Current Affairs in Hindi – 12 December 2019 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित “12 दिसम्बर 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘12 December 2019 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.


प्रश्‍न 1. एपल कंपनी को पीछे छोड़कर कौन सी कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी बन गई है?
क. रिलायंस इंडस्ट्रीज
ख. सऊदी अरामको
ग. माइक्रोसॉफ्ट
घ. गूगल

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. सऊदी अरामको - एपल को पीछे छोड़कर सऊदी अरामको दुनिया की सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी बन गई है. हाल ही में सऊदी अरामको का शेयर पहले ही दिन 10% चढ़कर 35.2 रियाल (9.38 डॉलर) पर पहुंच गया और कंपनी का मार्किट कैप 1.88 ट्रिलियन डॉलर हो गया है.

प्रश्‍न 2. वर्ल्ड में आइस बकेट चैलेंज को लोकप्रिय बनाने वाले पीट फ्रेट्स का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
क. 34 वर्ष
ख. 44 वर्ष
ग. 64 वर्ष
घ. 84 वर्ष

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. 34 वर्ष - पूरी दुनिया में आइस बकेट चैलेंज को लोकप्रिय बनाने वाले पीट फ्रेट्स का हाल ही में 34 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. वे न्यूरोलॉजिकल डिजीज- एएलएस से ग्रस्त थे. इसे लू गेहरिग डिजीज के नाम से भी जाना जाता है.

प्रश्‍न 3. संसद ने अवैध हथियारों के निर्माण पर _____ सजा के प्रावधान “आयुध संशोधन विधेयक 2019” को मंजूरी दे दी है?
क. 5 वर्ष
ख. 10 वर्ष
ग. 20 वर्ष
घ. आजीवन

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. आजीवन - संसद ने अवैध हथियारों के निर्माण पर आजीवन सजा के प्रावधान "आयुध संशोधन विधेयक 2019" को मंजूरी दे दी है. यह विधेयक राज्यसभा ने ध्वनिमत से पारित कर दिया है. इस संशोधन विधेयक में लाइसेंसी हथियार रखने की संख्या सीमित की गई है.

प्रश्‍न 4. भारत ने पहली बार जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक में टॉप 10 में कौन से स्थान पर रहा है?
क. 5वें स्थान
ख. 7वें स्थान
ग. 9वें स्थान
घ. 10वें स्थान

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. 9वें स्थान - भारत ने पहली बार जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक में टॉप 10 में 9वें स्थान पर रहा है. भारत के कार्बन उत्सर्जन से उबरने के लिए किए गए प्रयासों का ही परिणाम है की वह टॉप 10 में शामिल हुआ. जबकि अमेरिका सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले देशों में पहली बार शामिल हुआ है.

प्रश्‍न 5. भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने इतिहास रचते हुए हाल ही में कौन से सैटेलाइट को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है?
क. रीसैट-2बीआर1
ख. रीसैट-2बीआर2
ग. रीसैट-2बीआर3
घ. रीसैट-2बीआर4

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. रीसैट-2बीआर1 - भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने इतिहास रचते हुए हाल ही में रीसैट-2बीआर1 सैटेलाइट को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है. इस सैटेलाइट को भारतीय सीमाओं की सुरक्षा के लिहाज से भी लांच किया गया है. इसलिए रीसैट-2बीआर1 को भारत का खुफिया उपग्रह भी कहा जा रहा है.

प्रश्‍न 6. 8 दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक पूर्व भारत में कौन सा दिवस (सप्ताह) मनाया जाता है?
क. नवजात शिशु सप्ताह
ख. अखिल भारतीय हस्तशिल्प सप्ताह
ग. विज्ञानं सप्ताह
घ. भारतीय महिला सम्मान सप्ताह

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. अखिल भारतीय हस्तशिल्प सप्ताह - 8 दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक पूर्व भारत में अखिल भारतीय हस्तशिल्प सप्ताह मनाया जाता है. इस दिवस (सप्ताह) का उद्देश्य देश के सभी राज्यों में लोगों के बीच हस्तशिल्प के बारे में समाज में जागरुकता, सहयोग और इसके महत्व को बढ़ाने के लिये मनाया जाता है.

प्रश्‍न 7. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने स्पिनर राशिद खान को हटाकर किसे एक बार फिर अफगानिस्तान टीम का कप्तान बनाया है?
क. मोहमद नबी
ख. गुलबदीन नईब
ग. मोहमंद इस्लाम
घ. असगर अफगान

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. असगर अफगान - अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने स्पिनर राशिद खान को हटाकर असगर अफगान को एक बार फिर अफगानिस्तान टीम का कप्तान बनाया है. वर्ल्ड कप 2019 से पहले असगर अफगान ही अफगानिस्तान टीम के कप्तान थे.

प्रश्‍न 8. 13वें दक्षिण एशियाई खेलों में भारत ने कितने मेडल जीतकर पहला स्थान हासिल किया है?
क. 173 मेडल
ख. 212 मेडल
ग. 312 मेडल
घ. 375 मेडल

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. 312 मेडल - 13वें दक्षिण एशियाई खेलों में भारत ने 312 मेडल जीतकर पहला स्थान हासिल किया है. भारत ने 173 गोल्ड, 93 सिल्वर और 44 ब्रोंज मेडल जीते है. इस वर्ष 13वें दक्षिण एशियाई खेलों में नेपाल 206 मेडल के साथ दुसरे और श्रीलंका 251 मेडल के तीसरे स्थान पर रहा.

प्रश्‍न 9. 13वें दक्षिण एशियाई खेलों में से कबड्डी खेल में भारत ने कौन सा मेडल जीता है?
क. गोल्ड मेडल
ख. सिल्वर मेडल
ग. ब्रोंज मेडल
घ. गोल्ड और सिल्वर मेडल

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. गोल्ड मेडल - 13वें दक्षिण एशियाई खेलों में से कबड्डी खेल में भारत की पुरुष टीम ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 51-18 के बड़े अंतर से हराकर गोल्ड मेडल जीता है. फाइनल मुकाबले में भारत की तरफ से नवीन कुमार ने सुपर 10 लगाते हुए 11 प्वॉइंट लिए और पवन सेहरावत ने 9 रेड प्वॉइंट लिए.

प्रश्‍न 10. बार्सिलोना के अंशु फाती चैम्पियंस लीग में कितने वर्ष की उम्र में गोल करके सबसे कम उम्र में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं?
क. 17 साल 40 दिन
ख. 17 साल 120 दिन
ग. 17 साल 310 दिन
घ. 18 साल 140 दिन

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. 17 साल 40 दिन - बार्सिलोना के अंशु फाती चैम्पियंस लीग में 17 साल 40 दिन की उम्र में गोल करके सबसे कम उम्र में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले 17 साल और 194 दिन की उम्र में 1997 में घाना के पीटर ओफोरी-क्वाये ने रिकॉर्ड बनाया था.

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *