशिया कप 2019 का खिताब जीत लिया है?
क. श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम
ख. पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम
ग. इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम
घ. नेपाल महिला क्रिकेट टीम

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम - भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 14 रन से हराकर एमर्जिंग एशिया कप 2019 का खिताब जीत लिया है. भारत की तरफ से देविका वैद्य और तनुजा कंवर ने फाइनल मैच में 4-4 विकेट लिए.

प्रश्‍न 8. व्हाट्सअप पर टैक्स लगाने के बाद किस देश के प्रधानमंत्री ने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है?
क. जापान
ख. चीन
ग. लेबनान
घ. वियतनाम

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. लेबनान - लेबनान में पर टैक्स लगाने पर देश की जनता ने सडको पर विरोध किया जिसके चलते लेबनान के प्रधानमंत्री ने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. व्हाट्सअप पर टैक्स के विरोध में लाखों लोग सेंट्रल बेरूत और अन्य शहरों में लामबंद हो गए है.

प्रश्‍न 9. ओलिंपिक टेस्ट इवेंट में बॉक्सर शिव शापा और पूजा रानी ने कौन सा मेडल जीता है?
क. गोल्ड मेडल
ख. सिल्वर मेडल
ग. ब्रोंज मेडल
घ. गोल्ड और सिल्वर मेडल

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. गोल्ड मेडल - टोक्यो में हो रहे ओलिंपिक टेस्ट इवेंट में बॉक्सर शिव शापा और पूजा रानी ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है. बॉक्सर शिव शापा ने 63 किलोग्राम भार वर्ग में कजाखस्ता के सानटाली टोलकायेव को 5-0 से हराया और पूजा रानी ने ऑस्ट्रेलिया की कैटलिन पार्कर को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया.

प्रश्‍न 10. ओलिंपिक टेस्ट इवेंट में भारत के बॉक्सर आशीष ने कौन सा मेडल जीता है?
क. गोल्ड मेडल
ख. सिल्वर मेडल
ग. ब्रोंज मेडल
घ. गोल्ड और सिल्वर मेडल

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. सिल्वर मेडल - ओलिंपिक टेस्ट इवेंट में भारत के बॉक्सर आशीष ने 69 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता है. उन्हें 69 किलोग्राम भार वर्ग में जापान के सेवोन ओकाजावा ने हराया और उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा.
Read Also...  Current Affairs in Hindi – 19 November 2022 Questions and Answers
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *