6-December-2021 Current Affairs in Hindi
- Gk Section
- 0
- Posted on
भारत और विदेश से सम्बंधित ‘6 दिसम्बर 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 6 December 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
6 दिसम्बर 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 6th December 2021 in Hindi
केंद्रीय आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने हाल ही में किस राज्य में 50 बेड वाले एकीकृत आयुष अस्पताल का उद्घाटन किया है?
- केरल
- गुजरात
- सिक्किम
- मणिपुर
सिंगापुर में स्थित किस बैंक की आर्थिक अनुसंधान टीम ने FY2023 के विकास अनुमान को संशोधित कर 7 प्रतिशत कर दिया है?
- देना बैंक
- यस बैंक
- स्विस बैंक
- डीबीएस बैंक
दसवीं वार्षिक विश्व सहकारी मॉनिटर रिपोर्ट 2021 में किसे विश्व की शीर्ष 300 सहकारी समितियों में पहला स्थान मिला है?
- विधुत मंत्रालय
- खेल मंत्रालय
- भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड
- योजना आयोग
निम्न में से किस कंपनी के संस्थापक प्रदीप शाह को नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी का अध्यक्ष नियुक्त किया है?
- गौतम अडाणी
- इंडएशिया फंड एडवाइजर्स
- शिक्षा विभाग
- यूनेस्को
श्री अनुराग सिंह ठाकुर और योगी आदित्यनाथ ने किस शहर में दूरदर्शन केंद्र के अर्थ स्टेशन का उद्घाटन किया है?
- लखनऊ
- कानपूर
- गोरखपुर
- हमीरपुर
निम्न में से किस आईआईटी संस्थान ने इनक्यूबेटेड स्टार्टअप GUVI का ब्रांड एंबेसडर स्मृति मंधाना को बनाया है?
- आईआईटी दिल्ली
- आईआईटी मुबई
- आईआईटी पुणे
- आईआईटी मद्रास
निजी क्षेत्र के ऋणदाता किस बैंक ने महिलाओं के लिए एक सुविधा संपन्न बचत बैंक प्रोडक्ट “मित्र प्लस” लॉन्च किया है?
- आईसीआईसीआई बैंक
- बैंक ऑफ़ बड़ोदा
- फेडरल बैंक
- केनरा बैंक
निम्न में से किस देश की इंडियाना यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने अध्ययन में पता लगाया है की ब्लड टेस्ट के जरिए मेंटल हैल्थ और डिप्रेशन का कारण और इलाज का पता लगाया जा सकता है?
- अमेरिका
- ऑस्ट्रेलिया
- अफ्रीका
- जापान
Current Affairs in Hindi – 5 December 2021