What is CTET Exam, Who is eligible and pattern in Hindi
- अरुण कुमार
- 0
- Posted on
सीटीईटी क्या है?
आरटीई अधिनियम की धारा 23 की उप-धारा (1) के प्रावधानों के मुताबिक, राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (NCTE) ने 23 अगस्त 2010 और 29 जुलाई 2011 की अधिसूचना के तहत एक व्यक्ति के लिए न्यूनतम योग्यता निर्धारित की है| जिसके तहत किसी भी व्यक्ति को किसी नेशनल लेवेल के शिक्षक परीक्षा में शामिल होने के लिए CTET (केंद्रीय सिक्षक पात्रता परीक्षा) में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। CTET एक नेशनल लेवेल का एक्जाम होता है जो की CBSE द्वारा साल में दो बार कंडक्ट कराया जाता है। यह एक्जाम उम्मीदवार को कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के लिए शिकक्षक परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्यता प्रदान करता है। जो उम्मीदवार सेंट्रल गवरमेंट स्कूल्स में शिक्षक बनना चाहते हैं। वे इस एक्जाम को दे सकते हैं। एक उम्मीदवार दोनों एक्जाम भी दे सकता है।
सीटीईटी की परीक्षा के लिए निर्धारित पेटर्न
एक्जाम पेटर्न – यह एक्जाम दो levels में होता है।
Level – I
Level – II
Level I उन उम्मीदवारों के लिए होता है जो कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के विध्यार्थियों को पढ़ना चाहते हैं। वहीं level II उन उम्मीदवारों के लिए होता है जो कक्षा 5 से कक्षा 8 तक के विध्यार्थियों को पढ़ना चाहते हैं। दोनों ही exams में 150 प्रश्न पुछे जाते हैं। सभी प्रश्न objective होते हैं। जिन्हें हल करने के लिए 2 घंटे 30 मिनिट का समय दिया जाता है।
सीटीईटी परीक्षा के लिए योग्यता?
योग्यता – level I और level II दोनों पपेर्स के लिए अलग – अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है।
1. Level 1 – इस एक्जाम में आवेदन करने के लिए आपके के पास 12th की मार्कसीट कम से कम 50% मार्क्स के साथ होनी चाहिए। साथ ही elementary education या education में 2 साल का diploma भी होना आवश्यक है।
इसके अलावा यदि आपके पास 12th की मार्कसीट के साथ elementary education में 4 साल की bachelor digree भी है तब भी अप आवेदन कर सकते हैं।
2. Level 2 – इसमें आवेदन करने के लिए आपके पास 50% मार्क्स के साथ graduate digree होनी चाहिए। साथ ही elementary education में 2 साल का diploma भी होना चाहिए। यदि diploma नहीं है तो 1 साल का bachelor in education (B.Ed) होना आवश्यक है।
यदि आपके पास ये दोनों योग्यताएँ नहीं हैं तो आपके पास 12th की 50% की मार्कसीट के साथ 4 साल की bachelor in elementary education (B.El.Ed) होना आवश्यक है।
सीटीईटी परीक्षा के लिए आयु सीमा क्या है?
आयु सीमा – इसकी न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है। इसमें कोई भी अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
सीटीईटी की परीक्षा के लिए निर्धारित सिलेबस (Syllabus)
Syllabus paper 1 –
- Subject Marks
- i. CDP (बाल विकास):- 30
- ii. Language I:- 30
- iii. Language II:- 30
- iv. EVS:- 30
- v. Mathmatics:- 30
Syllabus paper 2 –
- Subject Marks
- i. CDP (बाल विकास):- 30
- ii. Language I:- 30
- iii. Language II:- 30
- iv. SST, Science and Maths:- 60
इस एक्जाम की कोई मैरिट लिस्ट जारी नहीं की जाती है। इसमें पसिंग मार्क्स के हिसाब से उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। ये पासिंग मार्क्स सामान्य वर्ग के लिए 60% तथा sc/st/obc के लिए 55% होते हैं। इसमें कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।