Current Affairs in Hindi – 17 February 2021 Questions and Answers
- Gk Section
- 0
- Posted on
GK Quiz on 17th February 2021 in Hindi (17 फरवरी 2021 पर प्रश्नोत्तरी)
भारत और विदेश से सम्बंधित ’17 फरवरी 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’17 February 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
Current Affairs Quiz on 17th February 2021 in Hindi (17 फरवरी 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)
भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार के 20वे एडिशन में किसे “हॉल ऑफ फेम” पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
“2021 इंडियास्पोरा गर्वनमेंट लीडर्स” की पहली रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका, ब्रिटेन सहित कितने देशो में 200 से अधिक भारतीय लीडरशिप की भूमिका में है?
विश्व की पहली रोबोट पेंटर का नाम बताइए जो की आइना देखकर अपनी तस्वीर बना लेती है?
भारत इस वर्ष कितने किलोमीटर की दूरी से मार गिराने की क्षमता वाली अस्त्र मिसाइल का परीक्षण शुरू करेगा?
हाल ही में किसने भू-स्थानिक आंकड़े को नियंत्रित करने वाली नीतियों के उदारीकरण की घोषणा है?
निम्न में से किस राज्य सरकार ने “कोविड वारियर मेमोरियल” का निर्माण करने की घोषणा के है?
हाल ही में किसने शहरी सहकारी बैकों को मजबूत बनाने के लिये दृष्टिकोण पत्र तैयार करने को लेकर एक समिति गठित की है?
भारतीय टीम के अक्षर पटेल डेब्यू टेस्ट मैच में दूसरी पारी में 5 विकेट लेने वाले देश के कौन से गेंदबाज बन गए है?