भारतीय संविधान और अनुच्छेद से संबंधी पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न

भारत का संविधान एवं अनुच्छेद पर सामान्य ज्ञान और उत्तर हिंदी में

इस लेख में, भारतीय संविधान और इनके अनुच्छेद (Indian Constitution and its articles) से संबंधी महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर (प्रश्नोत्तरी) प्रकाशित किए गए है, Constitution of India पर आधारित जीके क्विज प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते है.

Q1. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से कौनसा अनुच्छेद भारत के राष्ट्रपति के चुनाव से संबंधित है?

  1. अनुच्छेद 103
  2. अनुच्छेद 74
  3. अनुच्छेद 54
  4. अनुच्छेद 78
सही उत्तर देखे
उत्तर: अनुच्छेद 54

Q2. निम्नलिखित में से कौन भारतीय संविधान के संस्थापक के रूप में जाने जाते है?

  1. बी आर अंबेडकर
  2. जवाहर लाल नहरू
  3. रामधारी सिंह दिनकर
  4. सरोजनी नायडू
सही उत्तर देखे
उत्तर: बी आर अंबेडकर

Q3. भारतीय संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत, लोकसभा के किसी भी सदस्य की अयोग्यता से संबंधित किसी भी मुद्दे पर, अंतिम निर्णय किसके द्वारा लिया जाता है?

  1. भारत के उपराष्ट्रप्ति
  2. भारत के राष्ट्रपति
  3. भारत का निर्वाचन आयोग
  4. अध्यक्ष, लोकसभा
सही उत्तर देखे
उत्तर: अध्यक्ष, लोकसभा

Q4. भारत के संविधान के किस अनुछेद में लोकसभा में अनुसूचित जाती और अनुसूचित जनजाति के लिए सीटों के आरक्षण का प्रावधान है?

  1. अनुच्छेद 335
  2. अनुच्छेद 330
  3. अनुच्छेद 325
  4. अनुच्छेद 321
सही उत्तर देखे
उत्तर: अनुच्छेद 330

Q5. निम्नलिखित में से कौन्स शब्द भारतीय संविधान के 42वें संशोधन द्वारा प्रस्तावना में शामिल किया गया था?

  1. आर्थिक
  2. राजनितिक
  3. आस्था
  4. अखंडता
सही उत्तर देखे
उत्तर: अखंडता

Q6. भारतीय संविधान दिवस प्रत्येक वर्ष किस कब मनाया जाता है?

  1. 26 नवंबर
  2. 26 जनवरी
  3. 26 अप्रैल
  4. 26 फ़रवरी
सही उत्तर देखे
उत्तर: 26 नवंबर

Q7. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से लोकसभा के प्रति उत्तरदायी होगी?

  1. अनुच्छेद 302
  2. अनुच्छेद 29
  3. अनुच्छेद 75
  4. अनुच्छेद 35
सही उत्तर देखे
उत्तर: अनुच्छेद 75

Q8. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 243 V के अनुसार, नगरपालिका का सदस्य बन्ने के लिए न्यूनतम आवश्यक आयु कितनी होनी चाहिए?

  1. 24 साल
  2. 21 साल
  3. 32 साल
  4. 28 साल
सही उत्तर देखे
उत्तर: 21 साल

Q9. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद का संबंध युद्ध, बहरी आक्रमण या सशस्त्र विद्रोह के कारण लगाए जाने आपातकाल से है?

  1. अनुच्छेद 352
  2. अनुच्छेद 347
  3. अनुच्छेद 269
  4. अनुच्छेद 250
सही उत्तर देखे
उत्तर: अनुच्छेद 352

Q10. संसद के दोनों सदनों और उसकी समितियों और सदस्यों की शक्तियां, विशेषाधिकार और बचाव के बारे में मुख्य रूप से भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में उल्लेख किया गया है?

  1. 115
  2. 107
  3. 105
  4. 102
सही उत्तर देखे
उत्तर: 105

Q11. निम्नलिखित में से में कौन ‘प्रारूप समिति (Drafting Committee)‘ के अध्यक्ष थे ?

भीमराव अम्बेडकर
जे.बी. कृपलानी
वल्लभ भाई पटेल
बी.एन. राव

सही उत्तर देखे
Answer: भीमराव अम्बेडकर

Q12. इनमे से किस वर्ष में संविधान सभा के अंतिम रूप से संविधान को पारित (Indian Constitution Adopted) कर दिया गया था ?

26 जनवरी, 1950
02 अक्टूबर, 1949
15 अगस्त, 1947
26 नंवबर, 1949

सही उत्तर देखे
Answer: 26 नंवबर, 1949

Q13. भारतीय नागरिकों को प्राप्त मूल अधिकारों की कुल संख्या (Number of Fundamental Rights) कितनी है ?

6
5
7
8 Indian Constitution pdf

सही उत्तर देखे
Answer: 6

Q14. भारतीय संविधान पूर्णतः लागू (Fully Constitution Implemented) कब हुआ था ?

26 नवंबर, 1950
2 6 नवंबर, 1949
26 जनवरी, 1950
26 अगस्तर, 1950

सही उत्तर देखे
Answer: 26 जनवरी, 1950

Q15. भारत गणतन्त्र (India Become a Republic) कब बना था ?

26 जनवरी, 1950
26 नवंबर, 1449
15 अगस्त, 1947
02 अक्टूबर, 1952

सही उत्तर देखे
Answer: 26 जनवरी, 1950

Q16. भारतीय संविधान का वे भाग जिसको उसकी ‘आत्मा‘ (Indian Constitution ‘Soul’) की संज्ञा दी गई है, वे है ?

प्रस्तावना
संवैधानिक उपचारों का अधिकार
मूल अधिकार
संशोधन प्रक्रिया

सही उत्तर देखे
Answer: प्रस्तावना

Q17. संविधान सभा की प्रथम बैठक (First Meeting of Constituent Assembly) कब आयोजित की गई थी ?

13 दिसम्बर, 1946
11 दिसम्बर, 1946
9 दिसम्बर, 1946
21 दिसम्बर, 1946

सही उत्तर देखे
Answer: 9 दिसम्बर, 1946

Q18. किन्हें संविधान सभा (Constituent Assembly) के अस्थायी अध्यक्ष (Temporary Chairman) के रूप में नियुक्त किया गया था ?

डाॅ. बी.एन. राव
डा. भीमराव अंबेडकर
डाॅ. सच्चिदानंद सिंहा
डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद

सही उत्तर देखे
Answer: डाॅ. सच्चिदानंद सिंहा

Q19. निम्नलिखित में से किन्हें संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष (Permanent Chairman) बनाया गया था ?

डाॅ. भीमराव अम्बेडकर
डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद
के.एम. मुंशी
डाॅ.सच्चिदानंद सिंहा

सही उत्तर देखे
Answer: डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद

Q20. संविधान सभा ने कब राष्ट्रगान (India’s National Anthem) को स्वीकार किया ?
15 अगस्त, 1947
26 जनवरी, 1950
24 जनवरी, 1950
22 जुलाई, 1950

सही उत्तर देखे
Answer: 24 जनवरी, 1950
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *