15-October-2021 Current Affairs in Hindi
- Gk Section
- 0
- Posted on
भारत और विदेश से सम्बंधित ’15 अक्टूबर 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 15 October 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
15 अक्टूबर 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 15th October 2021 in Hindi
निम्न में से किस राज्य/केन्द्रशासित सरकार ने अपना “देश के मेंटर्स” कार्यक्रम लांच किया है?
- मुंबई सरकार
- दिल्ली सरकार
- कोलकाता सरकार
- चेन्नई सरकार
उत्तर: दिल्ली सरकार – दिल्ली सरकार ने हाल ही में अपना “देश के मेंटर्स” कार्यक्रम लांच किया है जिसे दिल्ली के सभी स्कूलों में लागू किया जाएगा. जिसका उद्देश्य छात्रों को युवा संरक्षक प्रदान है. यह कार्यक्रम 18 से 35 वर्ष की आयु के लोगों का भी मार्गदर्शन करेगा.
भारत नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश आकर्षण सूचकांक में कौन से स्थान पर रहा है?
- पहले
- तीसरे
- चौथे
- सातवे
उत्तर: तीसरे – विश्व के शीर्ष 40 देशों को नवीकरणीय ऊर्जा निवेश और परियोजनाएं लगाने को लेकर आकर्षण के आधार पर शामिल सूचकांक में भारत तीसरे स्थान पर रहा है. इस सूचकांक में पहली बार पीपीए सूचकांक को शामिल किया गया है.
केंद्र सरकार ने कोयला उत्पादन बढ़ाकर कितने लाख टन प्रतिदिन करने का फैसला लिया है?
- 10 लाख टन
- 20 लाख टन
- 30 लाख टन
- 50 लाख टन
उत्तर: 20 लाख टन – केंद्र सरकार ने हाल ही में कोयला उत्पादन बढ़ाकर 20 लाख टन प्रतिदिन करने का फैसला लिया है. सरकार ने देश के कई राज्यों में कोयला संकट का सामना कर रही उत्पादन बढ़ाने का फैसला लिया है. भारत में इस्तेमाल की जाने वाली बिजली का 70 प्रतिशत उत्पादन कोयले से होता है.
15 अक्टूबर को विश्वभर में इनमे से कौन सा दिवस मनाया जाता है?
- अंतर्राष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस
- अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस
- अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
- अंतर्राष्ट्रीय मैडिटेशन दिवस
उत्तर: अंतर्राष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस – 15 अक्टूबर को विश्वभर में इनमे से अंतर्राष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस मनाया जाता है. इस दिवस का उद्देश्य ग्रामीण परिवारों और समुदायों की स्थिरता सुनिश्चित करने, ग्रामीण आजीविका और समग्र कल्याण में सुधार करने में महिलाओं और लड़कियों की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में लोगो को बताना है. साथ ही आज हि के दिन विश्व छड़ी दिवस भी मनाया जाता है.
इनमे से किस मंत्रालय ने भारतीय चिड़ियाघरों के लिए “विजन प्लान: 2021-2031” जारी किया है?
- सूचना और प्रसारण मंत्रालय
- सांस्कृतिक मंत्रालय
- खेल मंत्रालय
- पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
उत्तर: पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय – पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने हाल ही में गुजरात में चिड़ियाघर के निदेशकों और पशु चिकित्सकों के लिए एक सम्मलेन के दौरान “विजन प्लान: 2021-2031” जारी किया है. इस प्लान का उद्देश्य भारतीय चिड़ियाघरों को वैश्विक मानकों पर अपग्रेड करना है.
कोविड-19 पर विषय विशेषज्ञ समिति ने हाल ही में 2-18 साल के बच्चों में आपातकालीन उपयोग के लिए किस वेक्सीन को मंजूरी दे दी है?
- कोविडशील्ड
- कोवैक्सिन
- स्पुतनिक-वी
- पी-फाइजर
उत्तर: कोवैक्सिन – कोविड-19 पर विषय विशेषज्ञ समिति ने हाल ही में 2-18 साल के बच्चों में आपातकालीन उपयोग के लिए कोवैक्सिन को मंजूरी दे दी है. हाल ही में हैदराबाद बेस्ड भारत बायोटेक द्वारा कोवैक्सिन वैक्सीन के चरण-2 और चरण-3 का परीक्षण किया गया है.
वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन ने हाल ही में किसे चेयरमैन चुना है?
- संदीप मेहता
- सज्जन जिंदल
- संजय बांगर
- सज्जन मेहता
उत्तर: सज्जन जिंदल – वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन ने हाल ही में JSW स्टील के सीएमडी सज्जन जिंदल को अध्यक्ष चुना है. वे एसोसिएशन के पहले भारतीय चेयरमैन चुने गए है. उन्हें वर्ष 2021-22 की अवधि के लिए संगठन का चेयरमैन चुना गया है.
निम्न में से किस देश के राष्ट्रपति कैस सैयद ने नवनियुक्त प्रधानमंत्री नजला बौडेन रोमधाने द्वारा गठित नयी सरकार को अपनी मंजूरी दे दी है?
- मालदीव
- इंडोनेशिया
- ट्यूनीशिया
- इंग्लैंड
उत्तर: ट्यूनीशिया – ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति कैस सैयद ने हाल ही में 63 वर्षीय बौडेन ट्यूनीशिया की पहली महिला प्रधानमंत्री नजला बौडेन रोमधाने द्वारा गठित नयी सरकार को अपनी मंजूरी दे दी है. उनकी सरकार में रिकॉर्ड संख्या में महिलाओं को शामिल की गयी है.
निम्न में से किस देश ने अपने विशाल केंद्रीय रेगिस्तान में 2 दिवसीय वायु रक्षा अभ्यास “वेलायत” शुरू किया है?
- इराक
- ईरान
- जापान
- इटली
उत्तर: ईरान – ईरान ने हाल ही में अपने विशाल केंद्रीय रेगिस्तान में 2 दिवसीय वायु रक्षा अभ्यास “वेलायत” शुरू किया है. जिसमे सेना और अर्धसैनिक रिवोल्यूशनरी गार्ड ने हिस्सा लिया. अब इलीट वायु सेना, वायु रक्षा इकाइयाँ भी इस अभ्यास में भाग लेंगी.