49 जानवरों के नाम संस्कृत में, पढ़े
- Gk Section
- 0
- Posted on
इस भाग में मुख्य जानवरों के नाम संस्कृत भाषा में प्रकाशित गए है. यहाँ पर आप पढ़ सकते है की किस जानवर को संस्कृत भाषा में किस नाम से पुकारा जाता है. यहाँ आप पालतू और जंगली जानवरों के नाम को संस्कृत और हिंदी में पढ़ सकोगे. यह लेख किसी भी कक्षा में पढ़ रहे बच्चो के लिए बहुत उपयोगी है.
Janvaro ke Naam Sanskrit aur Hindi Me
- बिल्ली को संस्कृत में ‘मार्जार:, बिडाल:’ कहते है.
- चीता को संस्कृत में ‘तरक्षु:, चित्रक:’ कहते है.
- गिरगिट को संस्कृत में ‘कृकलास:’ कहते है.
- मकड़ी को संस्कृत में ‘उर्णनाभः‚ तन्तुनाभः‚ लूता’ कहते है.
- छछूंदर को संस्कृत में ‘छुछुन्दर:’ कहते है.
- कुत्ता को संस्कृत में ‘श्वान:, कुक्कुर:‚ कौलेयकः‚ सारमेयः’ कहते है.
- कुतिया को संस्कृत में ‘सरमा‚ शुनि’ कहते है.
- नीलगाय को संस्कृत में ‘गवय:’ कहते है.
- वनमानुष को संस्कृत में ‘वनमनुष्य:’ कहते है.
- गीदड (सियार) को संस्कृत में ‘श्रृगाल:‚ गोमायुः’ कहते है.
- भालू को संस्कृत में ‘भल्लूक:’ कहते है.
- मगरमच्छ को संस्कृत में ‘मकर: ‚ नक्रः’ कहते है.
- भेंड को संस्कृत में ‘मेष:’ कहते है.
- केकड़ा को संस्कृत में ‘कर्कट: ‚ कुलीरः’ कहते है.
- सेही को संस्कृत में ‘शल्यः’ कहते है.
- नेवला को संस्कृत में ‘नकुल:’ कहते है.
- हाथी को संस्कृत में ‘हस्ति, करि, गज:’ कहते है.
- शेर को संस्कृत में ‘सिंह:‚ केसरिन्‚ मृगेन्द्रः‚ हरिः’ कहते है.
- तेंदुआ को संस्कृत में ‘तरक्षुः’ कहते है.
- कछुआ को संस्कृत में ‘कच्छप’ कहते है.
- बकरा को संस्कृत में ‘अज:’ कहते है.
- बकरी को संस्कृत में ‘अजा’ कहते है.
- गाय को संस्कृत में ‘गो, धेनु:’ कहते है.
- चूहा को संस्कृत में ‘मूषक:’ कहते है.
- कंगारू को संस्कृत में ‘कंगारुः’ कहते है.
- गधा को संस्कृत में ‘गर्दभ:, रासभ:‚ खरः’ कहते है.
- मेंढक को संस्कृत में ‘दर्दुरः‚ भेकः’ कहते है.
- बैल को संस्कृत में ‘वृषभ: ‚ उक्षन्‚ अनडुह’ कहते है.
- मछली को संस्कृत में ‘मत्स्यः‚ मीनः‚ झषः’ कहते है.
- बन्दर को संस्कृत में ‘मर्कट:’ कहते है.
- छिपकली को संस्कृत में ‘गृहगोधिका’ कहते है.
- भैस को संस्कृत में ‘महिषी’ कहते है.
- सुअर को संस्कृत में ‘सूकर:‚ वराहः’ कहते है.
- जिराफ को संस्कृत में ‘चित्रोष्ट्र’ कहते है.
- भेंडिया को संस्कृत में ‘वृक:’ कहते है.
- लोमडी को संस्कृत में ‘लोमशः’ कहते है.
- हिरण को संस्कृत में ‘मृग:’ कहते है.
- घोड़ा को संस्कृत में ‘अश्व:, सैन्धवम्‚ सप्तिः‚ रथ्यः‚ वाजिन्‚ हयः’ कहते है.
- भैंसा को संस्कृत में ‘महिषः’ कहते है.
- चित्तीदार घोड़ा को संस्कृत में ‘चित्ररासभ:’ कहते है.
- बाघ को संस्कृत में ‘व्याघ्र:‚ द्वीपिन्’ कहते है.
- लोमड़ी को संस्कृत में ‘लोमशः’ कहते है.
- गोह को संस्कृत में ‘गोधा’ कहते है.
- कनखजूरा को संस्कृत में ‘कर्णजलोका’ कहते है.
- गैंडा को संस्कृत में ‘खड्.गी’ कहते है.
- ऊंट को संस्कृत में ‘उष्ट्र‚ क्रमेलकः’ कहते है.
- खरगोश को संस्कृत में ‘शशक:’ कहते है.
- गिलहरी को संस्कृत में ‘चिक्रोड:’ कहते है.
- दरियाई घोडा को संस्कृत में ‘जलाश्व:’ कहते है.
Read Also: शरीर के अंगों के नाम संस्कृत में