Current affairs in Hindi – 28 September 2022 questions and answers
- Gk Section
- Posted on
28 सितंबर 2022 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में
28 September 2022 Current Affairs in Hindi – भारत और विदेश से सम्बंधित “28 सितंबर 2022 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी. ‘28 September 2022 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
रेबीज की रोकथाम के बारे में जागरूकता बढाने के लिए ‘विश्व रेबीज दिवस’ हर वर्ष कब मनाया जाता है?
- 28 जनवरी
- 28 फरवरी
- 28 अगस्त
- 28 सितंबर
किस महान भारतीय अभिनेत्री को वर्ष 2020 के लिए दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा?
- वहीदा रहमान
- आशा पारेख
- रेखा
- जाया बच्चन
आईसीसी महिला वनडे खिलाड़ियों की रैंकिंग में किस भारतीय महिला क्रिकेटर ने पांचवें स्थान पर रैंक बनाई?
- तानिया भाटिया
- हरमनप्रीत कौर
- स्मृति मंधना
- मिताली राज
किस वेबसाइट पर सुप्रीम कोर्ट अपनी संविधान पीठ की कार्यवाही का सीधा प्रसारण शुरू करेगा?
- डॉट गव डॉट इन एससीइंडिया
- डॉट गव डॉट इन एकेसीभारत
- डॉट गव डॉट इन सीससीभारत
- डॉट गव डॉट इन पिससीइंडिया
किस रिटेल कंपनी ने हाल ही में सेंट्रो नाम से एक नए प्रकार के फैशन और लाइफस्टाइल स्टोर की शुरुआत की है?
- जिओमार्ट
- डीमार्ट
- रिलायंस रिटेल
- फ्लिप्कार्ट रीटेल
हाल ही में जयपुर के किस स्टेडियम में वाको इंडिया नेशनल किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता शुरु हुई?
- अलबर्ट हाल स्टेडियम
- के एल मानसरोवर स्टेडियम
- सवाई मान सिंह स्टेडियम
- राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम
हाल ही में सरकार ने कितने यू ट्यूब वीडियो पर ‘घृणा फैलाने तथा सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने’ के कारण प्रतिबंध लगाया है?
- 45
- 75
- 65
- 15
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन रूस में किस अमेरिकी अमेरिकी फरार नागरिकता दी?
- जूलियन असंज
- ग्लेंन ग्रीनवल्ड
- एडवर्ड स्नोडेन
- एंड्रू स्नोडेन