Current Affairs in Hindi – 29 May 2020 Questions and Answers
- Gk Section
- Posted on
भारत और विदेश से सम्बंधित ’29 मई 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’29 May 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
GK Quiz on 29th May 2020 in Hindi (29 मई 2020 पर प्रश्नोत्तरी)
प्रश्न 1. ट्रैवल पोर्टल ईजमाईट्रिप डॉट कॉम के मुताबिक, इंडिगो और किस एयरलाइन ने हवाई यात्रा टिकटों का रिफंड देना भी शुरू कर दिया है?
- किंगफ़िशर
- एयर एशिया इंडिया
- इंडियन एयरलाइंस
- इनमे से कोई नहीं
प्रश्न 2. लॉकडाउन के दौरान हरियाणा से अपने पिता को साइकिल पर बिठाकर दरभंगा लाने पर बेटी ज्योति को किस सम्मान से सम्मानित किया गया है?
- मैथिल-वीरांगना
- मैथिल-बेटी
- आदर्श-वीरांगना
- मैथिल-ज्योति
प्रश्न 3. हाल ही में किसने नेशनल पेंशन सिस्टम में खाता खोलने आधार बेस्ड पेपरलेस केवाईसी को मंजूरी दे दी है?
- पीएफआरडीए
- निति आयोग
- योजना आयोग
- रक्षा मंत्रालय
प्रश्न 4. इनमे से किसने नई गाइड लाइन जारी करते हुए चक्रवाती तूफान अम्फान में नुकसान होने वाले पॉलिसीधारकों के लिए दिशा-निर्देश जारी किये है?
- एलआईसी
- इरडा
- केंद्र सरकार
- निति आयोग
प्रश्न 5. केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के दौरान किस योजना के तहत लगभग 19,100 करोड़ रुपये की राशि बांटी है?
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना
- पीएम जीवन बीमा योजना
- पीएम आयुष्मान भारत योजना
- पीएम जिज्ञासा योजना
प्रश्न 6. हाल ही में किस वर्ष जन्मे मशहूर अभिनेता और कॉमेडियन मोहित बघेल का निधन हो गया है?
- 1993
- 1982
- 1973
- 1963
प्रश्न 7. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने विश्व में फैले कोरोना वायरस से निपटने के लिए _____ नाम के फाउंडेशन का गठन किया है?
- डब्ल्यूएचओ कोरोना फाउंडेशन
- डब्ल्यूएचओ फाउंडेशन
- डब्ल्यूएचओ मिनी फाउंडेशन
- फाउंडेशन ऑफ़ कोरोना
प्रश्न 8. 29 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
- विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस
- विश्व निरोग दिवस
- विश्व स्वास्थ्य दिवस
- विश्व दवा दिवस
प्रश्न 9. निम्न में से कौन सा देश समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देकर लैटिन अमेरिका के 6 देशों में शामिल हो गया है?
- कोस्टा रिका
- ब्राज़ील
- क्यूबा
- कनाडा
प्रश्न 10. भारत और किस देश के बीच हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में माध्यम से कोविड -19 के निदान के लिए संयुक्त अनुसंधान और विकास पर चर्चा हुई है?
- चीन
- अमेरिका
- इज़राइल
- इराक