1st to 7th December 2019 Current Gk Questions and Answers in Hindi

December-2019 First week hindi current affairs GS team published here very important top current affairs of 1st to 7th December in Hindi with the help of you will know what happened in December 2019 First with questions and answers in Hindi.Daily Current Affairs in Hindi and Questions with Answer for SSC, Bank, Railway, UPSC Exams

दिसम्बर पहले सप्ताह की सामयिकी प्रश्नोत्तरी हिंदी में


प्रश्‍न 1. लोकसभा में किस केन्द्रशासित प्रदेश में अनधिकृत कालोनियों को नियमित करने का विधेयक सर्वसम्मिति से पारित हो गया है?
क. मुंबई
ख. कोलकता
ग. लद्दाख
घ. दिल्ली

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. दिल्ली - हाल ही में लोकसभा में दिल्ली में अनधिकृत कालोनियों को नियमित करने का विधेयक सर्वसम्मिति से पारित हो गया है. इस विधेयक का उद्देश्य स्वामित्व के अधिकारों को सुरक्षित करके अनधिकृत कालोनियों को नियमित करना है.

प्रश्‍न 2. इनमे से कौन सी अभिनेत्री हाल ही में “माराकेच” में सम्मानित की जाने वाली पहली भारतीय बन गयी है?
क. कटरीना कैफ
ख. करीना कपूर
ग. प्रियंका चोपड़ा
घ. प्रीती जिंटा

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. प्रियंका चोपड़ा - अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा हाल ही में "माराकेच" में सम्मानित की जाने वाली पहली भारतीय बन गयी है. उन्हें माराकेच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ने ऐतिहासिक स्थल जेमा एल फना स्क्वायर में सम्मानित करने की घोषणा की है.

प्रश्‍न 3. हाल ही में जारी सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले दुनिया के 20 प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति की सूची में किसे पहला स्थान मिला है?
क. डोनाल्ड ट्रम्प
ख. ली सियन लूंग
ग. कैरी लैम
घ. नरेन्द्र मोदी

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. ली सियन लूंग - हाल ही में जारी सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले दुनिया के 20 प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति की सूची में सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियन लूंग को पहला स्थान मिला है. उनका वार्षिक वेतन 16,10,000 अमेरिकी डॉलर है. जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 4,00,000 अमेरिकी डॉलर वार्षिक वेतन के साथ चौथे स्थान पर है.

प्रश्‍न 4. जापान के पूर्व प्रधानमंत्री यासुहिरो नाकासोन का हाल ही में कितने वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
क. 92 वर्ष
ख. 95 वर्ष
ग. 99 वर्ष
घ. 101 वर्ष

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. 101 वर्ष - हाल ही में जापान के पूर्व प्रधानमंत्री यासुहिरो नाकासोन का हाल ही में 101 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. वे वर्ष 1982 से वर्ष 1987 तक जापान के प्रधानमंत्री रहे. उन्होंने अपने जीवन में जापान के विकास के लिए बहुत से कार्य किए है.

प्रश्‍न 5. स्विट्जरलैंड सरकार ने रोजर फेडरर के सम्मान में कितने फ्रेंक का सिक्का लॉन्च किया है?
क. 10 फ्रेंक
ख. 20 फ्रेंक
ग. 50 फ्रेंक
घ. 100 फ्रेंक

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. 20 फ्रेंक - स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर के सम्मान में स्विट्जरलैंड सरकार ने 20 फ्रेंक का सिक्का लॉन्च किया है. साथ ही फेडरर पहले जीवित स्विस हैं, जिनके सम्मान में सिक्का जारी किया गया है. रोजर फेडरर के बैकहैंड करते हुए फोटो वाले 55 हजार सिक्के बनाए गए हैं.

प्रश्‍न 6. क्यूएस के द्वारा जारी एशिया के टॉप 30 शैक्षणिक संस्थानों की रैंकिंग में कितने भारतीय संस्थानों को स्थान मिला है?
क. 2 संस्थानों
ख. 5 संस्थानों
ग. 12 संस्थानों
घ. किसी को नहीं

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. किसी को नहीं - क्यूएस के द्वारा जारी एशिया के टॉप 30 शैक्षणिक संस्थानों की रैंकिंग में भारत के एक संस्थान को भी स्थान नहीं मिला है. जबकि टॉप 10 में चाइना के संस्थानों ने जगह बनाई है. पिछले वर्ष आईआईटी बॉम्बे को 33वा स्थान मिला था.

प्रश्‍न 7. 3 देशों के गैर मुस्लिमों को आसानी से भारतीय नागरिकता देने के लिए किसने नागरिकता संशोधन विधेयक, 2019 को मंजूरी दे दी है?
क. निति आयोग
ख. आरबीआई
ग. सुप्रीमकोर्ट
घ. केंद्रीय कैबिनेट

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. केंद्रीय कैबिनेट - केंद्रीय कैबिनेट ने हाल ही में 3 देशों (अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान) के गैर मुस्लिमों (हिंदुओं, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई) को आसानी से भारतीय नागरिकता देने के लिए नागरिकता संशोधन विधेयक, 2019 को मंजूरी दे दी है. जबकि पिछले वर्ष कार्यकाल के दौरान यह बिल लोकसभा में पास करा लिया गया था.

प्रश्‍न 8. निम्न मे से किसने लोकसभा और विधानसभाओं में एससी/एसटी आरक्षण की समयसीमा बढाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?
क. निति आयोग
ख. सुप्रीमकोर्ट
ग. दिल्ली हाईकोर्ट
घ. केंद्रीय मंत्रिमंडल

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. केंद्रीय मंत्रिमंडल - केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में लोकसभा और विधानसभाओं में एससी/एसटी आरक्षण की समयसीमा बढाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. जिसके तहत आरक्षण की अवधि को और 10 वर्ष के लिए बढाया जायेगा. जबकि इससे पहले वर्ष 2009 में इसे बढ़ाया गया था.

प्रश्‍न 9. सरकार ने भारतीय सिविल लेखा सेवा अधिकारी ______ को नया महालेखा नियंत्रक नियुक्त किया है?
क. सुमन वर्मा
ख. सोमा रॉय बर्मन
ग. सीमन शर्मा बर्मन
घ. तानिया चोपड़ा

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. सोमा रॉय बर्मन - सरकार ने भारतीय सिविल लेखा सेवा अधिकारी सोमा रॉय बर्मन को नया महालेखा नियंत्रक नियुक्त किया है. वे 24वीं महालेखा नियंत्रक हैं और इस पद को सँभालने वाली सातवीं महिला हैं.वे वर्ष 1986 बैच के भारतीय सिविल लेखा सेवा अधिकारी हैं.

प्रश्‍न 10. ग्लोबल स्टार और किसकी गुडविल एम्बेसडर प्रियंका चोपड़ा को डैनी काये ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?
क. डब्लूएचओ
ख. यूनेस्को
ग. यूनिसेफ
घ. वर्ल्ड बैंक

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. यूनिसेफ - यूनिसेफ की गुडविल एम्बेसडर और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा को न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित समारोह में डैनी काये ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. इस अवार्ड के लिए उन्हें यूनाइटेड नेशन्स चिल्ड्रन्स फंड द्वारा नॉमिनेट किया गया था.

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *