Current Affairs in Hindi – 26 March 2021 Questions and Answers

GK Quiz on 26th March 2021 in Hindi (26 मार्च 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ’26 मार्च 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’26 March 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 26th March 2021 in Hindi (26 मार्च 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में किस लीजेंड्री सिंगर को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2020 से सम्मानित करने की घोषणा की है?

  • केरल सरकार
  • गुजरात सरकार
  • महाराष्ट्र सरकार
  • पंजाब सरकार
सही उत्तर
उत्तर: महाराष्ट्र सरकार - महाराष्ट्र सरकार की पुरस्कार समिति की बैठक में हाल ही में लीजेंड्री सिंगर आशा भोसले को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2020 से सम्मानित करने की घोषणा की गयी है. यह फैसला महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे की बैठक की अध्यक्षता में लिया गया है.

निम्न में से किस फिल्म को दशक की 40 बेस्ट एक्शन और मार्शल आर्ट एशियन फिल्मों में दूसरी रैंक मिली है?

  • जलिकट्टू
  • मर्द को दर्द नहीं होता
  • बर्फी
  • गैंग्स ऑफ वासेपुर
सही उत्तर
उत्तर: गैंग्स ऑफ वासेपुर - अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर को दशक की 40 बेस्ट एक्शन और मार्शल आर्ट एशियन फिल्मों में दूसरी रैंक मिली है जबकि मलयालम की 'जलिकट्टू' और बॉलीवुड की ही दो अन्य फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' और 'भावेश जोशी' को भी रैंक मिली हैं.

“पठान” फिल्म के लिए कितने करोड़ रुपए फीस चार्ज करने के साथ शाहरुख खान इंडिया के सबसे ज्यादा चार्ज करने वाले एक्टर बन गए हैं?

  • 50 करोड़ रुपए
  • 100 करोड़ रुपए
  • 150 करोड़ रुपए
  • 200 करोड़ रुपए
सही उत्तर
उत्तर: 100 करोड़ रुपए - "पठान" फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए फीस चार्ज करने के साथ शाहरुख खान इंडिया के सबसे ज्यादा चार्ज करने वाले एक्टर बन गए हैं. यह फिल्म रिवेंज ड्रामा थीम पर आधारित है. इस फिल्म में म्यूजिक डायरेक्टर विशाल-शेखर म्यूजिक के लिए री-यूनाइट हुए हैं.

लोकसभा के बाद हाल ही में किसने नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट बिल को पास कर दिया है?

  • निति आयोग
  • सुप्रीमकोर्ट
  • दिल्ली हाईकोर्ट
  • राज्यसभा
सही उत्तर
उत्तर: राज्यसभा - लोकसभा के बाद हाल ही में राज्यसभा ने भी नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट बिल को पास कर दिया है. अब ये बिल मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास जाएगा उसके बाद नेशनल बैंक की स्थापना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

हाल ही में किसने राष्ट्रीय अवसंरचना और विकास वित्त-पोषण बैंक विधेयक को मंजूरी दे दी है?

  • लोकसभा
  • सुप्रीमकोर्ट
  • दिल्ली हाईकोर्ट
  • राज्यसभा
सही उत्तर
उत्तर: लोकसभा - लोकसभा ने हाल ही में राष्ट्रीय अवसंरचना और विकास वित्त-पोषण बैंक विधेयक को मंजूरी दे दी है. जिसके तहत देश में विकास वित्त संस्थान के गठन का प्रस्ताव किया गया है. साथ ही सरकार ने राष्ट्रीय बुनियादी ढांचा विकास के लिए 7000 परियोजनाओं की श्रृंखला तैयार की है.

इनमे से कितने हेक्टेयर में फैला जम्‍मू कश्‍मीर में एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन खोला गया है?

  • 10 हेक्टेयर
  • 20 हेक्टेयर
  • 30 हेक्टेयर
  • 40 हेक्टेयर
सही उत्तर
उत्तर: 30 हेक्टेयर - एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन जम्‍मू कश्‍मीर में 30 हेक्टेयर में फैला हाल ही में खोला गया है. वर्ष 2007 में तत्कालीन मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद की पहल पर कश्मीर घाटी में फूलों की खेती और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इसे खोला गया था.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जल संसाधन के क्षेत्र में भारत और किस देश के बीच हुए सहयोग ज्ञापन को मंजूरी दे दी है?

  • ऑस्ट्रेलिया
  • अफ्रीका
  • चीन
  • जापान
सही उत्तर
उत्तर: जापान - केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जल संसाधन के क्षेत्र में भारत और जापान के बीच हुए सहयोग ज्ञापन को मंजूरी दे दी है. इस समझोते से दोनों देशों के बीच सूचना, ज्ञान, प्रौद्योगिकी और विज्ञान आधारित अनुभव के आदान-प्रदान को बढ़ाने मदद मिलेगी.

निम्न में से किस देश ने “फाइजर” के कोविड-19 रोधी टीके के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है?

  • जापान
  • चीन
  • अमेरिका
  • हांगकांग
सही उत्तर
उत्तर: हांगकांग - हांगकांग ने हाल ही में वितरक ‘फोसुन’ ने टीके के एक बैच की बोतलों के ढक्कन खराब होने की वजह से "फाइजर" के कोविड-19 रोधी टीके के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. अब इस मामले की जांच के लिए "फोसुन फार्मा", "फाइजर" और जर्मनी की कम्पनी "बायोएनटेक" मिलकर जांच करेंगे.
Read Also...  Current Affairs in Hindi – 11 June 2019 Questions and Answers
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *