नवोदय कक्षा 6 प्रवेश 2024 – दस्तावेज, पात्रता, फॉर्म कैसे भरे?, एडमिट कार्ड (जारी), परीक्षा तिथि

Navodaya Class 6 Admission 2024: नवोदय विद्यालय समिति द्वारा जेएनवी कक्षा 6 प्रवेश के दूसरे चरण की परीक्षा 20 जनवरी, 2024 हो आयोजित कर दी गई है.

जेएनवी कक्षा 6 एडमिशन परीक्षा एडमिट कार्ड 20 दिसंबर, 2023 को समिति ने ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जारी कर दिया था. पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि के माध्यम से छात्र नवोदय विद्यालय कक्षा 6 एडमिट कार्ड navodaya.gov.in पर जाकर देख सकते है. नवोदय विद्यालय कक्षा 6 एप्लिकेशन फॉर्म 2024 आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in और cbseitms.nic.in पर जारी किया जाता है.

नवोदय एडमिशन कक्षा 6 फॉर्म 2024

समिति द्वारा जेएनवीएसटी कक्षा 6 एडमिशन फॉर्म 2024 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 20 जून, 2023 जारी कर दिया गया था. नवोदय विद्यालय क्लास 6 के लिए एडमिशन फॉर्म जारी होने के बाद उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर एनवीएस कक्षा 6 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होता है. जेएनवीएसटी कक्षा 6 आवेदन 2024 की जमा करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त, 2023 है।

एनवीएस कक्षा 6 प्रवेश 2024: महत्वपूर्ण तारीख

इवेंटतिथि
जेएनवीएसटी कक्षा 6 प्रवेश 202420 जून, 2023 (जारी)
एनवीएस क्लास 6 एडमिशन अंतिम तिथि31 अगस्त, 2023
एनवीएस क्लास 6 प्रवेश पत्र 2024चरण 1: 10 अक्टूबर, 2023 जारी
चरण 2: 20 अक्टूबर, 2023 जारी
नवोदय प्रवेश कक्षा 6 परीक्षा 2024चरण 1: 04 नवंबर, 2023
चरण 2: 20 जनवरी, 2024
जेएनवीएसटी कक्षा 6 परिणाम 2024मार्च/अप्रैल, 2024

नवोदय कक्षा 6 एडमिशन 2024: पात्रता मानदंड

नवोदय विद्यालय प्रवेश कक्षा 6 2024 के लिए समिति एडमिशन पात्रता मानदंड निर्धारित करती है जिसके अनुसार छात्र एनवीएस कक्षा 6 एडमिशन 2024 के योग्य माना जाता है यदि छात्र प्रवेश के लिए पत्र नहीं है तो उन छात्रों का प्रवेश रद्द कर दिया जाता है: निचे जाने कक्षा 6 नवोदय एडमिशन 2024 की पात्रता मानदंड क्या होना अनिवार्य है:-

  1. किसी भारतीय छात्र का शासकीय या मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा 5 में अध्ययनरत होना अनिवार्य।
  2. छात्र उसी जिले का स्थानीय निवासी हो, जहां जवाहर नवोदय विद्यालय संचालित है और जहां उसके द्वारा प्रवेश चाहा गया है।
  3. छात्रों की आयु समिति द्वारा निर्धारित तिथि के अनुसार 9 से 13 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  4. छात्र का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / सरकारी स्कूल से कक्षा 5 पास होना अनिवार्य है।

नवोदय कक्षा 6 प्रवेश 2024 फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज

एनवीएस कक्षा 6 एडमिशन फॉर्म भरने से उम्मीदवार/छात्र के पास निम्न जरुरी दस्तावेज होने चाहिए ऑनलाइन अपलोड करने के लिए:-

  1. छात्र का फोटोग्राफ
  2. छात्र का हस्ताक्षर
  3. अभिभावक का हस्ताक्षर
  4. आधार कार्ड/अधिवास प्रमाण पत्र
  5. जेएनवीएसटी 2023 सर्टिफिकेट

नोट: फाइल का फॉर्मेट और आकार निर्धारित किए गए अनुसार ही अपलोड करें ताकि कोई एरर ना आएं.

नवोदय कक्षा 6 एडमिशन फॉर्म 2024: कैसे भरें?

चरण 1: जेएनवीएसटी कक्षा 6 पंजीकरण 2024: कैसे भरे ऑनलाइन फॉर्म
चरण 1: नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट – navodaya.gov.in को खोले।
चरण 1: होम पेज पर, नवोदय कक्षा 6 रजिस्ट्रेशन 2024 के लिंक पर क्लिक करें
चरण 1: अगले पेज पर दी गई जानकारी को पढ़े और आगे बढ़ें पर क्लिक करें
चरण 1: अगले पेज पर जेएनवीएसटी पंजीकरण 2024 कक्षा 6 फॉर्म खुलेगे, मांगी गई निजी जानकारी को सही से भरे.
चरण 1: अब मांगे गए दस्तावेज़ और फोटो अपलोड अपलोड करे. (साइज़ और आकार अनुसार)
चरण 1: इसके बाद भरे गए नवोदय 6वीं एडमिशन फॉर्म 2024 को अच्छे से देख ले की कोई गलती तो नहीं की.
चरण 1: अब सबमिट करके फॉर्म को जमा कर दें.
चरण 1: आवेदन संख्या को आप नोट कर लें और पुष्टिकरण पृष्ठ की प्रति डाउनलोड कर लें ।

नवोदय कक्षा 6 परीक्षा 2024: चरण 1 और 2

नवोदय विद्यालय समिति ने नवोदय कक्षा 6 परीक्षा 2024 पहले चरण की परीक्षा 4 नवंबर, 2023 को आयोजित की गई थी। दुसरे चरण की प्रवेश परीक्षा 20 जनवरी, 2024 को की जा चुकी है.

एनवीएस कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा परिणाम: कब जारी होंगे?

नवोदय प्रवेश 2024 कक्षा 6 परीक्षा परिणाम की घोषणा मार्च/अप्रैल 2024 में किए जाने की संभावना है। छात्र आधिकारिक पोर्टल साईट एनवीएस प्रवेश कक्षा 6 परीक्षा परिणाम प्राप्त एवं देख सकेंगे.

नवोदय एडमिशन 2024 कक्षा 6: आवश्यक दस्तावेज क्या होने चाहिए?

जेएनवीएसटी कक्षा 6 परीक्षा परिणाम की घोषणा के बाद, चयन किए गए छात्रों को नवोदय विद्यालय समिति द्वारा तय किए गए सभी जरुरी एवं निजी छात्र को प्रस्तुत करने होंगे। जोकि निम्न है:-

  • जन्मतिथि प्रमाण पत्र, आधार कार्ड
  • एनवीएस की शर्तों के अनुसार पात्रता का प्रमाण
  • ग्रामीण क्षेत्र अध्ययन प्रमाण पत्र
  • कक्षा 5वीं की मार्कशीट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • एनआईओएस उम्मीदवारों के मामले में, ‘बी’ प्रमाण पत्र आवश्यक है
  • अन्य कोई आवश्यक प्रमाण पत्र
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *