6 जनवरी 2023 कर्रेंट अफेयर्स (प्रश्न एवं उत्तर) – राष्ट्रिय, अंतराष्ट्रीय, समसामयिक घटनाएं हिंदी में

Current Affairs in Hindi – 6 January 2023 General Knowledge in Hindi

Current affairs gk in Hindi6 जनवरी 2023 कर्रेंट अफेयर्स हिंदी में प्रकशित किए गए है. कर्रेंट अफेयर्स 6 जनवरी 2023 के सवाल और जवाब हिंदी में पढ़े (6 January 2023 Current Affairs in Hindi) आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए. निचे 6 जनवरी 2023 महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर को डाउनलोड करें.

‘स्वास्थ्यकॉन 2023’ का आयेाजन कहाँ पर किया जाएगा?

  1. महाराष्ट्र
  2. अहमदाबाद
  3. गोवा
  4. असम
उत्तर देखें
अहमदाबाद - गुजरात में अहमदाबाद के सरदारधाम में छह से आठ जनवरी तक स्वास्थ्य डायबिटीज केयर और ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ डायबिटीज एंड रिसर्च द्वारा ‘स्वास्थ्यकॉन 2023’ का आयेाजन किया जाएगा।

नेशनल इलेक्ट्रिक बस प्रोग्राम के तहत सीईएसएल ने कितनी इलेक्ट्रिक बसों के दूसरे टेंडर की घोषणा की?

  1. 4635
  2. 4675
  3. 4665
  4. 4625
उत्तर देखें
4675 - नेशनल इलेक्ट्रिक बस प्रोग्राम के तहत एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड की स्वामित्व वाली सहायक कंपनी कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल) ने 4675 इलेक्ट्रिक बसों के दूसरे टेंडर की घोषणा की।

आगामी ओडिशा हॉकी पुरुष विश्व कप 2023 के लिये एफआईएच ने किसे अपना वैश्विक साझेदार बनाया है?

  1. बजाज
  2. जेएसडब्ल्यू
  3. बेर्गेर
  4. टाटा
उत्तर देखें
जेएसडब्ल्यू - भारतीय कंपनी समूह जेएसडब्ल्यू को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने आगामी ओडिशा हॉकी पुरुष विश्व कप 2023 भुवनेश्वर-राउरकेला के लिये अपना वैश्विक साझेदार बनाया है। जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के संस्थापक पार्थ जिंदल है.

6 जनवरी को निम्न में से कौनसा दिवस मनाया जाता है?

  1. वर्ल्ड डे ऑफ़ वर ओरफंस
  2. हिंदी दिवस
  3. वर्ल्ड डे फॉर चिल्ड्रेन्स
  4. वर्ल्ड डे फॉर वीमेन
उत्तर देखें
world day of war orphans - 6 जनवरी को संघर्ष के कारण अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों की दुर्दशा के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए विश्व युद्ध अनाथ दिवस (World Day of War Orphans) मनाया जाता है।

भारत में स्‍पेस टेक्‍नोलॉजी स्टार्टअप के विकास को बढ़ावा देने के इसरो और किस बहुराष्ट्रीय कम्पनी ने एक समझौता किया है?

  1. गूगल
  2. माइक्रोसॉफ्ट
  3. फेसबुक
  4. ट्विटर
उत्तर देखें
माइक्रोसॉफ्ट - भारत में स्‍पेस टेक्‍नोलॉजी स्टार्टअप के विकास को बढ़ावा देने के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और माइक्रोसॉफ्ट ने एक समझौता किया जिसके जरिए देश भर में टेक्‍नोलॉजी टूल्‍स और प्लेटफॉर्म के साथ स्‍पेस टेक स्टार्ट-अप को सशक्त बनाने के साथ ही उन्‍हें बाजार सपोर्ट और विस्‍तार करने के लिए मेन्‍टॉरशिप तथा एंटरप्राइज बनने में मदद किया जायेगा।

हाल ही में मध्यप्रदेश के गृह मंत्री ने चाइनीज मांझा बेचने पर रासुका के तहत कार्रवाई करने की मंजूरी दी. ये रासुका क्या है?

  1. रासुका एक तरह का कानून है
  2. रासुका एक आर्मी है
  3. रासुका एक स्लीपर सेल है
  4. इनमे से कोई नहीं
उत्तर देखें
रासुका एक तरह का कानून है - रासुका के तहत केंद्र या फिर राज्य सरकार किसी भी संदिग्ध आरोपी को कहीं भी और कभी भी गिरफ्तार करने की अनुमति देता है.

22वीं सीनियर पुरुष व महिला स्टेट नेटबॉल चैंपियनशिप कहाँ पर आयोजित होगी?

  1. मेरठ
  2. वाराणसी
  3. आगरा
  4. मथुरा
उत्तर देखें
वाराणसी - इस 22वीं सीनियर पुरुष व महिला स्टेट नेटबॉल चैंपियनशिप के लिए चयनित लखनऊ की पुरुष टीम का कप्तान अक्षय कुमार सिंह व महिला टीम का कप्तान अनामिका सिंह को बनाया गया है।

किस देश ने ‘अंतरराष्ट्रीय गैस शिखर सम्मेलन’ की मेजबानी करने की योजना बनाई है?

  1. चीन
  2. ऑस्ट्रेलिया
  3. जापान
  4. तुर्की
उत्तर देखें
तुर्की - गैस के बुनियादी ढांचे को खोलने के लिए तुर्की ने फरवरी में अंतरराष्ट्रीय गैस शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने की योजना बनाई है।

Gk Section

Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।

पढ़ना जारी रखें:-

5 जनवरी 2023 कर्रेंट अफेयर्स (प्रश्न एवं उत्तर) – राष्ट्रिय, अंतराष्ट्रीय, समसामयिक घटनाएं हिंदी में

7 जनवरी 2023 कर्रेंट अफेयर्स (प्रश्न एवं उत्तर) – राष्ट्रिय, अंतराष्ट्रीय, समसामयिक घटनाएं हिंदी में

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *