31 जनवरी 2023 कर्रेंट अफेयर्स (प्रश्न एवं उत्तर) – राष्ट्रिय, अंतराष्ट्रीय, समसामयिक घटनाएं हिंदी में

Current Affairs in Hindi – 31 January 2023 General Knowledge in Hindi

Current affairs gk in Hindi – 31 जनवरी 2023 कर्रेंट अफेयर्स हिंदी में प्रकशित किए गए है. कर्रेंट अफेयर्स 31 जनवरी 2023 के सवाल और जवाब हिंदी में पढ़े (31 January 2023 Current Affairs in Hindi) आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए. 31 जनवरी 2023 महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर को डाउनलोड करें.

निम्न में से किस मिशन के तहत भारत के 11 करोड़ घरों को नल से जल मिल रहा है?

  • जिज्ञासा मिशन
  • अटल मिशन
  • विज्ञान मिशन
  • जल जीवन मिशन
  • उत्तर देखें
    जल जीवन मिशन - आज जल जीवन मिशन के तहत भारत के 11 करोड़ घरों को नल से जल मिल रहा है. भारत के 123 जिलों और 1.53 लाख से ज्यादा गांवों में ‘हर घर जल’ उपलब्ध है, जिसका अर्थ है कि ‘हर घर जल’ के माध्यम से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध है

    पेप्सिको फाउंडेशन और किसने हाल ही में भारत में “शी फीड्स द वर्ल्ड” कार्यक्रम शुरू किया है?

  • गूगल
  • माइक्रोसॉफ्ट
  • फेसबुक
  • केयर
  • उत्तर देखें
    केयर - पेप्सिको फाउंडेशन और केयर ने हाल ही में भारत में "शी फीड्स द वर्ल्ड" कार्यक्रम शुरू किया है. जिसके तहत कार्यक्रम कृषि क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त बनाया जायेगा. जो मुख्य रूप से छोटे पैमाने की महिला उत्पादकों पर केंद्रित होगा.

    तीसरा वार्षिक ऑरेंज फेस्टिवल 2023 हाल ही में किस शहर में आयोजित किया गया है?

  • पुणे
  • चेन्नई
  • मुंबई
  • कोहिमा
  • उत्तर देखें
    कोहिमा - नागालैंड के कोहिमा में तीसरा वार्षिक ऑरेंज फेस्टिवल 2023 हाल ही में आयोजित किया गया है. कोहिमा के रसोमा गांव राज्य की राजधानी से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और शुद्ध जैविक संतरे की खेती की जाती है.

    हिंडनबर्ग रिपोर्ट के मुताबिक, गौतम अडाणी फाेर्ब्स की लिस्ट में चौथे से खिसकर कौन से स्थान पर पहुच गया है?

  • 5वे
  • 7वे
  • 8वे
  • 9वे
  • उत्तर देखें
    7वे - भारत के सबसे अमीर कारोबारी गौतम अदाणी हिंडनबर्ग रिपोर्ट के मुताबिक, फाेर्ब्स की लिस्ट में चौथे से खिसकर 7वे स्थान पर पहुच गया है. फिलहाल उनकी संपत्ति 22.6 अरब डॉलर कम होकर 96.6 अरब डॉलर पर पहुंच गई है.

    निम्न में से किस शहर में एयरो इंडिया शो-2023 का आयोजन 13 से 17 फरवरी को आयोजित किया जायेगा?

  • पुणे
  • चेन्नई
  • मुंबई
  • बेंगलुरु
  • उत्तर देखें
    बेंगलुरु - कर्णाटक के बेंगलुरु शहर में एयरो इंडिया शो-2023 का आयोजन 13 से 17 फरवरी को आयोजित किया जायेगा. यह एयरो इंडिया का 14 वां शो है। उम्मीद है कि यह नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। इसमें बड़ी संख्या में मित्र देशों के प्रतिनिधि व सहभागी शामिल होंगे.

    हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने पहली इंट्रानेजल वैक्सीन इनकोवैक लॉन्च की है?

  • अजय सिंह
  • संजय माथुर
  • संदीप सिंह
  • जितेन्द्र सिंह
  • उत्तर देखें
    जितेन्द्र सिंह - केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया और विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने हाल ही में पहली इंट्रानेजल वैक्सीन इनकोवैक लॉन्च की है. जिसे स्वदेशी वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक ने बनाया है.नेजल वैक्सीन को भारत बायोटेक ने वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के साथ मिलकर बनाया गया है.

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने किस टीम को हराकर पहला अंडर-19 विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब जीता है?

  • इंग्लैंड क्रिकेट टीम
  • ऑस्ट्रिया क्रिकेट टीम
  • नेपाल क्रिकेट टीम
  • बांग्लादेश क्रिकेट टीम
  • उत्तर देखें
    इंग्लैंड क्रिकेट टीम - भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को हराकर पहला अंडर-19 विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. साउथ अफ्रीका के पोचेस्ट्रूम स्थित स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी और इंग्लैंड को 17.1 ओवर में 68 रन पर ऑल आउट कर दिया। 69 रन का टारगेट भारत ने 14 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया है.
    Previous Post Next Post

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *