Current Affairs in Hindi – 2 March 2021 Questions and Answers

GK Quiz on 2nd March 2021 in Hindi (2 मार्च 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ‘2 मार्च 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘2 March 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 2nd March 2021 in Hindi (2 मार्च 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


विश्व बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक, विश्व के कितने देश महिलाओं को पूर्ण समान अधिकार देते हैं?

  • 5 देश
  • 7 देश
  • 10 देश
  • 18 देश
सही उत्तर
उत्तर: 10 देश - विश्व बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक, विश्व के 10 देश (बेल्जियम, फ्रांस, डेनमार्क, लातविया, लक्जमबर्ग, स्वीडन, आइसलैंड, कनाडा, पुर्तगाल और आयरलैंड) महिलाओं को पूर्ण समान अधिकार देते हैं. जबकि भारत समेत 180 देश ऐसे हैं, जो महिलाओं को समान अधिकार दे पाने में सक्षम नहीं है.

हॉलीवुड के प्रसिद्द गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के 78वें संस्करण में मोशन पिक्चर की ड्रामा कैटेगरी में चैडविक बोसमैन ने कौन सा अवार्ड जीता है?

  • बेस्ट एक्टर
  • बेस्ट सपोर्टर
  • बेस्ट डायरेक्टर
  • बेस्ट प्रोडूसर
सही उत्तर
उत्तर: बेस्ट एक्टर - हाल ही में हॉलीवुड के प्रसिद्द गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के 78वें संस्करण में मोशन पिक्चर की ड्रामा कैटेगरी में चैडविक बोसमैन ने बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीता है. साथ ही मोशन पिक्चर की ड्रामा कैटेगरी में 'मा रैनीज ब्लैक बॉटम' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है.

अमेरिका में खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने हाल ही में किस कंपनी के कोविड-19 टीके के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है?

  • सीरम
  • मॉडर्न
  • जॉनसन एंड जॉनसन
  • कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी
सही उत्तर
उत्तर: जॉनसन एंड जॉनसन - अमेरिका में खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने हाल ही में जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी के कोविड-19 टीके के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है. जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन की केवल एक खुराक ही असरदार है. एफडीए के वैज्ञानिकों के मुताबिक, कोविड-19 के गंभीर स्तर के संक्रमण को रोकने के लिए यह टीका लगभग 66 प्रतिशत प्रभावशाली है.

हाल ही में किस राज्य सरकार ने वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सूर्यबाला को भारत भारती सम्मान से सम्मानित करने की घोषणा की है?

  • गुजरात सरकार
  • महाराष्ट्र सरकार
  • केरल सरकार
  • उत्तर प्रदेश सरकार
सही उत्तर
उत्तर: उत्तर प्रदेश सरकार - उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में भारत भारती उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान के सबसे बड़े साहित्यिक पुरस्कार से वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सूर्यबाला को सम्मानित करने की घोषणा की है. साथ ही स्मृति चिह्न, अंग वस्त्रम और 5 लाख दो हजार रुपये की धनराशि प्रदान की है.

भारत के किस राज्य में हाल ही में दुनिया की पहली कम्युनिस्ट सरकार चुनी गई है?

  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • पंजाब
  • केरल
सही उत्तर
उत्तर: केरल - केरल के राज्य में हाल ही में दुनिया की पहली कम्युनिस्ट सरकार चुनी गई है. इसकी शुरुआत वैसे 5 साल पहले ही हो गई थी, जब 2015 में पहली बार कोच्चि से करीब 25 किमी दूर किझाकम्बलम पंचायत के लोगों ने LDF और UDF को नकार कर नई तरह के पॉलिटिकल ऑर्गेनाइजेशन ट्वेंटी-ट्वेंटी को जिता दिया था। अब यह ऑर्गेनाइजेशन बाकायदा एक राजनीतिक पार्टी बन चुका है.

हाल ही में किस देश में तंजावुर की तर्ज पर ग्रेनाइट का सबसे बड़ा मंदिर तैयार गया है?

  • जापान
  • चीन
  • ऑस्ट्रेलिया
  • अफ्रीका
सही उत्तर
उत्तर: ऑस्ट्रेलिया - ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न के श्रीवक्रतुंड विनयगर मंदिर भारत से बाहर पृथ्वी के दक्षिणी गोलार्द्ध का एकमात्र मंदिर है, जिसे ग्रेनाइट पत्थर से तैयार किया गया है. इस मंदिर का डिजाइन विश्व धरोहर तंजावुर के बृहदीश्वर मंदिर के जैसा बनाया गया है.
Read Also...  Current Affairs - 21 April 2018 - Questions and Answers in Hindi
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *