11th to 17th November 2019 Current Gk Questions and Answers in Hindi
- Gk Section
- Posted on
November-2019 Second week hindi current affairs GS team published here very important top current affairs of 11th to 17th November in Hindi with the help of you will know what happened in November 2019 Second with questions and answers in Hindi.Daily Current Affairs in Hindi and Questions with Answer for SSC, Bank, Railway, UPSC Exams
नवम्बर दुसरे सप्ताह की सामयिकी प्रश्नोत्तरी हिंदी में
प्रश्न 1. निम्न में से किसने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा हटाने का फैसला किया है?
क. सुप्रीमकोर्ट
ख. दिल्ली हाईकोर्ट
ग. केंद्र सरकार
घ. रक्षा मंत्रालय
प्रश्न 2. भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक ______ 10 वर्ष की उम्र में वर्ल्ड के सबसे कम उम्र के शतरंज के अंतरराष्ट्रीय मास्टर बन गए हैं?
क. सुमित नंगल
ख. संजय वर्मा
ग. अभिमन्यु मिश्रा
घ. अजय नांगल
प्रश्न 3. गुजरात के रिसर्च फाउंडेशन में खोजी गयी मकड़ी की एक नई प्रजाति का नाम किस क्रिकेटर खिलाडी के नाम पर रखा गया है?
क. सचिन तेंदुलकर
ख. कपिल देव
ग. सौरव गांगुली
घ. वीरेंदर सहवाग
प्रश्न 4. 14वीं एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में राइफल शूटर ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने कितने मीटर राइफल थ्री पोजीशन इंडिविजुअल में ब्रॉन्ज मेडल जीता है?
क. 10 मीटर
ख. 20 मीटर
ग. 50 मीटर
घ. 60 मीटर
प्रश्न 5. खादी उत्पादों के लिये निर्यात सुविधा को बेहतर करने के लिए केंद्र सरकार ने कौन सा कोड जारी किया है?
क. हार्मोनाइज्ड सिस्टम कोड
ख. ओटीपी कोड
ग. जेएसएम कोड
घ. इनक्रीस सेल कोड
प्रश्न 6. निम्न में से कौन सा देश मैच फिक्सिंग से जुड़े मामलों को अपराध की श्रेणी में लाने वाला पहला दक्षिण एशियाई देश बन गया है?
क. भारत
ख. पाकिस्तान
ग. श्रीलंका
घ. अफ्रीका
प्रश्न 7. भारत के किस राज्य के प्रसिद्ध गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह का हाल ही में निधन हो गया है?
क. गुजरात
ख. पंजाब
ग. दिल्ली
घ. बिहार
प्रश्न 8. निम्न में से किस ई- वाणिज्य कंपनी ने “सिंगल्स डे बिक्री” में रिकॉर्ड 38.38 अरब डॉलर की बिक्री दर्ज की है?
क. अमेज़न
ख. फ्लिप्कार्ट
ग. अलीबाबा
घ. यो.कॉम
प्रश्न 9. नासा के वैज्ञानिको ने किस ग्रह पर ऑक्सीजन गैस की खोज की है?
क. चाँद
ख. मंगल
ग. बुध
घ. ब्रहस्पति
प्रश्न 10. भारत के किस पीएचडी छात्र को “ब्रिक्स-युवा नवोन्मेषक पुरस्कार” से सम्मानित किया गया है?
क. सनी वर्मा
ख. रवि प्रकाश
ग. जय प्रकाश
घ. मनीष मोह्न्गल