17 मई 2022 कर्रेंट अफेयर्स – 17 May 2022 Current Affairs In Hindi, Questions and Answers

17 May 2022 Current Affairs in Hindi – 17 मई 2022 जनरल नॉलेज के सबाल और जबाब (17 May 2022 gk questions and answers in Hindi) हिंदी मे प्रकाशित किए गए. सभी नवीनतम 17 मई 2022 करेंट की अफेयर्स प्रश्नोत्तरी (Latest Current Affairs of 17 may 2022 in Hindi) आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक हो सकती है.

Top Hindi current affairs questions of 17 May 2022 in Hindi

17 May 2022 Current Affairs in Hindi – Read 17 may 2022 latest gk in Hindi with questions and answers for upcoming competitive exams.

रानिल विक्रमसिंघे ने हाल ही में श्रीलंका के कौन से प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है?

  • 22वें
  • 24वें
  • 25वें
  • 26वें
Show Answer
Ans. 26वें - पूर्व पीएम महिंदा राजपक्षे के इस्तीफ़ा के बाद हाल ही में रानिल विक्रमसिंघे ने श्रीलंका के 26वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है. रानिल विक्रमसिंघे यूनाइटेड नेशनल पार्टी के प्रमुख हैं, यह पार्टी श्रीलंका में वर्तमान मुख्य विपक्षी दल है, रानिल विक्रमसिंघे पहले चार बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं.

निम्न में से किस राज्य सरकार ने हाल ही में “ई-अधिगम (e-Adhigam)” योजना शुरू की है?

  • केरल सरकार
  • गुजरात सरकार
  • महाराष्ट्र सरकार
  • हरियाणा सरकार
Show Answer
Ans. हरियाणा सरकार - हरियाणा सरकार ने हाल ही में लगभग 3 लाख छात्रों को उनकी ऑनलाइन शिक्षा में सहायता के लिए टैबलेट कंप्यूटर प्रदान करने वाली "ई-अधिगम (e-Adhigam)" योजना शुरू की है. सरकार ने पांच लाख छात्रों को गैजेट उपलब्ध कराने की योजना बनाई है.

माणिक साहा को हाल ही में किस देश का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है?

  • केरल
  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • त्रिपुरा
Show Answer
Ans. त्रिपुरा - भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष माणिक साहा को हाल ही में त्रिपुरा राज्य का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है. सीएम बिप्लब कुमार देब के इस्तीफे के बाद विधायक दल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है.

कोरियन बैंक केईबी हाना बैंक पर हाल ही में किसने 59 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है?

  • निति आयोग
  • केंद्र सरकार
  • वित मंत्रालय
  • भारतीय रिजर्व बैंक
Show Answer
Ans. भारतीय रिजर्व बैंक - भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में "जमा पर ब्याज दर" से संबंधित कुछ नियमों का पालन न करने पर कोरियन बैंक केईबी हाना बैंक पर 59 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. आरबीआई के निदेश, 2016'' पर आरबीआई द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन न करने के लिए कोरियाई बैंक को दंडित किया गया है.

निम्न में से किस राज्य के श्रीहरिकोटा में S2000 मानव-रेटेड रॉकेट बूस्टर का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है?

  • अरुणाचल प्रदेश
  • केरल
  • गुजरात
  • आंध्र प्रदेश
Show Answer
Ans. आंध्र प्रदेश - आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में हाल ही में S2000 मानव-रेटेड रॉकेट बूस्टर का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है. बेंगलुरु स्थित अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार, HS200 उपग्रह प्रक्षेपण यान GSLV Mk III के S200 रॉकेट बूस्टर का मानव-रेटेड संस्करण है, जिसे LVM3 भी कहा जाता है.

निम्न में से किस विभाग द्वारा केंद्रीकृत मार्ग के अधिकार के लिए “गतिशक्ति संचार” लांच किया गया है?

  • शिक्षा विभाग
  • जनजातीय विभाग
  • रेल विभाग
  • दूरसंचार विभाग
Show Answer
Ans. दूरसंचार विभाग - दूरसंचार विभाग द्वारा हाल ही में केंद्रीकृत मार्ग के अधिकार के लिए "गतिशक्ति संचार" लांच किया गया है. जो देश भर में रास्ते के अधिकार (आरओडब्ल्यू) के लिए आवेदन और अनुमोदन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करेगा.

17 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व दूरसंचार दिवस
  • विश्व विज्ञान दिवस
  • विश्व जनजातीय दिवस
  • विश्व शिक्षा दिवस
Show Answer
Ans. विश्व दूरसंचार दिवस - 17 मई को विश्वभर में "विश्व दूरसंचार दिवस" मनाया जाता है. अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ की स्थापना के उपलक्ष्य में 1969 से हर साल 17 मई को विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस मनाया जाता है.

निम्न में से किस क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स की हाल ही में कार दुर्घटना में मौत हो गई है?

  • पाकिस्तान क्रिकेट टीम
  • अफगानिस्तान क्रिकेट टीम
  • इंग्लैंड क्रिकेट टीम
  • ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
Show Answer
Ans. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम - ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स की हाल ही में कार दुर्घटना में मौत हो गई है. उन्होंने वर्ष 1998 से 2009 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट और 198 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है.

Current Affairs in Hindi – 16 May 2022

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *