UPSC Syllabus and Exam Pattern in Hindi

यूपीएससी पाठ्यक्रम और पैटर्न की मदद से आप यूपीएससी आयोजित परीक्षा के मुख्य विषयों की जानकारी प्राप्त करते हो. विगत वर्षो के यूपीएससी सिलेबस में अब तक काफी कुछ बदला जा चूका है. यूपीएससी सिलेबस दो भागो में बांटा गया है पहले है यूपीएससी प्रीलिम्स सिलेबस और दूसरा है यूपीएससी मेन्स सिलेबस।

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा हर वर्ष भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी के पद पर भर्तिया आयोजित की जाती है. यह परीक्षा देश की सभी प्रतियोगी परीक्षाओ सबसे कठिन मानी जाती है. इसकी तैयारी के लिए बच्चे कई वर्षो पहले से जुट जाते है यूपीएससी परीक्षा की तैयारी से पहले सिलेबस और पैटर्न को समझना बेहद जरुरी है. यहाँ पर हमने यूपीएससी सिलेबस के दोनों चरणों के पाठ्यक्रम जारी किया है यदि आप यूपीएससी सिलेबस को सही ढंग से समझ लेते हो तो आपके लिए यूपीएससी परीक्षा अभ्यास में काफी मदद मिलती है. यहाँ पर यूपीएससी सिलेबस पीडीएफ फ्री में डाउनलोड कर सकते हो.

यूपीएससी परीक्षा सिलेबस

यूपीएससी की परीक्षा को पास करने के लिए कैंडिडेट्स को इसकी दो कठिन परीक्षा प्रीलिम्स और मेंस को क्वालीफाई करना होता है. आवेदन के बाद प्रीलिम्स परीक्षा होती है जिसमे दो पेपर होते हैं और मेंस परीक्षा में ऑप्शनल सहित 9 पेपर होते हैं। यूपीएससी सिलेबस में आपको इन परीक्षा में आने वाले टॉपिक्स की जानकारी मिल जाती है जिनसे परीक्षा अभ्यास में आसानी होती है.

UPSC सिलेबस PDF ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें-

आप UPSC Syllabus हिंदी में ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हो उसके लिए आपको ये स्टेप फॉलो करने होते है.

  • आपको यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर विजिट जाना होगा।
  • अब “Syllabus” पर क्लिक करना होगा।
  • विंडो ओपन होते ही यूपीएससी का सिलेबस खुल जाएगा।
  • अब सिलेबस को डाउनलोड करें।

यदि आप यूपीएससी का सिलेबस डाउनलोड किए बिना ऑनलाइन पढना चाहते हो तो आपको ये पेज के अंत तक जाना होगा और यूपीएससी सिलेबस इन हिंदी का ये आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा चलिए शुरू करते है यूपीएससी प्रीलिम्स सिलेबस से.

प्रीलिम्स के लिए सिलेबस: UPSC Prelims में दो पेपर होते है

  1. पेपर I: सामान्य अध्ययन और
  2. पेपर 2: सामान्य अध्ययन (सीसैट) का सिलेबस जानेंगेः
यूपीएससी प्रीलिम्स पेपर I सिलेबस: सामान्य अध्ययन Iयूपीएससी प्रीलिम्स पेपर II सिलेबस: सामान्य अध्ययन II (CSAT) इंग्लिश
नेशनल और इटरनेशनल रिलेशंस एंड इश्यूसइंग्लिश कंप्रीहेंशन
हिस्ट्री ऑफ इंडिया और इंडियन नेशनल मूवमेंट।इंटरपर्सनल स्किल एंड कम्युनिकेशन स्किल
इंडिया और ग्लोबल सोशल-जियोग्राफी।लाॅजिकल रीजनिंग एंड प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल
भारतीय राजनीति और शासन-संविधान- राजनीतिक व्यवस्था, पंचायती राज, सार्वजनिक नीति, अधिकार मुद्दे आदि।एनालिसिस एक्सपर्टता एंड एनालिटिकल एबिलिटी
इकोनॉमिक्स और सोशल डेवलपमेंट- सतत विकास, गरीबी, समावेश, जनसांख्यिकी, सामाजिक क्षेत्र की पहल आदि।डिसिजन मेकिंग
इनवायरोमेंटल स्टडीज- जैव विविधता और जलवायु परिवर्तन पर सामान्य मुद्दे।सामान्य मानसिक योग्यता या जनरल मेंटल एबिलिटी
जनरल साइंस।बेसिक न्यूमेरेसी (10वीं के स्तर के संख्या और उनके संबंध, परिमाण के आदेश, आदि)
डेटा इंटरप्रिटेशन (चार्ट्स, ग्राफ्स, टेबल्स, डेटा सफिशिएंसी)।

यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा आईएएस पाठ्यक्रम – पेपर पैटर्न

परीक्षापैटर्न
दो पेपरसामान्य अध्ययन पेपर 1 (सामान्य अध्ययन)
सामान्य अध्ययन पेपर 2 (सीसैट)
कुल प्रश्नसामान्य अध्ययन – 100
सीसैट – 80
कुल अंकसामान्य अध्ययन – 200 अंक
सीसैट – 200 अंक
नकारात्मक अंकन1/3 प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, प्रश्न को सौंपे गए कुल अंकों में से 1/3 काट लिया जाएगा।
आवंटित समयप्रत्येक पेपर में दो घंटे
सामान्य अध्ययन पेपर 1 – 2 घंटे (9:30 AM-11:30 AM)
सीसैट – 2 घंटे (2:30 PM – 4:30 PM)

CSAT सिलेबस: मैथ्स और रीजनिंग

यूपीएससी CSAT पेपर सिलेबस में मैथ्स और रीजनिंग में ये निम्न विषय मुख्य है जिनमे से परीक्षा में प्रश्न जाते है.

CSAT गणित पाठ्यक्रम: विषय सूचि

नंबर सिस्टमपार्टनरशिप 
L.C.M और H.C.Fप्राॅफिट एंड लाॅस
रेशनल नंबर्स एंड ऑर्डरिंगटाइम एंड डिस्टेंस
डेसीमल फ्रैक्शंसट्रेंस
सिंप्लीफिकेशनवर्क एंड बेजेस
स्क्वायर रूट्स एंड क्यूब रूट्सटाइम एंड वर्क
रेशियो एंड प्राॅपोरशनमेंसुरेशन एंड एरिया
प्रतिशतवोट्स एंड स्ट्रीम्स
औसतपाइप्स
सेट थ्योरीसिंपल इंटरेस्ट एंड कंपाउंड इंटरेस्ट
डिविजबिलिटी रूल्सएलैगेशन एंड मिक्सचर
रेमाइंडर थ्योरम।ज्योमेट्री
काॅम्बिनेशंस
प्रोबैबिलिटी

CSAT रीजनिंग पाठ्यक्रम: विषय सूचि

एनालाॅग टेबल चार्ट, पाई चार्ट, बार चार्ट
क्लासीफिकेशनअर्थमेटिकल रीजनिंग
सीरीजइंसर्टिंग द मिसिंग करैक्टर
ब्लड रिलेशनएलिजिबिलिटी टेस्ट
कोडिंग-डिकोडिंगनंबर
डायरेक्शनरैंकिंग एंड टाइम सीक्वैंस टेस्ट
सेंस टेस्टक्लाॅक एंड कैलेंडर
मैथमेटिकल ऑपरेशंसप्राॅब्लम्स ऑन ऐज्स
लाॅजिकल वेन डायग्रामक्यूब एंड डाइस
सीटिंग अरेंजमेंटस्यालोगिज्म
अल्फाबेट टेस्टस्टेटमेंट एंड ऑरग्यूमेंट्स
स्टेटमेंट एंड अजंप्शंसस्टेटमेंट एंड कोर्स ऑफ एक्शन
सिचुऐशन रिएक्शन टेस्टकाॅज एंड इफैक्ट
पंच लाइंसएनालिटिकल रीजनिंग
डर्विंगमैथमेटिकल पज्जल्स एंड पैटर्नस
स्टेटमेंट एंड कनक्लूजंस

यूपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए UPSC Ka Syllabus

पेपर Aभारतीय भाषा- गद्यांशों (Passage) को समझना, शब्द प्रयोग और वोकैबुलरी, छोटे निबंध, इंग्लिश से भारतीय भाषा और भारतीय भाषा से इंग्लिश में अनुवाद।
पेपर Bइंग्लिश- गद्यांशों (Passage) को समझना, समरी, शब्द प्रयोग और वोकैबुलरी, छोटे निबंध।
पेपर 1 (निबंध)इसमें अलग-अलग इंपोर्टेंट टाॅपिक्स या सब्जेक्ट पर निबंध लिखना होता है। 
पेपर 2 (जनरल स्टडीज 1)भारतीय विरासत और संस्कृति, विश्व का इतिहास और भूगोल।
पेपर 3 (जनरल स्टडीज 2)शासन, राजनीतिक व्यवस्था, संविधान, सरकार, राजनीति, सामाजिक न्याय और इंटरनेशन रिलेशंस आदि सब्जेक्ट्स शामिल किए गए हैं।
पेपर 4 (जनरल स्टडीज)प्रौद्योगिकी, आर्थिक विकास, जैव-विविधता, पर्यावरण सुरक्षा, भारतीय अर्थव्यवस्था और आपदा प्रबंधन।
पेपर 5 (जनरल स्टडीज 4)एडमिनिस्ट्रेटिव एप्टीट्यूड, एथिक्स, इंटीग्रिटी।

UPSC पेपर 6 & 7: ऑप्शनल विषय पेपर I और II

रसायन विज्ञान (Chemistry)चिकित्सा विज्ञान (Medical Science)
सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering)विद्युत अभियन्त्रण (Electrical Engineering)
वाणिज्य एवं लेखाशास्त्र (Commerce and Accountancy)भूगोल (Geography)
अर्थशास्त्र (Economics)भूगर्भ शास्त्र (Geology)
कृषि (Agriculture)इतिहास (History)
पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विज्ञान (Animal Husbandry and Veterinary Science)कानून (Law)
मनुष्य जाति का विज्ञान (Anthropology)प्रबंध (Management)
वनस्पति विज्ञान (Botany)दर्शन (Philosophy)
अंक शास्त्र (Mathematics)भौतिक विज्ञान (Physics)
मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering)राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध (Political Science and International Relations)
समाज शास्त्र (Sociology)मनोविज्ञान (Psychology)
आंकड़े (Statistics)लोक प्रशासन (Public Administration)
जीव विज्ञान (Zoology).

यूपीएससी मेंस परीक्षा पाठ्यक्रम – पेपर पैटर्न

पेपर9
पेपर लैंग्वेजइंग्लिश, हिंदी, (डिस्क्रिप्टिव पेपर: कैंडिडेट भारतीय संविधान की अनुसूची 8 में उल्लिखित 22 भाषाओं में भाषा के पेपर देते हैं।
सब्जेक्टअनिवार्य भारतीय भाषाइंग्लिशनिबंधजीएस पेपर Iजीएस पेपर IIजीएस पेपर IIIजीएस पेपर IVऑप्शनल सब्जेक्ट Iऑप्शनल सब्जेक्टII
एग्जाम ड्यूरेशनप्रत्येक पेपर के लिए 3 घंटे।
अंक 300 अंक, जीएस और ऑप्शनल पेपर के लिए 250 अंक निर्धारित हैं। 
अधिकतम अंक1750 अंक।
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *