17 जनवरी 2023 कर्रेंट अफेयर्स (प्रश्न एवं उत्तर) – राष्ट्रिय, अंतराष्ट्रीय, समसामयिक घटनाएं हिंदी में

Current Affairs in Hindi – 17 January 2023 General Knowledge in Hindi

Current affairs gk in Hindi – 17 जनवरी 2023 कर्रेंट अफेयर्स हिंदी में प्रकशित किए गए है. कर्रेंट अफेयर्स 17 जनवरी 2023 के सवाल और जवाब हिंदी में पढ़े (17 January 2023 Current Affairs in Hindi) आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए. 17 जनवरी 2023 महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर को डाउनलोड करें.

किस गाने को क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड दिया गया है?

  1. नाटू-नाटू
  2. तितली
  3. असरफी
  4. फुल
उत्तर देखें
नाटू-नाटू – फिल्म ‘आरआरआर’ जोकि दक्षिण भारतीय फिल्मकार एस एस राजामौली की है का एक गाना नाटू-नाटू को क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड दिया गया है।

राजस्थान राज्य सूचना आयोग में किसने सूचना आयुक्त पद के रूप में की ली?

  1. एम के लाठर
  2. एम एल लाठर
  3. एम बी लाठर
  4. एम सी लाठर
उत्तर देखें
एम एल लाठर – राज्य सूचना आयोग में एम एल लाठर को राजस्थान में मुख्य सूचना आयुक्त डी बी गुप्ता ने सूचना आयुक्त पद की शपथ दिलाई।

राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) के विशाखापत्तनम भट्टी-1 कितने टन का हॉट मेटल का रिकॉर्ड उत्पादन किया गया?

  1. 8100 टन
  2. 1100 टन
  3. 9100 टन
  4. 2100 टन
उत्तर देखें
8100 टन –(15 जनवरी) को राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) के विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र की धमन भट्टी-1 (गोदावरी) 8100 टन का हॉट मेटल का रिकॉर्ड उत्पादन किया गया।

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए किनको नया कोच नियुक्त किया गया?

  1. शुकरी कानराड, लुंगी नागीदी
  2. शुकरी कानराड, शम्सी
  3. डेविड मिलर, मार्को जनसेन
  4. शुकरी कानराड, रॉब वाल्टर
उत्तर देखें
शुकरी कानराड, रॉब वाल्टर – टेस्ट टीम के लिये शुकरी कानराड और सीमित ओवर क्रिकेट के लिये रॉब वाल्टर को दक्षिण अफ्रीका ने अपना नया मुख्य कोच नामित किया है।

किस राज्य के जायल नगर में नियमित अपर जिला एवं सेशन न्यायालय खोलने को मंजूरी दी?

  1. दिल्ली
  2. पंजाब
  3. केरल
  4. राजस्थान
उत्तर देखें
राजस्थान – प्रदेश के विभिन्न जिलों में राजस्थान सरकार द्वारा आम जनता को सुगम एवं त्वरित न्याय उपलब्ध कराने के दृष्टिगत न्यायालयों की स्थापना के तहत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नागौर जिले के जायल में नियमित अपर जिला एवं सेशन न्यायालय स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी किस राज्य में ‘गृह लक्ष्मी योजना’ के अंतर्गत दो हजार रुपये की बेसिक आय देने की घोषणा की?

  1. असम
  2. मिजोरम
  3. कर्नाटक
  4. उत्तराखंड
उत्तर देखें
कर्नाटक – कर्नाटक में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने राज्य में कांग्रेस की सरकार आने पर ‘गृह लक्ष्मी योजना’ के अंतर्गत 2000 रुपये की बिना शर्त सामान्य बेसिक आय देने की घोषणा की।

उदयपुर आल इंडिया मास्टर्स रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कौन करेंगे?

  1. अमित सिंह
  2. रिशव सिंह
  3. नीरज सिंह
  4. केशव सिंह
उत्तर देखें
नीरज सिंह – राजस्थान के उदयपुर में खेली जाने वाली आल इंडिया मास्टर्स रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र नीरज सिंह उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

भारत की जी-20 अध्‍यक्षता के तहत स्वास्थ्य कार्य समूह की पहली बैठक कहाँ पर आयोजित की जाएगी?

  1. जयपुर
  2. तिरुवनंतपुरम
  3. चंडीगड़
  4. भोपाल
उत्तर देखें
तिरुवनंतपुरम – 18 से 20 जनवरी तक केरल में भारत की जी-20 अध्‍यक्षता के तहत इस मंच के स्वास्थ्य कार्य समूह की पहली बैठक तिरुवनंतपुरम में आयोजित की जाएगी।
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *