Top 10 May 2nd Week (11th to 17th May) 2020 Current Gk in Hindi

Top 10 May-2020 Second week hindi current affairs GS team published here very important top current affairs of 11th to 17th May in Hindi with the help of you will know what happened in May 2020 First week with questions and answers in Hindi.

Top 10 May 2nd Week (11th to 17th May) 2020 Current Affairs in Hindi


प्रश्न 1. रक्षा मंत्रालय ने 37 एयरफ़ील्ड्स को आधुनिक करने के लिए किस कंपनी के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये है?

  1. टाटा पॉवर
  2. रिलायंस इंडस्ट्रीज
  3. इंदुजा ग्रुप
  4. इनमे से कोई नहीं
सही उत्तर देखे
उत्तर: टाटा पॉवर - रक्षा मंत्रालय ने 37 एयरफ़ील्ड्स को आधुनिक करने के लिए टाटा पॉवर कंपनी के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये है. जिसकी लागत लगभग 1,200 करोड़ रुपये है. साथ ही रक्षा मंत्रालय भारतीय वायु सेना के एयरफील्ड को अपग्रेड करेगा.

प्रश्न 2. प्रसिद्ध इतिहासकार व शिक्षाविद प्रोफेसर हरि शंकर वासुदेवन की मई में कितने वर्ष की उम्र में कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया है?

  1. 52 वर्ष
  2. 68 वर्ष
  3. 75 वर्ष
  4. 89 वर्ष
सही उत्तर देखे
उत्तर: 68 वर्ष - प्रसिद्ध इतिहासकार व शिक्षाविद प्रोफेसर हरि शंकर वासुदेवन की मई में 68 वर्ष की उम्र में कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया है. उनके निधन पर बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गहरा शोक व्यक्त किया है. साथ ही वे यूरोपीय और रूसी इतिहास और भारत-रूस संबंधों के विशेषज्ञ थे.

प्रश्न 3. 11 मई को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  1. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस
  2. राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस
  3. राष्ट्रीय हिंदी दिवस
  4. राष्ट्रीय अंग्रेजी दिवस
सही उत्तर देखे
उत्तर: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस - 11 मई को पूरे भारत में "राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस" मनाया जाता है. इस दिन अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्रित्व काल में अपना दूसरा सफल परमाणु परीक्षण किया था.

प्रश्न 4. निम्न में से किस देश के विदेश मामलों के मंत्री सर्गेई लावरोव की अध्यक्षता में संपन्न हुई शंघाई सहयोग संगठन बैठक में भारत ने भाग लिया है?

  1. अमेरिका
  2. जापान
  3. रूस
  4. चीन
सही उत्तर देखे
उत्तर: रूस - रूस के विदेश मामलों के मंत्री सर्गेई लावरोव की अध्यक्षता में संपन्न हुई शंघाई सहयोग संगठन बैठक में भारत ने भाग लिया है. इस बैठक में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, चीनी विदेश मंत्री वांग यी और पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी शामिल भी शामिल हुए थे.

प्रश्न 5. 15 मई को विश्व भर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  1. विश्व महिला दिवस
  2. विश्व पुरुष दिवस
  3. विश्व बाल दिवस
  4. विश्व परिवार दिवस
सही उत्तर देखे
उत्तर: विश्व परिवार दिवस - 15 मई को विश्व भर में International Day of Families (विश्व परिवार दिवस) मनाया जाता है. क्योंकि समाज में भी परिवार सबसे छोटी इकाई है. इस दिवस की घोषणा संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 1993 में की गयी थी.

प्रश्न 6. लावा ने चीन से पूरे मोबाइल आरएंडडी, निर्यात बाजार के लिए डिजाइन और विनिर्माण को अगले कितने महीने में भारत में लाने की घोषणा की है?

  1. 2 महीनों
  2. 4 महीनों
  3. 6 महीनों
  4. 10 महीनों
सही उत्तर देखे
उत्तर: 6 महीनों - इंडियन ब्रांड लावा ने सरकार की ओर से प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम की घोषणा होने के बाद चीन से पूरे मोबाइल आरएंडडी, निर्यात बाजार के लिए डिजाइन और विनिर्माण को अगले 6 महीने में भारत में लाने की घोषणा की है. जिसके लिए भारत में 5 साल में लगभग 800 करोड़ रुपए निवेश किया जायेगा.

प्रश्न 7. इंडियन नेशनल टेबल-टेनिस चैम्पियन मनमीत सिंह का मई 2020 में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

  1. 58 वर्ष
  2. 64 वर्ष
  3. 74 वर्ष
  4. 89 वर्ष
सही उत्तर देखे
उत्तर: 58 वर्ष - इंडियन नेशनल टेबल-टेनिस चैम्पियन मनमीत सिंह का मई में 58 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. मनमीत सिंह 2 वर्ष से एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस बीमारी से पीड़ित थे. वे 18 की उम्र में वर्ल्ड नंबर-13 खिलाड़ी बने थे.

प्रश्न 8. इनमे से किस देश ने मई 2020 में FIDE Chess.com ऑनलाइन नेशंस कप जीता है?

  1. अमेरिका
  2. ऑस्ट्रेलिया
  3. चीन
  4. भारत
सही उत्तर देखे
उत्तर: चीन - चीन ने मई में FIDE Chess.com ऑनलाइन नेशंस कप जीता है. चीन ने संयुक्त राज्य अमेरिका को सुपरफाइनल मैच में 2-2 से ड्रॉ पर रोक दिया था. जिसके परिणामस्वरूप राउंड-रॉबिन चरण में अपने बेहतर प्रदर्शन की बदौलत यह ख़िताब अपने नाम किया है.

प्रश्न 9. मई 2020 में किस राज्य की सरकार ने प्राथमिकी दर्ज करवाने के ‘एफआईआर-आपके द्वार’ योजना की शुरुआत की है?

  1. केरल सरकार
  2. गुजरात सरकार
  3. महाराष्ट्र सरकार
  4. मध्य प्रदेश सरकार
सही उत्तर देखे
उत्तर: मध्य प्रदेश सरकार - मध्य प्रदेश सरकार ने मई में प्राथमिकी दर्ज करवाने के 'एफआईआर-आपके द्वार' योजना की शुरुआत की है. जिससे इंदौर और भोपाल में पुलिस अब घर-घर जाकर एफआईआर लिखेगी इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है.

प्रश्न 10. भारत का पहला सबसे बड़ा खेल सम्मान खेल रत्न पाने वाली किस एथलीट ने संन्यास का ऐलान किया है?

  1. दीपा मलिक
  2. पीटी उषा
  3. मिल्खा सिंह
  4. मुहमद अनस याहिया
सही उत्तर देखे
उत्तर: दीपा मलिक - भारत का पहला सबसे बड़ा खेल सम्मान खेल रत्न पाने वाली एथलीट "दीपा मलिक" ने संन्यास का ऐलान किया है. साथ ही दीपा मलिक पैरालिंपिक में मेडल हासिल करने वाली पहली महिला खिलाड़ी भी हैं.
Read Also...  7 अगस्त 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर - 7 August 2024 Current Affairs Questions in Hindi
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *