Current Affairs in Hindi – 31 December 2022 Questions and Answers

31 December 2022 Current Affairs in Hindi – भारत और विदेश से सम्बंधित ‘31 दिसम्बर 2022 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब‘ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘31 December 2022 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 31 December 2022 in Hindi (31 दिसम्बर 2022 पर प्रश्नोत्तरी)

निम्न में से किस इंश्योरेंस कंपनी ने रिस्पेक्ट सीनियर केयर राइडर’ के लॉन्च की घोषणा की है?

  • एसबीआई इंश्योरेंस
  • आईसीआईसीआई इंश्योरेंस
  • बीओबी इंश्योरेंस
  • बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस
Show Answer
Ans. बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस - बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने हाल ही में रिस्पेक्ट सीनियर केयर राइडर’ के लॉन्च की घोषणा की है. वृद्ध माता-पिता की देखभाल से जुड़ी सभी जिम्मेदारियों को पूरा करना मुश्किल हो सकता है; यह राइडर माता-पिता की जिम्मेदारी को सुचारू रूप से पूरा करने में मदद करता है.

निम्न में से किस मंत्रालय ने अगले 1000 से अधिक छोटे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए एक नई योजना विकसित की है?

  • जनजातीय मंत्रालय
  • खेल मंत्रालय
  • बाल विकास मंत्रालय
  • रेल मंत्रालय
Show Answer
Ans. रेल मंत्रालय - रेल मंत्रालय ने हाल ही में अगले 1000 से अधिक छोटे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए एक नई योजना "अमृत भारत स्टेशन योजना" विकसित की है. यह योजना रेल मंत्रालय के स्टेशन पुनर्विकास अभियान और अमृत भारत स्टेशन योजना का हिस्सा होगी.

हाल ही में किस लेफ्टिनेंट जनरल को भारतीय सेना का अगला इंजीनियर-इन-चीफ नियुक्त किया गया है?

  • संदीप सिंह
  • संजय माथुर
  • अजय वर्मा
  • अरविंद वालिया
Show Answer
Ans. अरविंद वालिया - हाल ही में किस लेफ्टिनेंट जनरल अरविंद वालिया को भारतीय सेना का अगला इंजीनियर-इन-चीफ नियुक्त किया गया है. वे लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह का स्थान लेंगे, जो 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

आरबीआई ने हाल ही में भास्कर बाबू रामचंद्रन को फिर से किस बैंक का प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया है?

  • बैंक ऑफ़ इंडिया
  • केनरा बैंक
  • यस बैंक
  • सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक
Show Answer
Ans. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक - आरबीआई ने हाल ही में भास्कर बाबू रामचंद्रन को फिर से सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक का प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया है. उन्हें बैंक में तीन वर्ष के लिए प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद पर पुन: नियुक्ति को मंजूरी दी है.

भारत के किस राज्य का निर्वाचन क्षेत्र “धर्मदम” देश का पहला पूर्ण पुस्तकालय निर्वाचन क्षेत्र बना है?

  • केरल
  • गुजरात
  • पंजाब
  • चेन्नई
Show Answer
Ans. केरल - भारत के केरल केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन का निर्वाचन क्षेत्र धर्मदम देश का पहला पूर्ण पुस्तकालय निर्वाचन क्षेत्र बना है. इस निर्वाचन क्षेत्र के कुल 138 वार्डों में से 63 वार्डों में कोई पुस्तकालय नहीं था. लेकिन एक जन संगठन, पीपुल्स मिशन फॉर सोशल डेवलपमेंट की मदद से, यह कार्य पूरा हो गया है.

हाल ही में किस देश की सरकार ने ई-स्पोर्ट्स को मल्टी स्पोर्ट्स इवेंट्स के हिस्से के रूप में मान्यता दी है?

  • जापान
  • चीन
  • अमेरिका
  • भारत
Show Answer
Ans. भारत - भारत की सरकार ने हाल ही में ई-स्पोर्ट्स को मल्टी स्पोर्ट्स इवेंट्स के हिस्से के रूप में मान्यता दी है. युवा मामले और खेल मंत्रालय के तहत खेल विभाग द्वारा ई-स्पोर्ट्स का संचालन किया जाएगा यह ई-स्पोर्ट्स या “इलेक्ट्रॉनिक स्पोर्ट्स”, ऑनलाइन गेमिंग को एक दर्शक खेल में बदल देता है.

निम्न में से किस आईआईटी संस्थान ने व्हार्टन-क्यूएस रीइमेजिन एजुकेशन अवार्ड्स 2022 जीता है?

  • आईआईटी दिल्ली
  • आईआईटी मुंबई
  • आईआईटी पुणे
  • आईआईटी मद्रास
Show Answer
Ans. आईआईटी मद्रास - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-मद्रास (आईआईटी-एम) ने हाल ही में व्हार्टन-क्यूएस रीइमेजिन एजुकेशन अवार्ड्स 2022 जीता है. डेटा साइंस और एप्लिकेशन में बीएस ने सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन कार्यक्रम श्रेणी में रजत जीता है.

भारत और किस देश के बीच हुआ अंतरिम मुक्त व्यापार समझौता हाल ही में लागू हो गया है?

  • जापान
  • अमेरिका
  • ऑस्ट्रेलिया
  • पाकिस्तान
Show Answer
Ans. ऑस्ट्रेलिया - भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ अंतरिम मुक्त व्यापार समझौता हाल ही में लागू हो गया है. अब भारत में छह हजार से ज्यादा उत्पादों के निर्यात पर ऑस्ट्रेलिया में कोई शुल्क नहीं लगेगा। इस समझौते पर दो अप्रैल, 2022 को हस्ताक्षर किए गए थे.
Read Also...  Current Affairs - 7 July 2018 - Questions and Answers in Hindi
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *