दिल्ली मुख्यमंत्री झुग्गी झोपड़ी आवास योजना – मिल सकता है पक्का मकान, जानें अधिक जानकारी
- श्वेता कुमारी
- 1
- Posted on
Delhi Mukhyamantri Jhuggi Jhopdi Awas Yojana – मुख्यमंत्री झुग्गी झोपड़ी आवास योजना उद्देश्य and Details
Delhi Mukhyamantri Jhuggi Jhopdi Awas Yojana: You will read here detailed information about the Delhi Mukhyamantri Jhuggi Jhopdi Awas Yojana in Hindi. The available government scheme about Delhi Mukhyamantri Jhuggi Jhopdi Awas in Hindi provides a useful summary and details.
प्रिय मित्रों, यहाँ हमने दिल्ली मुख्यमंत्री झुग्गी झोपड़ी आवास योजना (Delhi Mukhyamantri Jhuggi Jhopdi Awas Yojana) के बारे में बहुत महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान जानकारी प्रकाशित की है जिसमे आप दिल्ली मुख्यमंत्री झुग्गी झोपड़ी आवास योजना से संबधित सटीक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे जैसे, दिल्ली मुख्यमंत्री झुग्गी झोपड़ी आवास योजना क्या है, दिल्ली मुख्यमंत्री झुग्गी झोपड़ी आवास योजना के लाभ और दिल्ली मुख्यमंत्री झुग्गी झोपड़ी आवास योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी आदि. तो चलिए जानते दिल्ली मुख्यमंत्री झुग्गी झोपड़ी आवास योजना क्या है हिंदी में?
Delhi Mukhyamantri Jhuggi Jhopdi Awas Yojana – मुख्यमंत्री झुग्गी झोपड़ी आवास योजना in Hindi
दिल्ली मुख्यमंत्री झुग्गी झोपड़ी आवास योजना क्या है इसके लिए लाभ और इसके बारे में संछिप्त में जानकारी
दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड ने दिल्ली में जून 2019 में एक मांग सर्वेक्षण शुरू किया था. जिसके तहत अब तक दिल्ली 65749 झुग्गियों की लिस्ट तैयार की गयी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड को झुगी झोपड़ियों में रहने वाले लोगो के लिए मकान बनाने का निर्देश दिए है. दिल्ली के 156 झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले जेजे क्लस्टर निवासी जिनका नाम मुख्यमंत्री आवास योजना सूची में है उन्हें पक्के मकान बनाकर दिए जायेंगे. इस योजना की शुरुआत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने की थी. इस योजना के तहत केजरीवाल जी ने 65000 झुग्गी परिवारों को सर्टिफिकेट देकर कहा उन्हें जल्द ही सरकार की तरह से पक्के मकान बना कर दिए जायेगे.
Delhi Mukhyamantri Jhuggi Jhopdi Awas Yojana – मुख्यमंत्री झुग्गी झोपड़ी आवास योजना का उद्देश्य
इस योजना को लाने और लागू करने का उद्देश्य दिल्ली में आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगो को पक्के मकान बनाकर देना है. वे लोग जो की पक्के मकान नहीं बना पाते है. साथ ही यह योजना को लाने के उद्देश्य दिल्ली के हर नागरिक को अच्छा जीवन प्रदान करना है.
Delhi Mukhyamantri Jhuggi Jhopdi Awas Yojana – मुख्यमंत्री झुग्गी झोपड़ी आवास योजना के बारे में अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:
- इस योजना के तहत जिन लोगो को प्रमाण पत्र दिया गया है उनसे यह सुनिश्चित किया जायेगा की किसी भी सरकारी अधिकारी द्वारा उन लोगो कि झुग्गियों को तोड़ा या उन पर कब्ज़ा नहीं किया जायेगा.
- दिल्ली को जो भी लोग इस मुख्यमंत्री झुग्गी झोपड़ी आवास योजना में शामिल होंगे उन्हें पक्के मकान बनाकर दिए जायेंगे.
- जब तक लोगो को मकान नहीं मिलेंगे तब तक इन सभी लोगो की जुग्गी झोपड़ियो को तोडा नहीं जायेगा.
- इस योजना के तहत पक्का मकान प्राप्त करने वाले लोग दिल्ली के निवासी होने चाहिए.
- यह योजना का लक्ष्य सभी झोपड़ियों में रहले वाले परिवारों को पक्का मकान बना देना है.
- जो लाभार्थी अपना नाम दिल्ली मुख्यमंत्री झुग्गी झोपड़ी आवास योजना सूची में खोजना चाहते है वे योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
इसे भी पढ़ें: एमपी बेरोजगारी भत्ता योजना राज्य के बेरोजगारों मिल सकते है 1500 रुपए की आर्थिक सहायता, जानें पात्रता
nice information.