रक्त संबंध प्रश्न और उत्तर हिंदी में – Blood Relation Questions in Hindi

Reasoning Questions in Hindi: Blood and Relation is one of the main topic in reasoning which most of asked on various competitive examination here we publish Blood and Relation questions and with their right answers in Hindi.

Blood Relation Reasoning in Hindi – परिवार से संबंधित प्रश्न प्रश्नोत्तरी हिंदी में

Q1. आठ व्यक्तियों के एक परिवार में, दो युगल है, दोनों युगल के दो-दो बच्चे है. B और D भाई है और उन दोनों के दो-दो बच्चे है. E, A की चची है, A, C का चचेरा भाई है. C, H की बहन है, H, G का चचेरा भाई है. F, B की पत्नी है. H किस प्रकार F से संबंधित है?
[1] साला
[2] भतीजा
[3] दामाद
[4] पुत्र
उत्तर: भतीजा


Q2. P, Q के पिता है और R के दादा है. R, S का भाई है. S की माता T, का विवाह V से हुआ है. T, Q की बहन है V का P से क्या संबंध है?
[1] साला
[2] पुत्र
[3] दामाद
[4] भतीजा
उत्तर: दामाद


Q3. P, Q का पिता और R, S का पुत्र है. T, P का भाई है. Q, R की बहन है. S का T से क्या संबंध है?
[1] बहनोई
[2] भाई
[3] पुत्री
[4] भाभी
उत्तर: भाभी


Q4. D, C का पुत्र और E का भाई है और E, F की भतीजी (niece) है. C, B की बहन है और A की आंटी है. B के पिता के दो बच्चे अर्थात एक पुत्र और एक पुत्री है. यदि A, F का पुत्र है तो, F का C से क्या संबंध है?
[1] भाभी
[2] बुआ
[3] बहन
[4] चचेरा भाई
उत्तर: भाभी


Q5. आठ व्यक्तियों के परिवार में, दो विवाहित युगल है, प्रत्येक युगल के दो बच्चे है. C और D चचेरे भाई है. E के पिता का विवाह G से हुआ है, G, F की आंटी है. F की मां H का विवाह B से हुआ है, B, A का भाई है. C, H का भतीजा (nephew) है. A का D से क्या संबंध है?
[1] पिता
[2] अंकल
[3] भतीजा/भांजा
[4] भाई
उत्तर: अंकल


Q6. सक्षम ने अपने मित्र से निधि का परिचय कराते हुए कहा, “वह मेरे पिता की पत्नी के एकमात्र पुत्र की पुत्री है.” सक्षम का निधि से क्या संबंध है?
[1] पुत्र
[2] पिता
[3] भाई
[4] चचेरा/ममेरा भाई
उत्तर: पिता


Q7. भरत और सपना पति और पत्नी है. रोहित और भरत भाई है. सुरेश रोहित के पिता है. सपना का पुत्र कृष है. कृष, सुरेश से किस प्रकार संबधित है?
[1] अंकल
[2] पुत्र
[3] पिता
[4] पौत्र
उत्तर: पौत्र


Q8. P, Q की बहन और R की मां है. S, W की बहु है और Q की पत्नी है. W का पौत्र M, P का भतीजा और V का भाई है. W के केवल दो बच्चे है. Q का V से क्या संबंध है?
[1] भाई
[2] पिता
[3] चाचा
[4] पुत्र
उत्तर: पिता


Q9. सात व्यक्तियों के परिवार में, B, A का भाई है और C का पुत्र है. D, C का दामाद है और C के दो पोते/पोतियाँ E और F है. A, F की मां है, और F की G भतीजी है. E, G का पुत्र है. यदि C के दो बच्चे है तो, E का D से क्या संबंध है?
[1] ब्रदर-इन-लो
[2] कजिन
[3] पुत्र
[4] नेफ्यू (Nephew)
उत्तर: नेफ्यू (Nephew)


Q10. आठ व्यक्तियों के परिवार में दो विवाहित जोड़े है, P, Q का पुत्र और R का भाई है. S, M की पुत्री है, M का विवाह R से हुआ है. T, S की आंटी और V की मां है. R का भतीजा W, P का पुत्र है और W की बहन V है. V का M से क्या संबंध है?
[1] चचेरी बहन
[2] भतीजी
[3] भतीजा
[4] पुत्री
उत्तर: भतीजी

प्रश्न 11. ‘A’ ‘M’ का बेटा हैं , जिसके पिता B के भाई हैं, B, E का बेटा हैं , जो एक डॉक्टर हैं ‘M’, ‘E’ से किस प्रकार संबंधित हैं ?
क. अंकल
ख. भाई
ग. चचेरा भाई
घ. जीजा
सही उत्तर: चचेरा भाई


प्रश्न 12. एक औरत ‘A’ अपनी पोती ‘C’ को बताती हैं की ‘B’ उसकी अकेली संतान हैं . ‘B’ का विवाह ‘D’ से हुआ हैं और ‘D’ का एक बेटा ‘E’ हैं जो केवल 2 वर्ष का हैं . ‘C’ , ‘E’ से किस प्रकार संबंधित हैं ?
क. आंटी
ख. चचेरा
ग. भाई
घ. बहन
सही उत्तर: बहन


प्रश्न 13. एक चित्र को देख कर मेरा बेटा रो कर बोला – वह मेरे मामा की अकेली बहन थी में उससे किस प्रकार संबंधित हूँ?
क. माता
ख. चचेरी बहन
ग. स्वयं
घ. बहन
सही उत्तर: माता


प्रश्न 14. एक परिवार में एक आदमी हैं उसकी औरत हैं , इसके चार बेटे और उनकी पत्नियां हैं . हा बेटे के परिवार में तीन बेटे और एक बेटी हैं . परिवार में कुल पुरुषो की संख्या बताएं.
क. 8
ख. 12
ग. 17
घ. 23
सही उत्तर: 17


प्रश्न 15. एक आदमी को देख कर एक औरत ने कहा की उसकी माँ मेरी माँ की अकेली बेटी हैं . उस औरत का उस आदमी से संबंध बताएं ?
क. माता
ख. बेटी
ग. बहन
घ. पोती/धेवती
सही उत्तर: माता


प्रश्न 16. राजन , सचिन का भाई हैं और मानिक राजन का पिता हैं , जगत प्रिया का भाई हैं और प्रिया सचिन की बेटी हैं . जगत का अंकल कौन हैं ?
क. राजन
ख. सचिन
ग. मानिक
घ. इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर: राजन


प्रश्न 17. A और B भाई हैं , C और D बहनें हैं . A का बेटा D का भाई हैं . B, C से किस प्रकार संबंधित हैं ?
क. पिता
ख. भाई
ग. दादा/नाना
घ. अंकल
सही उत्तर: पिता


प्रश्न 18. A, B का बेटा हैं और C, B की बहन हैं
यदि
i) A+B का मतलब हैं की A, B का पिता हैं
ii) A – B का मतलब हैं की A, B की पत्नी हैं
iii) A x B का मतलब हैं की A, B का भाई हैं
iv) A / B का मतलब हैं की A, B की बेटी हैं
यदि A – C + B, हैं तो निम्न में से कौन उपयुक्त हैं
क. A, B की माता हैं
ख. B, A की बेटी हैं
ग. A, B की आंटी हैं
घ. A, B की बहन हैं
सही उत्तर: A, B की माता हैं

प्रश्न 19. A, B, C, D, E और F छह बच्चे वालीबाल खेल रहे हैं . A और E बहने हैं F, E का भाई हैं C, A की चाची की इकलोती बेटी हैं B और D, C की माता की बहिन के पुत्र हैं तदनुसार C का F से क्या संबंध होगा?
क. बेटी
ख. बहन
ग. चाची
घ. चचेरा भाई
सही उत्तर: चचेरा भाई


प्रश्न 20. एक महिला ने एक फोटोग्राफ (चित्र) को और इशारा करते हुए कहा, “इस व्यक्ति की बहन मेरी सास हैं .” फोटोग्राफ में दिखाए व्यक्ति का उस महिला से के पति से क्या संबंध हैं ?
क. धेवता (पोता)
ख. पुत्र
ग. दामाद
घ. भतीजा
सही उत्तर: देवता (पोता)


प्रश्न 21. हरबीर ने अपने पति से जसप्रीत का परिचय कराते हुए कहा की उसके भाई के पिता दादाजी की इकलोते पुत्र हैं . हरबीर का जसप्रीत से क्या संबंध हैं ?
क. चाची
ख. बहन
ग. भतीजी
घ. माता
सही उत्तर: भतीजी


प्रश्न 22. एक महिला ने एक आदमी का परिचय अपनी माँ के भाई के पुत्र के रूप में करवाया . आदमी का महिला से क्या संबंध हैं ?
क. पुत्र
ख. मामा
ग. ममेरा भाई
घ. पोत्र
सही उत्तर: ममेरा भाई


प्रश्न 23. A , C के पिता है और D, B का पुत्र हैं E, A के भाई हैं . अगर C, D की बहन हैं तो B और E का आपस में क्या संबंध हैं ?
क. बेटी
ख. बहनोई ( Brother in Law)
ग. पति
घ. ननद (Sister in Law)
सही उत्तर: ननद (Sister in Law)


प्रश्न 24. निम्न कथन पढ़ें:
i) M , N का भाई हैं
ii) B , N का भाई हैं और
iii) M , D का भाई हैं

निम्न कथनों में से कौन – से कथन निश्चित रूप से सही हैं :
क. N, B का भाई हैं
ख. N, D का भाई हैं
ग. M, B का भाई हैं
घ. D, M का भाई हैं
सही उत्तर: M, B का भाई हैं


प्रश्न 25. रति मेरे भाई के बेटे की बेटी हैं . अगर मेरे भाई का केवल एक सगा भाई / बहन हैं तो रति और मेरे भाई की पत्नी में क्या संबंध हैं ?
क. भतीजी
ख. बेटी
ग. पोती
घ. भाभी
सही उत्तर: पोती


प्रश्न 26. C, A के पिता का भतीजा हैं . D, A का संबंधी हैं पर C का भाई नहीं हैं . D और C किस प्रकार संबंधित हैं .
क. पिता
ख. बहन
ग. माता
घ. बुआ
सही उत्तर: बहन


प्रश्न 27. निम्न कथन पढ़ें .
i) A + B का अर्थ हैं “A B का पिता हैं”
ii) A – B का अर्थ हैं “A B की पत्नी हैं”
iii) A x B का अर्थ हैं “A B का भाई हैं”
iv) A / B का अर्थ हैं “A B की बेटी हैं”

अगर A – C / B , हो तो कौन – सा कथन सही हैं-
क. A, B की माता हैं
ख. B, A की बेटी हैं
ग. A, B की मौसी हैं
घ. A, B की बहन हैं
सही उत्तर: A, B की माता हैं


प्रश्न 28. सरिता ने एक फोटोग्राफ (चित्र) की और इशारा करते हुए कहा, “यह नेहा की माँ है जिसके पिता मेरा बेटा हैं .” सरिता और चित्र में दिखाई गई लड़की में क्या सम्बन्ध हैं ?
क. सास
ख. मौसी
ग. चचेरी बहन
घ. बहन
सही उत्तर: सास

महत्वपूर्ण लिंक्स:

Analogy ReasoningProfit and Loss Reasoning
Average ReasoningCoding and Decoding Reasoning
Profit and Loss ReasoningNumber Series Reasoning
Ratio and Proportion ReasoningSeating Arrangement Reasoning
Direction ReasoningRanking and Position Reasoning
Statement and Conclusion ReasoningGk in Hindi
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *