3-December-2021 Current Affairs in Hindi

भारत और विदेश से सम्बंधित ‘3 दिसम्बर 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 3 December 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

3 दिसम्बर 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 3rd December 2021 in Hindi


विश्व एथलेटिक्स ने किस एथलीट को “वुमेन ऑफ द ईयर” अवॉर्ड से सम्मानित किया है?

  • गीता फोघट
  • अंजू बॉबी जॉर्ज
  • दुति चन्द्र
  • सुमन बजाज
Show Answer
उत्तर: अंजू बॉबी जॉर्ज - विश्व एथलेटिक्स ने हाल ही में भारत की एक प्रसिद्ध एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज को "वुमेन ऑफ द ईयर" अवॉर्ड से सम्मानित किया है. भारत में खेल को आगे बढ़ाने के प्रयासों के साथ महिलाओं को प्रेरित करने वाली अंजू बॉबी जॉर्ज ने वर्ष 2003 में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लॉन्ग जंप मे कांस्य पदक अपने नाम किया था.

मिर्जापुर के मशहूर एक्टर “ललित ” का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

  • 32 वर्ष
  • 42 वर्ष
  • 52 वर्ष
  • 62 वर्ष
Show Answer
उत्तर: 32 वर्ष - मिर्जापुर के मशहूर एक्टर "ललित " का हाल ही में 32 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उनका असली नाम ब्रह्मा मिश्रा था. वेबसीरीज मिर्जापुर में ‘ललित’ का किरदार निभा चुके और मुन्ना भैया के खास दोस्त ब्रह्मा मिश्रा की निधन हो गई. ब्रह्मा मिश्रा ने कई फिल्मों और सीरियल्स में काम किया था, लेकिन उन्हें पहचान मिर्जापुर-2 के साइड रोल से मिली.

फॉर्च्यून इंडिया के द्वारा जारी देश की 50 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में कौन सी महिला पहले स्थान पर रही है?

  • निर्मला सीतारमण
  • स्मृति ईरानी
  • नताशा सिंह
  • सुमन वर्मा
Show Answer
उत्तर: निर्मला सीतारमण - फॉर्च्यून इंडिया के द्वारा जारी देश की 50 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहले स्थान पर रही है. जबकि सूची में लोकप्रिय हस्तियों के नाम शामिल हैं. यह महिलाओं द्वारा किए गए कार्यों तथा विभिन्न क्षेत्रों में देश में उनके योगदान को मान्यता देता है. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर डब्लूएचओ की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन और दुसरे स्थान पर नीता अंबानी है.

निम्न में से किस राज्य सरकार ने हाल ही में चार धाम देवस्थानम प्रबंधन अधिनियम वापस ले लिया है?

  • केरल सरकार
  • पंजाब सरकार
  • महाराष्ट्र सरकार
  • उत्तराखंड सरकार
Show Answer
उत्तर: उत्तराखंड सरकार - उत्तराखंड सरकार ने हाल ही में चार धाम देवस्थानम प्रबंधन अधिनियम वापस ले लिया है. यह अधिनियम 2019 में उत्तराखंड राज्य विधानसभा द्वारा कानून बनाया गया था. जिसने उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम बोर्ड नामक एक बोर्ड का गठन किया. फिर बोर्ड ने केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के चार धाम और 49 अन्य मंदिरों को अपने दायरे में लाया.

उत्तर प्रदेश के किस शहर में हाल ही में श्री अमित शाह ने मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया है?

  • झाँसी
  • आगरा
  • सहारनपुर
  • हमीरपुर
Show Answer
उत्तर: सहारनपुर - उत्तर प्रदेश के सहारनपुर शहर में हाल ही में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया है. मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय से आस-पास के तीन जनपदों के युवाओं के लिए ना केवल पढ़ाई-लिखाई की व्यवस्था होगी, बल्कि अपने घर के पास ही उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त हो सकेगी.

3 दिसम्बर को भारत में कौन सी त्रासदी का दिवस मनाया जाता है?

  • भोपाल गैस कांड दिवस
  • अशियोग आन्दोलन दिवस
  • विज्ञान दिवस
  • दांडी यात्रा दिवस
Show Answer
उत्तर: भोपाल गैस कांड दिवस - 3 दिसम्बर को भारत में भोपाल गैस कांड दिवस मनाया जाता है. आज के दिन 3 दिसम्बर सन् 1984 को एक भयानक औद्योगिक दुर्घटना हुई थी. भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड नामक कंपनी के कारखाने से एक ज़हरीली गैस का रिसाव हुआ जिससे लगभग 15000 से अधिक लोगो की जान गई तथा बहुत सारे लोग अनेक तरह की शारीरिक अपंगता से लेकर अंधेपन के भी शिकार हुए थे.

3 दिसम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व विकलांग दिवस
  • विश्व पुरुष दिवस
  • विश्व महिला दिवस
  • विश्व शिक्षा दिवस
Show Answer
उत्तर: विश्व विकलांग दिवस - 3 दिसम्बर को विश्वभर में विश्व विकलांग दिवस मनाया जाता है. वर्ष वर्ष 1976 में संयुक्त राष्ट्र आम सभा के द्वारा "विकलांगजनों के अंतरराष्ट्रीय वर्ष" के रुप में वर्ष 1981 को घोषित किया गया था. अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर विकलांगजनों के लिये पुनरुद्धार, रोकथाम, प्रचार और बराबरी के मौकों पर जोर देने के लिये योजना बनायी गयी थी.

“मैग्डेलेना एंडरसन” हाल ही में किस देश की पहली महिला प्रधान मंत्री बनी हैं?

  • ऑस्ट्रिया
  • स्वीडन
  • स्पेन
  • चीन
Show Answer
उत्तर: स्वीडन - सेंटर-लेफ्ट सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता मैग्डेलेना एंडरसन हाल ही में स्वीडन की पहली महिला प्रधान मंत्री बनी हैं. लेकिन विपक्ष द्वारा प्रस्तावित बजट के पक्ष में उनके बजट को खारिज कर दिए जाने के बाद, उन्होंने पद ग्रहण करने के कुछ घंटों के भीतर इस्तीफा दे दिया था. पर उन्होंने फिर से देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है.

Current Affairs in Hindi – 2 December 2021

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *