FIFA Football World Cup All Records and Winners GK in Hindi

हमने यहाँ पर फीफा (फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन) वर्ल्ड कप में अब तक बने सभी रिकार्ड्स प्रकाशित किये है. फीफा वर्ल्ड कप का 1942 और 1946 में द्वितीय विश्व युद्ध के कारण से आयोजन नहीं किया जा सका था. ये सभी रिकॉर्ड के साथ हमने फीफा वर्ल्ड जीतने वाली सभी विजेता की सूचि जारी की है.

Complete List of FIFA Football World Cup All Records and Winners in Hindi


Complete List of FIFA Football World Cup All Records in Hindi
  • उरुग्वे 1930 में फीफा विश्व कप जीतने वाला पहला राष्ट्र है.
  • फ्रांस के लुसिएन लॉरेंट ने विश्व कप इतिहास में पहला गोल किया था.
  • वर्ष 1998 फीफा वर्ल्ड कप में सबसे अधिक 171 गोल किये गए थे.
  • ब्राजील ने फीफा वर्ल्ड कप में सबसे अधिक 67 मैच जीते है.
  • ब्राजील ने सबसे अधिक 5 बार (1958, 1962, 1970, 1994, 2002) में फीफा वर्ल्ड कप जीता.
  • जर्मनी और ब्राजील ने सबसे अधिक 7-7 बार विश्व कप के टॉप 2 में स्थान बनाया है.
  • ब्राजील ने सबसे अधिक 19 बार वर्ल्ड कप खेलने का रिकॉर्ड बनाया है.
  • जर्मनी ने सबसे अधिक 99 मैच वर्ल्ड कप में खेले है.
  • ब्राजील ने वर्ल्ड कप में सबसे अधिक 210 गोल किये है जबकि जर्मनी ने 117 गोल किये है.
  • 2002 से 2006 तक ब्राजील ने सबसे अधिक 11 लगातार मैच में जीत दर्ज की थी.
  • ब्राजील ने 2002 के वर्ल्ड कप में सबसे अधिक 7 मैच जीते जो की किसी टीम के द्वारा एक वर्ल्ड में सबसे अधिक मैच जीते गए है.
  • उत्तरी आयरलैंड के नॉर्मन व्हिटसाइड 17 साल और 41 दिन की उम्र में विश्व कप खेलने वाले सबसे युवा खिलाडी है.
  • 1986 अर्जेंटीना बनाम पश्चिम जर्मनी मैक्सिको विश्व कप के फाइनल में सबसे अधिक उपस्थिति 114,600 थी.
  • कैमरून के रोजर मिल्ला 42 साल और 39 दिन की उम्र में विश्व कप खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं.
  • इंग्लैंड से पीटर शिल्टन 40 साल और 292 दिन की उम्र में विश्व कप में सबसे उम्रदराज कप्तान हैं
  • 5 गोल के साथ ओलेग सालेंको ने विश्व कप एक मैच में सर्वाधिक गोल किए है.
  • हंगरी के सैन्डोर कोक्सिस, फ्रांस के जस्ट फोंटेन, पश्चिम जर्मनी के गर्ड मुलर और अर्जेंटीना के गेब्रियल बतिस्तुता ने सबसे अधिक 2 बार गोल की हैट्रिक की है.
  • वर्ष 2002 के तुर्की बनाम कोरिया के फीफा वर्ल्ड के एक मैच में हकन सुकुर ने 10.89 सेकंड में एक फीफा विश्व कप में सबसे तेज गोल किया है.
  • एक फाइनल में सबसे अधिक गोल एक टीम के द्वारा 1958 के विश्व कप मैच में 5 गोल ब्राजील ने किये थे.

Complete List of FIFA Football World Cup Winners in Hindi
  • वर्ष 1930 का फीफा विश्व कप उरुग्वे ने जीता.
  • वर्ष 1934 का फीफा विश्व कप इटली ने जीता.
  • वर्ष 1938 का फीफा विश्व कप इटली ने जीता.
  • वर्ष 1950 का फीफा विश्व कप उरुग्वे ने जीता.
  • वर्ष 1954 का फीफा विश्व कप पश्चिम जर्मनी ने जीता.
  • वर्ष 1958 का फीफा विश्व कप ब्राजील ने जीता.
  • वर्ष 1962 का फीफा विश्व कप ब्राजील ने जीता.
  • वर्ष 1966 का फीफा विश्व कप इंग्लैंड ने जीता.
  • वर्ष 1970 का फीफा विश्व कप ब्राजील ने जीता.
  • वर्ष 1974 का फीफा विश्व कप पश्चिम जर्मनी ने जीता.
  • वर्ष 1978 का फीफा विश्व कप अर्जेंटीना ने जीता.
  • वर्ष 1982 का फीफा विश्व कप इटली ने जीता.
  • वर्ष 1986 का फीफा विश्व कप अर्जेंटीना ने जीता.
  • वर्ष 1990 का फीफा विश्व कप पश्चिम जर्मनी ने जीता.
  • वर्ष 1994 का फीफा विश्व कप ब्राजील ने जीता.
  • वर्ष 1998 का फीफा विश्व कप फ्रांस ने जीता.
  • वर्ष 2002 का फीफा विश्व कप ब्राजील ने जीता.
  • वर्ष 2006 का फीफा विश्व कप इटली ने जीता.
  • वर्ष 2010 का फीफा विश्व कप स्पेन ने जीता.
  • वर्ष 2014 का फीफा विश्व कप जर्मनी ने जीता.
  • वर्ष 2018 का फीफा विश्व कप फ्रांस ने जीता.
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *