Current Affairs in Hindi – 2 June 2020 Questions and Answers
- Gk Section
- Posted on
भारत और विदेश से सम्बंधित ‘2 जून 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘2 June 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
GK Quiz on 2nd June 2020 in Hindi (2 जून 2020 पर प्रश्नोत्तरी)
प्रश्न 1. हाल ही में किसने सीएपीएफ में गैर स्वदेशी उत्पादों को हटाने के फैसले पर रोक लगा दी है?
- सुप्रीमकोर्ट
- हाईकोर्ट
- निति आयोग
- गृह मंत्रालय
प्रश्न 2. बॉलीवुड की मशूहर संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद में से वाजिद खान का हाल ही में कितने साल की उम्र में निधन हो गया है?
- 42 साल
- 52 साल
- 67 साल
- 74 साल
प्रश्न 3. भारत हाल ही में कोरोना के सबसे ज्यादा प्रभावित 10 देशों की सूची में 9वें से कौन से स्थान पर पहुच गया है?
- 5वें स्थान
- 7वें स्थान
- 8वें स्थान
- 9वें स्थान
प्रश्न 4. निम्न में से किस यूनिवर्सिटी ने पीजी विभागों, अंगीभूत और एफिलिएटेड कॉलेजों के स्टूडेंट्स को इस वर्ष अगले सेमेस्टर में प्रमोट करने की घोषणा की है?
- दिल्ली यूनिवर्सिटी
- कोलकाता यूनिवर्सिटी
- रांची यूनिवर्सिटी
- महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी
प्रश्न 5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने _____ नाम से एक वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिता की शुरुआत की है?
- मेरा ज्ञान मेरा योग
- मेरा साथ मेरा योग
- मेरा योग मेरा विकास
- मेरा जीवन मेरा योग
प्रश्न 6. निम्न में से किस राज्य सरकार ने जून से शराब पर अतिरिक्त उत्पाद शुल्क लगाने की घोषणा की है?
- पंजाब सरकार
- केरल सरकार
- गुजरात सरकार
- महाराष्ट्र सरकार
प्रश्न 7. भारत के किस शहर में कोरोनो वायरस रोगियों के इलाज के लिए रेलवे का पहला आइसोलेशन कोच लगाया है?
- दिल्ली
- मुंबई
- कोलकाता
- चेन्नई
प्रश्न 8. भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन ने हाल ही में किस पर एक नई जीवनी जारी की है?
- अब्दुल कलाम
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- अमित शाह
- अटल विहारी वाजेपयी
प्रश्न 9. रेसलिंग फेडरेशन ने लगातार कौन से वर्ष खेल रत्न के लिए विनेश फोगाट का नाम भेजा है?
- दुसरे वर्ष
- तीसरे वर्ष
- चौथे वर्ष
- पांचवे वर्ष
प्रश्न 10. 2 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
- अंतर्राष्ट्रीय सेक्स वर्कर्स डे
- अंतर्राष्ट्रीय साइंस डे
- अंतर्राष्ट्रीय वीमेन डे
- अंतर्राष्ट्रीय वीमेन सेफ्टी डे