Current Affairs in Hindi – 22 April 2021 Questions and Answers

GK Quiz on 22nd April 2021 in Hindi (22 अप्रैल 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ’22 अप्रैल 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’22 April 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 22nd April 2021 in Hindi (22 अप्रैल 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


इटली ने हाल ही में भारत के किस राज्य के फणीधर में अपनी पहली मेगा फूड पार्क परियोजना लांच की है?

  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • बिहार
  • चेन्नई
सही उत्तर
उत्तर: गुजरात - इटली ने हाल ही में भारत में खाद्य प्रसंस्करण सुविधाओं से युक्त पायलट प्रोजेक्ट "द मेगा फूड पार्क" को वर्चुअल मोड में गुजरात के फणीधर में अपनी पहली मेगा फूड पार्क परियोजना लांच की है. इस परियोजना के लिए गुजरात के आईसीई कार्यालय और फणीधर मेगा फूड पार्क के बीच एक लैटर ऑफ़ इंटेंट पर हस्ताक्षर किये गए है.

निम्न में से किस देश के वैज्ञानिकों ने हाल ही में बैकाल में “बैकाल-GVD” नाम का विश्व का सबसे बड़ा “अंडरवाटर न्यूट्रिनो टेलीस्कोप” लॉन्च किया है?

  • स्पेन
  • ऑस्ट्रेलिया
  • अफ्रीका
  • रूस
सही उत्तर
उत्तर: रूस - रूस के वैज्ञानिकों ने हाल ही में साइबेरिया में स्थित विश्व की सबसे गहरी झील बैकाल में "बैकाल-GVD" नाम का विश्व का सबसे बड़ा "अंडरवाटर न्यूट्रिनो टेलीस्कोप" लॉन्च किया है. इस टेलीस्कोप का निर्माण वर्ष 2016 में रहस्यमयी मूलभूत कणों का विस्तार से अध्ययन के लिए किया गया था.

निम्न में से किस राज्य सरकार ने हाल ही में आवश्यक सेवा रखरखाव अधिनियम लागू किया है?

  • केरल सरकार
  • गुजरात सरकार
  • छत्तीसगढ़ सरकार
  • पंजाब सरकार
सही उत्तर
उत्तर: छत्तीसगढ़ सरकार - छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल ही में कोरोना के बढ़ते मामले की वजह से आवश्यक सेवा रखरखाव अधिनियम लागू किया है. जिसके तहत कोई भी व्यक्ति आवश्यक सेवाओं में काम करने से मना नहीं कर सकता है.

मार्च तिमाही में भी ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट शेयर और होलसेल बिक्री के मोर्चे पर कौन सी कंपनी पहले स्थान पर रही है?

  • शाओमी
  • वन प्लस
  • एपल
  • सैमसंग
सही उत्तर
उत्तर: सैमसंग - स्ट्रैटेजी एनालिटिक्स की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण कोरिया की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स सैमसंग मार्च तिमाही में भी ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट शेयर और होलसेल बिक्री के मोर्चे पर पहले स्थान पर रही है जबकि अमेरिकी स्मार्टफोन कंपनी एपल दुसरे और चीनी फर्म शाओमी तीसरे स्थान पर रही है.

हाल ही में शिव सुब्रमणियम रमण ने किस बैंक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला है?

  • महाराष्ट्र बैंक
  • बैंक ऑफ़ इंडिया
  • भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक
  • नाबार्ड
सही उत्तर
उत्तर: भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक - शिव सुब्रमणियम रमण ने हाल ही में 3 वर्ष के लिए भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला है. यह बैंक सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों के वित्त पोषण और उन्हें बढ़ावा के कार्यक्षेत्र में कार्यरत है.

22 अप्रैल को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व पृथ्वी दिवस
  • विश्व डाक दिवस
  • विश्व विज्ञान दिवस
  • विश्व हिंदी दिवस
सही उत्तर
उत्तर: विश्व पृथ्वी दिवस - 22 अप्रैल को विश्वभर में (World Earth Day) मनाया जाता है. पहली बार वर्ष 1970 में पृथ्वी दिवस मनाया गया था जिसका उद्देश्य पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाना और लोगो को पर्यावरण के बारे में प्रशंसा और जागरूकता को प्रेरित करना है.

हाल ही में किस राज्य ने जल जीवन मिशन के तहत अपनी वार्षिक कार्य योजना पेश की है?

  • बिहार
  • मध्य प्रदेश
  • अरुणाचल प्रदेश
  • उत्तराखंड
सही उत्तर
उत्तर: अरुणाचल प्रदेश - अरुणाचल प्रदेश राज्य ने जल जीवन मिशन के तहत अपनी वार्षिक कार्य योजना पेश की है. अरुणाचल प्रदेश राज्य ने मार्च वर्ष 2022 तक 65,000 नल कनेक्शन उपलब्ध कराने और 2023 तक राज्य में "हर घर जल" पहुंचाने की योजना पेश की है.

निम्न में से किस देश की नेशनल असेंबली ने हाल ही में “इकोसाइड” को अपराध बनाने वाले बिल को मंजूरी दे दी है?

  • जापान
  • अमेरिका
  • कनाडा
  • फ्रांस
सही उत्तर
उत्तर: फ्रांस - फ्रांस की नेशनल असेंबली ने हाल ही में "इकोसाइड" को अपराध बनाने वाले बिल को मंजूरी दे दी है जिसके मुताबिक, अपराधियों के लिए 10 वर्ष की जेल और 5 मिलियन यूरो के जुर्माने का प्रावधान है. यह कानून उन लोगो के लिए है जो की पर्यावरण को खतरे में डालते हैं या प्रदूषण से सम्बन्धी अपराध करते हैं.
Read Also...  Current Affairs in Hindi – 12 September 2020 Questions and Answers
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *