शुभमन गिल पहुंचे अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर, देखें आईसीसी टी20आई रैंकिंग
- Gk Section
- Posted on
भारतीय टीम के पसंदीदा बल्लेबाज शुभमन गिल वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ फ्लोरिडा में खेले गए चौथे मैच में अर्धशतक लगाकर बल्लेबाजों की आईसीसी टी20 प्लेयर रैंकिंग में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ रैंक पर पहुंच गए हैं। शुभमन गिल टी20 पांच मैचों की सीरीज के चौथे मैच में कुल 77 रन बनाकर वह अब 43वें स्थान से सीधे 25वें पायदान पर पहुंच गए हैं। इससे पहले इंक सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 30 थी जो इन्होने इस वर्ष अहमदाबाद में न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ 126 रन की पारी के बाद हासिल की थी।
कलाई स्पिनर कुलदीप ने फ्लोरिडा के लॉडरहिल में चौथे मैच में 23 स्थान की छलांग के साथ 28वीं रैंक प्राप्त की हैं। ब्रेंडन किंग पांचवें स्थान का फायदा उठाकर वे 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। काइल मायर्स 45वें पायदान पर जबकि शिमरोन हेटमायर 85वें स्थान पर हैं। क्रिकेट गेंदबाजों में अकील हुसैन अब 11वें स्थान पर हैं। पूर्व कप्तान जेसन होल्डर को 85वें पायदान प्राप्त हुआ हैं। चार विकेट की बदौलत से रोमारियो शेफर्ड 63वें स्थान पहुँच गए हैं।