Current Affairs in Hindi – 29 March 2021 Questions and Answers

GK Quiz on 29th March 2021 in Hindi (29 मार्च 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ’29 मार्च 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’29 March 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 29th March 2021 in Hindi (29 मार्च 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


बांग्लादेश के ढाका और पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी को आपस में जोड़ने के लिए कौन सी एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने की घोषणा की गयी है?

  • बंगला एक्सप्रेस
  • पीडब्लू एक्सप्रेस
  • मेस्ट्रो एक्सप्रेस
  • मिताली एक्सप्रेस
सही उत्तर
उत्तर: मिताली एक्सप्रेस - भारत के प्रधानमंत्री मोदी और शेख हसीना ने भारत-बांग्लादेश के बीच ढाका और पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी को आपस में जोड़ने वाली मिताली एक्सप्रेस चलाने की घोषणा की है. दोनों पड़ोसी देशों के बीच मैत्री एक्सप्रेस (ढाका-कोलकाता) और बंधन एक्सप्रेस (खुलना-कोलकाता) के बाद तीसरी यात्री ट्रेन है.

गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने हाल ही में पणजी कला अकादमी में कौन से वे हुनर हाट का आयोजन किया है?

  • 8वें
  • 12वें
  • 23वें
  • 28वें
सही उत्तर
उत्तर: 28वें - गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने हाल ही में पणजी कला अकादमी में 28वें हुनर हाट का आयोजन किया है. यह हुनर हाट पणजी के कैंपल स्थित कला केंद्र में स्वदेशी कारीगरों और दस्तकारों के लिए है. इस हुनर हाट ने "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास" की प्रतिबद्धता को सशक्त किया है.

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने हाल ही में किस मिशन के तहत 7 राज्यों के लिए 465 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दी है?

  • आयुष्मान मिशन
  • जल जीवन मिशन
  • किसान मिशन
  • जिज्ञासा मिशन
सही उत्तर
उत्तर: जल जीवन मिशन - केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने हाल ही में जल जीवन मिशन 7 राज्यों के लिए (अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, सिक्किम, गुजरात और हिमाचल प्रदेश) प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहनफंड के रूप में 465 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दी है. गुजरात सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों में से है जो कि हर घर में नल से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जल जीवन मिशन का कार्यान्वन कर रहा है.

“टीबी मुक्त भारत” के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हाल ही में किसने जनजातीय टीबी पहल लॉन्च की है?

  • नरेंद्र मोदी
  • डॉ. हर्षवर्धन
  • राजनाथ सिंह
  • नरेंद्र सिंह
सही उत्तर
उत्तर: डॉ. हर्षवर्धन - केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने हाल ही में "टीबी मुक्त भारत" के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जनजातीय टीबी पहल लॉन्च की है. उन्होंने कहा है की वर्ष 2025 तक टीबी उन्मूलन में भारत विश्व के लिए प्रमुख मार्गदर्शक बनेगा.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली बतौर कप्तान कितने इंटरनेशनल मैच खेलने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं?

  • 50 इंटरनेशनल मैच
  • 100 इंटरनेशनल मैच
  • 150 इंटरनेशनल मैच
  • 200 इंटरनेशनल मैच
सही उत्तर
उत्तर: 200 इंटरनेशनल मैच - भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली बतौर कप्तान 200 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी (332 मैच) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (221) ही इतने मैचों में कप्तानी कर चुके है. विराट कोहली ने कप्तानी में अब तक 12,343 रन बनाये है.

शूटिंग वर्ल्ड कप में बिहार की श्रेयसी सिंह ने वुमन ट्रैप टीम इवेंट में कौन सा मेडल जीता है?

  • गोल्ड मेडल
  • सिल्वर मेडल
  • ब्रोंज़ मेडल
  • राजीव गाँधी
सही उत्तर
उत्तर: गोल्ड मेडल - दिल्ली में हो रहे शूटिंग वर्ल्ड कप में बिहार की श्रेयसी सिंह ने वुमन ट्रैप टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है जबकि वुमन और मेन्स ट्रैप टीम में भारत ने गोल्ड मेडल जीता है. 25 मीटर रैपिड फायर में पुरुष टीम ने सिल्वर मेडल जीता. भारत ने अब तक टूर्नामेंट में 15 गोल्ड, 9 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज समेत कुल 30 मेडल जीते हैं.

Current Affairs in Hindi – 28 March 2021

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *