Top 10 May 3rd Week (18th to 24th May) 2020 Current Gk in Hindi
- Gk Section
- Posted on
Top 10 May-2020 Third week hindi current affairs GS team published here very important top current affairs of 18th to 24th May in Hindi with the help of you will know what happened in May 2020 First week with questions and answers in Hindi.
Top 10 May 3rd Week (18th to 24th May) 2020 Current Affairs in Hindi
प्रश्न 1. 18 मई को विश्व भर में कौन सा दिवस मनाया जाता है
- विश्व एड्स वैक्सीन दिवस
- अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस
- दोनों
- इनमे से कोई नहीं
प्रश्न 2. एआईटीए ने अंकिता रैना और दिविज शरण को किस पुरस्कार के लिये नामांकित किये जाने की घोषणा की है?
- खेल रतन
- भारत रत्न
- राजीव गाँधी रतन
- अर्जुन पुरस्कार
प्रश्न 3. डॉक्टर हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस मरीजों के जांच के लिए _____ परीक्षण मशीन देश को समर्पित की है?
- कोबास-6800
- कोलस-6800
- कोरोना-5800
- कीमत-3200
प्रश्न 4. आरबीआई ने मई 2020 में कितनी नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनीज का लाइसेंस रद्द कर दिया है?
- 5 नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनीज
- 7 नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनीज
- 14 नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनीज
- 22 नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनीज
प्रश्न 5. फोर्ब्स मैगजीन के अनुसार, कौन सेरेना विलियम्स को पीछे छोड़कर दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट बन गई हैं?
- मरिया शारापोवा
- वीनस विलियम
- नाओमी ओसाका
- लिंड्स वोंन
प्रश्न 6. 19 मई 2011 को 58वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों में किस फिल्म को सर्वश्रेठ फ़िल्म के लिए चुना गया?
- रॉकस्टार
- एदेमाइन्ते माकान अबू
- ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा
- नो वन किल जेसिका
प्रश्न 7. डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने मई 2020 में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का कौन से मोबाइल ऐप लांच किया है?
- अभ्यास
- रक्षा
- शिक्षा विकास
- विकास विज्ञानं
प्रश्न 8. जरूरी सामान की होम डिलिवरी के लिए किस ई-कॉमर्स कंपनी ने विशाल मेगा मार्ट के साथ साझेदारी की है?
- अमेज़न
- एजियो
- फ्लिपकार्ट
- स्नेपडील
प्रश्न 9. केंद्र सरकार ने आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना को शुरु करते हुए कितने रुपये तक की अतिरिक्त फंडिंग को मंज़ूरी दे दी है?
- 1 लाख करोड़ रुपये
- 2 लाख करोड़ रुपये
- 3 लाख करोड़ रुपये
- 5 लाख करोड़ रुपये
प्रश्न 10. मई 2020 में प्रधानमंत्री की किस योजना के 4 वर्ष पूरे हो गए है?
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
- प्रधानमंत्री जिग्यास योजना
- प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना