Current Affairs in Hindi – 3 November 2019 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित “3 नवम्बर 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘3 November 2019 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.


3 नवम्बर 2019 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में

प्रश्‍न 1. भारत के किस राज्य में देश का पहला “टाइम बैंक” खोलने की घोषणा की गयी है?
क. गुजरात
ख. दिल्ली
ग. मध्य प्रदेश
घ. महाराष्ट्र

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. मध्य प्रदेश - मध्य प्रदेश राज्य में हाल ही में कमलनाथ सरकार ने देश का पहला "टाइम बैंक" खोलने की घोषणा की है. इस टाइम बैंक में अपनी इच्छानुसार कोई स्वैच्छिक सेवा देंगे और उसके बदले आपके खाते में उतने ही घंटे जमा कर दिए जाएंगे.

प्रश्‍न 2. वियरेबल डिवाइस निर्माता कंपनी “फिटबिट” को किस कंपनी ने खरीदने की घोषणा की है?
क. माइक्रोसॉफ्ट
ख. टीसीएस
ग. रिलायंस इंडस्ट्रियल
घ. गूगल

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. गूगल - गूगल कंपनी ने हाल ही में वियरेबल डिवाइस निर्माता कंपनी "फिटबिट" को 2.1 अरब डॉलर में खरीदने की घोषणा की है. इस डील की घोषणा गूगल और फिटबिट दोनों ने आधिकारिक तौर पर की है.

प्रश्‍न 3. विश्व की ट्रैवल कंपनी थॉमस कुक को फोसुन कंपनी ने कितने करोड़ पाउंड में ख़रीदा है?
क. 0.8 करोड़ पाउंड
ख. 1.1 करोड़ पाउंड
ग. 2.5 करोड़ पाउंड
घ. 4 करोड़ पाउंड

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. 1.1 करोड़ पाउंड - विश्व की ट्रैवल कंपनी थॉमस कुक को फोसुन कंपनी ने 1.1 करोड़ पाउंड (100 करोड़ रुपये) में ख़रीदा है. ट्रैवल कंपनी थॉमस कुक 178 वर्ष पुरानी ब्रिटेन की कंपनी है. थॉमस कुक ने सितंबर 2019 में खुद को दिवालिया घोषित किया था.

प्रश्‍न 4. भारत के _____ ने 10 वर्ष की रिसर्च और 4 लाख रुपए खर्च करके पोर्टेबल आंकोस्कोप डिवाइस बनाया है?
क. आईटीआईटी संस्थान, खड़गपुर
ख. आईटीआईटी संस्थान, मद्रास
ग. राजा रमन्ना प्रगत प्रौद्योगिकी केंद्र
घ. डीआरडीओ

सही उत्तर देखे
उत्तर: राजा रमन्ना प्रगत प्रौद्योगिकी केंद्र - मध्य प्रदेश राज्य के राजा रमन्ना प्रगत प्रौद्योगिकी केंद्र ने 10 वर्ष की रिसर्च और 4 लाख रुपए खर्च करके पोर्टेबल आंकोस्कोप डिवाइस बनाया है जिसके द्वारा 15 मिनट में मुंह के कैंसर की जांच की जा सकेगी.

प्रश्‍न 5. 50वें भारतीय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किस अभिनेता को “आइकॉन ऑफ द गोल्डन जुबली” के अवॉर्ड 2019 से सम्मानित करने की घोषणा की गयी है?
क. अमिताभ बच्चन
ख. रजनीकांत
ग. रणवीर सिंह
घ. अक्षर कुमार

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. रजनीकांत - 50वें भारतीय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सुपरस्टार रजनीकांत को "आइकॉन ऑफ द गोल्डन जुबली" के अवॉर्ड 2019 से सम्मानित करने की घोषणा की गयी है. ये सभी अवार्ड 20 से 28 नवंबर के बीच गोवा में दिए जायेंगे. रजनीकांत अब तक करीब 160 फिल्मों में काम कर चुके हैं.

प्रश्‍न 6. भारत की रेसलर पूजा गहलोत ने अंडर-23 वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप के कितने किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल जीता है?
क. 45 किग्रा वर्ग
ख. 53 किग्रा वर्ग
ग. 58 किग्रा वर्ग
घ. 65 किग्रा वर्ग

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. 53 किग्रा वर्ग - भारत की रेसलर पूजा गहलोत ने अंडर-23 वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप के 53 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल जीता है. इस जीत के साथ भारत के पास 2 मेडल हो गए है. वही दूसरी ओर ज्योति ने 50 किग्रा वर्ग में ब्रोंज मेडल जीता है.

प्रश्‍न 7. मार्च, 2019 में समाप्त वित्त वर्ष के दौरान किस ई-कॉमर्स कंपनी को 17,231 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है?
क. अमेज़न
ख. शॉपक्लुएस
ग. फ्लिपकार्ट
घ. स्नेपडील

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. फ्लिपकार्ट - फ्लिपकार्ट कंपनी को मार्च, 2019 में समाप्त वित्त वर्ष के दौरान 17,231 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. पेपर डॉट वीसी के मुताबिक, फ्लिपकार्ट कंपनी के राजस्व में 42 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

प्रश्‍न 8. रग्बी वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड को हराकर किस टीम ने तीसरी बार रग्बी वर्ल्ड कप का खिताब जीता है?
क. न्यूजीलैंड
ख. ऑस्ट्रेलिया
ग. दक्षिण अफ्रीका
घ. जापान

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. दक्षिण अफ्रीका - दक्षिण अफ्रीका ने रग्बी वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में इंग्लैंड को हराकर तीसरी बार रग्बी वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है. दक्षिण अफ्रीका ने 12 वर्ष के बाद खिताब अपने नाम किया है. इससे पहले वर्ष 2007 में इंग्लैंड को हराकर दक्षिण अफ्रीका ने खिताब जीता था.

प्रश्‍न 9. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस देश की यात्रा के दौरान निमिबुत्र स्टेडियम में “स्वस्दी पीएम मोदी” कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को संबोधित किया?
क. जापान
ख. थाईलैंड
ग. सऊदी अरब
घ. जापान

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. थाईलैंड - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में थाईलैंड की यात्रा के दौरान निमिबुत्र स्टेडियम में "स्वस्दी पीएम मोदी" कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की भारत-म्यांमार-थाईलैंड हाईवे शुरू होने से देशो के बीच कारोबार बढ़ेगा.

प्रश्‍न 10. निम्न में से किस देश ने आने वाले 5 वर्षो में भारत में इको-फ्रेंडली परिवहन परियोजना पर 1 अरब यूरो खर्च करने की घोषणा की है?
क. जर्मनी
ख. थाईलैंड
ग. जापान
घ. चीन

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. जर्मनी - जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने हाल ही में आने वाले 5 वर्षो में भारत में इको-फ्रेंडली परिवहन परियोजना पर 1 अरब यूरो खर्च करने की घोषणा की है. इस परियोजना के तहत अलग-अलग शहरों में डीजल बसों को हटाकर इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी.

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *