3 सितंबर 2022 करंट अफेयर्स | 3 September 2022 Current Affairs in Hindi
- Gk Section
- 0
- Posted on
3 September 2022 Current Affairs Questions and Answers in Hindi
3 September 2022 Current Affairs in Hindi – 3 सितम्बर 2022 जनरल नॉलेज के सबाल और जबाब (3 September 2022 gk questions and answers in Hindi) हिंदी मे प्रकाशित किए गए. सभी नवीनतम 3 सितम्बर 2022 करेंट की अफेयर्स प्रश्नोत्तरी (Current Affairs Quiz of 3 September 2022 in Hindi) आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक हो सकती है.
Q 1. किस भारतीय क्रिकेटर को रिलायंस रिटेल के स्पोर्ट्स ब्रांड परफॉर्मैक्स एक्टिववियर ने अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है?
इशांत शर्मा
जसप्रीत बुमराह
मोहम्मद शमी
इरफ़ान पठान
Q 2. ‘द्विसंयोजक’ मॉडर्न स्पाइकवैक्स कोविड-19 वैक्सीन किस वैरिएंट से बचाव करने में कारगार है?
सार्स-कोव-2 वायरस और ओमीक्रॉन वैरिएंट
सार्स-सोव-2 वायरस और ओमीक्रॉन वैरिएंट
सार्स-कोव-3 वायरस और चिकन पॉक्स वैरिएंट
सार्स-लैब-2 वायरस और मलेरिया वैरिएंट
Q 3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में किए गए मशीनीकरण और औद्योगीकरण परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के लिए कितने करोड़ रुपए की लगत लगी है?
3800 करोड़ रुपये
3800 लाख रुपये
3800 हजार रुपये
380 करोड़ रुपये
Q 4. साइबर सुरक्षा अभ्यास “सिनर्जी” को सफलतापूर्वक डिज़ाइन और संचालित किया किस टीम ने हाल ही में किया है?
Intelligence Bureau
CBI
CERT-In
Income Tax Department
Q 5. नौसेना को हाल ही में अपना पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत किस मंत्री ने हाल ही समर्पित किया?
अमित शाह
नरेंद्र मोदी
राजनाथ सिंह
द्रौपदी मुर्मू
Q 6. नेवी के नए ध्वज में बदलाब में किस शासन राज्य का निशाँ हटाया गया है?
ब्रिटिश अंग्रेजों की निशानी हाथी का लाल निशान
ब्रिटिश अंग्रेजों की निशानी क्रॉस का लाल निशान
ब्रिटिश अंग्रेजों की निशानी तीर का लाल निशान
ब्रिटिश अंग्रेजों की निशानी शेर का लाल निशान
Q 7. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष कौन बने है?
अमित बघेल
कल्याण चौबे
सलीम तिवारी
अशोक राणा
Q 8. निम्नलिखित में से किसने आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग की महानिदेशक के रूप में पदभार संभाला है?
वसुधा गुप्ता
रानी विष्ट
रामा तिवारी
आकाश रावत