20 June 2021 Current Affairs

GK Quiz on 20th June 2021 in Hindi (20 जून 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ’20 जून 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 20 June 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 20th June 2021 in Hindi (20 जून 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


हाल ही में किसने “आम चुनाव 2019: एक एटलस” जारी की है?

  • निति आयोग
  • योजना आयोग
  • चुनाव आयोग
  • शिक्षा विभाग

उत्तर: चुनाव आयोग – भारत के चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने हाल ही में “आम चुनाव 2019: एक एटलस” जारी की है. इस एटलस में आम चुनाव, 2019 के सभी सांख्यिकीय आंकड़े और डाटा शामिल हैं. इसमें 90 टेबल और 42 विषयगत मानचित्र समाविष्ट हैं.


निम्न में से किस वर्ष के टोक्यो एशियाई खेलों में गोल्ड मैडल जीतने वाले फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह का हाल ही में निधन हो गया है?

  • 1955
  • 1956
  • 1957
  • 1958

उत्तर: 1958 – वर्ष 1958 के टोक्यो एशियाई खेलों में 200 मीटर और 400 मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल जीतने वाले फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह का हाल ही में निधन हो गया है. जबकि वर्ष 1960 के रोम ओलंपिक में वे 400 मीटर फाइनल में चौथे स्थान पर रहे थे. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है.


20 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व शरणार्थी दिवस
  • विश्व विज्ञान दिवस
  • विश्व ज्ञान दिवस
  • विश्व शिक्षा दिवस

उत्तर: विश्व शरणार्थी दिवस – 20 जून को विश्वभर में विश्व शरणार्थी दिवस (World Refugee Day) मनाया जाता है. यह दिवस विश्वस्तर पर उद्देश्य दुनिया को यह याद दिलाना है कि शरणार्थी सहित हर कोई समाज के प्रति योगदान करने में सक्षम है.


भारत और किस पडोसी देश ने हाल ही में पर्यावरण के क्षेत्रों में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है?

  • भूटान
  • बांग्लादेश
  • अफगानिस्तान
  • श्री लंका

उत्तर: भूटान – भारत और भूटान ने हाल ही में पर्यावरण के क्षेत्रों में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है. इस समझोते पर पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने हस्ताक्षर किये है. यह समझौता ज्ञापन जलवायु परिवर्तन, कचरा प्रबंधन आदि के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग के नए रास्ते खोलेगा.


भारतीय नौसेना और यूरोपीय संघ नौसेना बल के बीच हाल ही में किस खाड़ी में संयुक्त अभ्यास आयोजित किया गया है?

  • बंगाल की खाड़ी
  • अटलांटा की खाड़ी
  • अरब की खाड़ी
  • अदन की खाड़ी

उत्तर: अदन की खाड़ी – भारतीय नौसेना और यूरोपीय संघ नौसेना बल के बीच हाल ही में अदन की खाड़ी में संयुक्त अभ्यास आयोजित किया गया है. इस संयुक्त अभ्यास में जहाज त्रिकंद ने हिस्सा लिया. जो वर्तमान में समुद्री डकैती रोधी अभियानों के लिए तैनात है.


भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली कितने टेस्ट मैच में कप्तानी करने के साथ ही सबसे ज्यादा टेस्ट मैच में कप्तानी करने वाले भारतीय कप्तान बन गए है?

  • 50 टेस्ट मैच
  • 60 टेस्ट मैच
  • 61 टेस्ट मैच
  • 72 टेस्ट मैच

उत्तर: 61 टेस्ट मैच – भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में कप्तानी करने के साथ ही धोनी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे ज्यादा 61 टेस्ट मैच कप्तानी करने वाले भारतीय कप्तान बन गए है. जबकि धोनी ने 60 मैचों में भारत की कप्तानी की थी.


कट्‌टरपंथी माने जाने वाले इब्राहिम रईसी ईरान के कौन से राष्ट्रपति चुने गए है?

  • तीसरे
  • चौथे
  • सातवे
  • आठवें

उत्तर: आठवें – कट्‌टरपंथी माने जाने वाले इब्राहिम रईसी हाल ही में ईरान के आठवें राष्ट्रपति चुने गए है. उन्होंने 23 वर्ष पहले 1988 में 5000 राजनेताओं की फांसी दिलवाई थी. वे वर्तमान में ईरान के सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस हैं.


देबस्वाना डायमंड कंपनी को किस देश की जवानेंग खदान में विश्व का तीसरा सबसे बड़ा हीरा मिला है?

  • इंडोनेशिया
  • बोत्सवाना
  • ऑस्ट्रेलिया
  • चीन

उत्तर: बोत्सवाना – दक्षिण अफ्रीका के बोत्सवाना की जवानेंग खदान में हाल ही में देबस्वाना डायमंड कंपनी को विश्व का तीसरा सबसे बड़ा हीरा मिला है. यह बोत्सवाना देश हीरों का सबसे बड़ा उत्पादक देश है. इस 1,098 कैरेट वजन के इस पत्थर का पता लगाने के दो हफ्ते बाद राष्ट्रपति मोकग्वेत्सी मासीसी को भेंट दिया गया.
Current Affairs in Hindi – 19 June 2021

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *