G20 Summit Gk Questions in Hindi: G20 सम्मलेन जीके सवाल और जवाब; उपयोगी जानकारी भी

भारत की राजधानी नई दिल्ली में होने वाली ग्रुप ऑफ़ 20 या G20 देशों की शीर्ष बैठक का आयोजन 09 से 10 सितंबर 2023 के बीच दिल्ली में आयोजित होने जा रही है.

G20 Gk Questions – हम बताना चाहते है की इस वर्ष 2023 में G20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता भारत में आयोजित किया जा रहा है. हम जानते है की कई लोगों के मन में G20 को लेकर कई सवाल उत्पन्न हो रहे है जैसे की G20 क्या है, और इसका गठन क्यों किया गया?, इसका क्या उद्देश्य है? चलिये हम आपके इन सभी सवालो के उत्तर देते है. जैसे की हम पहले बता चुके है की G20 क्या है? और इस बैठक में कितने देशो के अतिथि हिस्सा ले रहे है और कोन-कोन देश इसमें शामिल है.

Essay on G20 Summit

G20 क्‍या है?

ग्रुप ऑफ़ 20 या फिर G20 विश्व के 19 देशों और यूरोपियन यूनियन का एक बड़ा समूह है.

G20 का गठन कब हुआ था?

G20 की स्थापना साल 1999 में G7 देशों द्वारा किया गया था.

G20 का गठन किसलिए किया गया था?

इसका गठन विश्व की मजबूत अर्थव्‍यवस्‍था वाले बड़े देशों द्वारा आपसी सहयोग के लिए किया गया था.

G20 में कितने सदस्य देश शामिल और वे कोनसे है?

ग्रुप ऑफ 20 में 19 देश (अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं.

G20 2023 थीम क्या है?

भारत की G20 अध्यक्षता की थीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति के प्रमुख टेम्पलेट – “वसुधैव कुटुंबकम” या “वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर” के अनुरूप रखी गई है.

G20 भारत मंडपम के बारे में रोचक तथ्य एवं सवाल और जबाव

G20 की प्रतिनिधित्व क्षमता क्या है?

G20 सदस्य वैश्विक जीडीपी का करीबन 85 प्रतिशत, वैश्विक व्यापार का 75 प्रतिशत से ज्यादा और दुनिया की जनसंख्या का लगभग दो-तिहाई प्रतिनिधित्व करते हैं. इसके अलावा G20 विश्व के पेटेंट का 95 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करता है.

G20 का मुख्यालय कहां स्थित है?

G20 का कोई मुख्यालय तय नहीं है. इसके सम्मलेन का आयोजन हर वर्ष सदस्य देशों द्वारा किया जाता है. इसका अध्‍यक्ष बनने वाला कोई देश ही पूरे वर्ष होने वाली बैठकों का आयोजन करता है.

G20 का उद्देश्य क्या है?

इसका गठन वैश्विक अर्थव्यवस्था से संबंधित कई प्रमुख मुद्दों का हल निकालने एवं उनमे सुधार करने के लिए गठित किया गया है. जिसमें अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय स्थिरता, जलवायु परिवर्तन शमन और सतत विकास जैसे कई मुद्दे शामिल है. साथ ही यह समूह प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मामलों पर वैश्विक नेतृत्व को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

G20 किस तरह से काम करता है?

G20 प्रेसीडेंसी एक साल के लिए G20 एजेंडा का संचालन करती है और बड़े देशो के साथ शिखर सम्मेलन की मेजबानी करती है. G20 समूह में दो समानांतर ट्रैक शामिल हैं: फाइनेंस ट्रैक और शेरपा ट्रैक. वित्त मंत्री और केंद्रीय बैंक के गवर्नर वित्त ट्रैक का नेतृत्व करते हैं और शेरपा वित्त ट्रैक के बाद शेरपा ट्रैक का नेतृत्व करते हैं. शेरपा की ओर से G20 प्रक्रिया का समन्वय इस ग्रुप के सदस्य देशों के शेरपाओं द्वारा किया जाता है. शेरपा, नेपाली भाषा का शब्द है, शेरपा को गाइड कहा जाता है.

जी20 फिल्म फेस्टिवल 2023; इस वर्ष कब से हुई

G20 की विधायी शक्तियां क्या है?

इस समूह का गठन भी यूनाइटेड नेशन की तर्ज पर किया गया है, इसके पास किसी भी तरह की विधायी शक्ति नहीं है. इस समूह द्वारा लिए गए किसी भी तरह के फैसले को कोई भी देश कानूनी रूप से मानने के लिए बाध्य नहीं है. परन्तु यहां लिए गए काफी फैसले पर इस समूह के सदस्य अमल करते है.

G20 का अध्‍यक्ष कैसे तय होता है?

इस ग्रुप के अध्यक्ष की अध्यक्षता ट्रोइका द्वारा तय होती है और इस साल 2023 में भारत इसकी अध्यक्षता कर रहा है.

इस बार भारत ने कितने गैर G20 देशों को आमंत्रित किया है?

इस वर्ष भारत अपनी अध्यक्षता के अंतर्गत 9 गैर G20 देशों को आमंत्रित किया है जिनमें बांग्‍लादेश, मिस्‍त्र, यूएई, नीदरलैंड, मॉरीशस, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर और स्‍पेन देश शामिल है.

कौन करेगे वर्ष 2024 में G20 सम्मलेन की अध्यक्षता?

वर्ष 2024 का शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता ब्राजील में आयोजित किया जाएगी.

आदित्य-L1 मिशन जीके सवाल और जवाब

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *