Weekly (1st to 9th August 2020) 1st Week Current Gk in Hindi

Top 10 August-2020 1st Week hindi current affairs GkSection team published here very important top current affairs of 1st to 9th August in Hindi with the help of you will know what happened in August 2020 First week with questions and answers in Hindi.

Top 10 August First Week (1st to 9th August) 2020 Current Affairs Quiz in Hindi


प्रश्न 1. भारत और यूरोपीय संघ के बीच आने वाले कितने वर्षो में वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से समझौते का नवीनीकरण हुआ है?

  1. 2 वर्षो
  2. 3 वर्षो
  3. 4 वर्षो
  4. 5 वर्षो
सही उत्तर देखे
उत्तर: 5 वर्षो - भारत और यूरोपीय संघ के बीच आने वाले 5 वर्षो में वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से समझौते का नवीनीकरण हुआ है. समझौते पर शुरू में 23 नवंबर 2001 को हस्ताक्षर किया गया था. इसका नवीनीकरण बाद में 2007 और 2015 में किया गया था.

प्रश्न 2. आर्सेनल ने चेल्सी को 2-1 से हराकर कौन सी बार एफए कप का ख़िताब जीत लिया है?

  1. 7 बार
  2. 14 बार
  3. 21 बार
  4. 24 बार
सही उत्तर देखे
उत्तर: 14 बार - एफए कप के फाइनल में आर्सेनल ने चेल्सी को 2-1 से हराकर सबसे ज्यादा 14 बार एफए कप का ख़िताब जीत लिया है जो की रिकॉर्ड है. सरे स्थान पर मैनचेस्टर यूनाइडेट है, उसने 12 बार एफए कप जीता है.

प्रश्न 3. सऊदी अरामको को पीछे छोड़कर कौन सी कंपनी दुनिया की सबसे मूल्यवान लिस्टेड कंपनी में पहले स्थान पर पहुच गयी है?

  1. माइक्रोसॉफ्ट
  2. फेसबुक
  3. एप्पल
  4. सैमसंग
सही उत्तर देखे
उत्तर: एप्पल - सऊदी अरामको को पीछे छोड़कर एप्पल कंपनी दुनिया की सबसे मूल्यवान लिस्टेड कंपनी में पहले स्थान पर पहुच गयी है. हाल ही में एप्पल कंपनी के शेयरों में 10 फीसद तक की जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई है.

प्रश्न 4. इनमे से किस पूर्व भारतीय कप्तान के कोच अशोक मुस्तफी का लंबी बीमारी की वजह से निधन हो गया है?

  1. कपिल देव
  2. एमएस धोनी
  3. सचिन तेंदुलकर
  4. सौरव गांगुली
सही उत्तर देखे
उत्तर: सौरव गांगुली - पूर्व भारतीय कप्तान और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली के कोच अशोक मुस्तफी का लंबी बीमारी की वजह से निधन हो गया है. वे 86 साल के थे. सौरव गांगुली के बचपन के कोच अशोक प्रख्यात दुखीराम क्रिकेट कोचिंग सेंटर के कोच थे.

प्रश्न 5. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने किस चाइनीज मोबाइल कंपनी के साथ हुए करार को सस्पेंड कर दिया है?

  1. वीवो
  2. रेडमी
  3. ओप्पो
  4. पेनासोनिक
सही उत्तर देखे
उत्तर: वीवो - भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने चाइनीज मोबाइल कंपनी वीवो साथ हुए करार को सस्पेंड कर दिया है और इस वर्ष वीवो आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सर नहीं होगी. वीवो ने वर्ष 2018 में 2190 करोड़ रुपए में 5 साल के लिए आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप डील हासिल की थी.

प्रश्न 6. निम्न में से किस मंत्रालय ने हाल ही में रक्षा उत्‍पादन और निर्यात संवर्द्धन नीति 2020 का मसौदा तैयार किया है?

  1. रेल मंत्रालय
  2. रक्षा मंत्रालय
  3. शिक्षा मंत्रालय
  4. महिला विकास मंत्रालय
सही उत्तर देखे
उत्तर: रक्षा मंत्रालय - हाल ही में आत्‍मनिर्भर भारत अभियान’ के तहत रक्षा विनिर्माण के क्षेत्र में देश को स्‍वावलम्‍बी बनाने की उद्देश्य से रक्षा मंत्रालय ने रक्षा उत्‍पादन और निर्यात संवर्द्धन नीति 2020 का मसौदा तैयार किया है. जिसके तहत देश की रक्षा उत्‍पादन क्षमताओं को प्रोत्‍साहित करके देश को आत्‍मनिर्भर बनाना है.

प्रश्न 7. हुरुन ग्‍लोबल यूनिकॉर्न-2020 की सूची में भारत एक पायदान फिसलकर कौन से स्थान पर पहुच गया है?

  1. दुसरे स्थान
  2. तीसरे स्थान
  3. चौथे स्थान
  4. पांचवे स्थान
सही उत्तर देखे
उत्तर: चौथे स्थान - हुरुन ग्‍लोबल यूनिकॉर्न-2020 की सूची में भारत एक पायदान फिसलकर चौथे स्थान पर पहुच गया है. इस सूचि में पेटीएम 16 अरब डॉलर के मूल्‍यांकन के साथ वैश्विक स्‍तर पर 13वें स्‍थान पर है.

प्रश्न 8. भारत के किस राज्य के उत्तरकाशी वन प्रभाग क्षेत्र में जल्द ही हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र स्थापित करने की घोषणा की गयी है?

  1. अरुणाचल प्रदेश
  2. उत्तराखंड
  3. ऑस्ट्रेलिया
  4. जापान
सही उत्तर देखे
उत्तर: उत्तराखंड - उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी वन प्रभाग क्षेत्र में जल्द ही हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र स्थापित करने की घोषणा की गयी है. साथ ही राज्य में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र स्थापित किया जाएगा.

प्रश्न 9. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक, मालिक मुकेश अंबानी विश्व के कौन से सबसे अमीर शख्स बन गए है?

  1. पहले
  2. दुसरे
  3. तीसरे
  4. चौथे
सही उत्तर देखे
उत्तर: चौथे - ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी हाल ही में फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाल्ट फैमिली पीछे छोड़कर विश्व के चौथे सबसे अमीर शख्स बन गए है. अब उनके आगे सिर्फ फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग, माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स और ऐमजॉन के जेफ बेजोस हैं.

प्रश्न 10. शिक्षा प्रौद्योगिकी फर्म बायजू ने स्टार्टअप कंपनी व्हाइटहैट जूनियर का कितने मिलियन अमेरिकी डॉलर में अधिग्रहण कर लिया है?

  1. 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर
  2. 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर
  3. 300 मिलियन अमेरिकी डॉलर
  4. 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर
सही उत्तर देखे
उत्तर: 300 मिलियन अमेरिकी डॉलर - शिक्षा प्रौद्योगिकी फर्म बायजू ने स्टार्टअप कंपनी व्हाइटहैट जूनियर का 300 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 2,240 करोड़ रुपये में अधिग्रहण कर लिया है. यह व्हाइटहैट जूनियर कंपनी बच्चों में कोडिंग स्किल बढ़ाने का कार्य करती है.

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *