12 जनवरी 2023 कर्रेंट अफेयर्स (प्रश्न एवं उत्तर) – राष्ट्रिय, अंतराष्ट्रीय, समसामयिक घटनाएं हिंदी में

Current Affairs in Hindi – 12 January 2023 General Knowledge in Hindi

Current affairs gk in Hindi – 12 जनवरी 2023 कर्रेंट अफेयर्स हिंदी में प्रकशित किए गए है. कर्रेंट अफेयर्स 12 जनवरी 2023 के सवाल और जवाब हिंदी में पढ़े (12 January 2023 Current Affairs in Hindi) आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए. 12 जनवरी 2023 महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर को डाउनलोड करें.

12 जनवरी को भारत में स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?

  1. राष्ट्रीय एकता दिवस
  2. राष्ट्रीय युवा दिवस
  3. राष्ट्रीय टेक्नोलॉजी दिवस
  4. रिपब्लिक दिवस
उत्तर देखें
राष्ट्रीय युवा दिवस – वर्ष 1984 में इस दिवस को मनाने की घोषणा तत्कालीन सरकार द्वारा की की गई थी.

इंदौर में आयोजित मध्यप्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स के 7वें संस्करण की थीम क्या रखी गई है?

  1. मध्य प्रदेश – द फ्यूचर रेडी स्टेट
  2. मध्य प्रदेश – द बेस्ट स्टेट
  3. मध्य प्रदेश – द डिजिटल स्टेट
  4. मध्य प्रदेश – द नंबर वन स्टेट
उत्तर देखें
मध्य प्रदेश – द फ्यूचर रेडी स्टेट – मध्य प्रदेश के इंदौर में हाल ही में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit 2023) की शुरुआत हुई। प्रधानमंत्री ने कहा की भारत अब गांव-गांव तक ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क पहुंचा रहा है.

बॉम्बे हाईकोर्ट ने हाल ही में किस औषध उद्योग कंपनी के बेबी पाउडर को बेचने की अनुमति दे दी है?

  1. मैनकाइंड फार्मा
  2. जॉनसन एंड जॉनसन
  3. हेटेरो ड्रग्स
  4. सुन फार्मा
उत्तर देखें
जॉनसन एंड जॉनसन (J&J) – महाराष्ट्र सरकार द्वारा जॉनसन के बेबी पाउडर मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस को कैंसिल कर दिया था। बॉम्बे हाईकोर्ट ने हाल ही में जॉनसन एंड जॉनसन (J&J) को उसके मुलुंड प्लांट में बनने वाले बेबी पाउडर को बेचने की अनुमति दे दी है।

गृहमंत्री अमित शाह कहाँ पर ‘जय हिंद-लाइट एंड साउंड शो’ का उद्घाटन किया?

  1. राजघाट (नयी दिल्ली)
  2. लाल किले (नयी दिल्ली)
  3. क़ुतुब मीनार (नयी दिल्ली)
  4. इंडिया गेट (नयी दिल्ली)
उत्तर देखें
लाल किले (नयी दिल्ली) – नयी दिल्ली में स्थित लाल किले में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ‘जय हिंद-लाइट एंड साउंड शो’ का उद्घाटन किया।

‘नाटू-नाटू’ गाने को हाल ही में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड् 2023 दिया गया है ये गाना किस फिल्म का है?

  1. पुष्पा
  2. बाहुबली
  3. मगधिरा
  4. आरआरआर
उत्तर देखें
आरआरआर – ‘आरआरआर’ फिल्म के गाना नाटू-नाटू को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड् 2023 दिया गया है। ‘आरआरआर’ फिल्म के डायरेक्टर दक्षिण भारतीय फिल्मकार एस एस राजामौली है.

20 फरवरी को कौनसा देश ‘सोयूज एमएस-23’ अंतरिक्ष यान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) भेजेगा?

  1. चीन
  2. जापान
  3. अमेरिका
  4. रूस
उत्तर देखें
रूस – 20 फरवरी को मानव रहित तरीके से रूस सोयूज एमएस-23 (राहत एवं बचाव अंतरिक्ष यान) को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) भेजेगा।

किस रेलवे को ‘रेल मंत्री राजभाषा शील्‍ड’ का प्रथम पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई है?

  1. उत्तर-दक्षिणी रेलवे
  2. उत्तर-मध्‍य रेलवे
  3. दक्षिण-मध्‍य रेलवे
  4. उत्तर-पूर्वी रेलवे
उत्तर देखें
उत्तर-मध्‍य रेलवे – उत्तर-मध्‍य रेलवे को भारतीय रेल में राजभाषा हिंदी का सर्वाधिक एवं उत्‍कृष्‍ट कार्य करने के लिए रेल मंत्रालय ने प्रथम पुरस्‍कार के रूप में रेल मंत्री राजभाषा शील्‍ड प्रदान करने की घोषणा की गई है।

कितने करोड़ रुपए पॉइंट-ऑफ-सेल (पीओएस) और ई-कॉमर्स डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए योजना अंतर्गत खर्च किए जायेंगे?

  1. 2600 करोड़ रुपये
  2. 9600 करोड़ रुपये
  3. 6600 करोड़ रुपये
  4. 1600 करोड़ रुपये
उत्तर देखें
2600 करोड़ रुपये – अप्रैल 2022 से एक वर्ष की अवधि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रुपे डेबिट कार्ड और कम मूल्य वाले भीप-यूपीआई व्यक्ति द्वारा व्यापारी को किए जाने वाले डिजिटल तरीके से भुगतान को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दे दी है।
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *